घर बैठे AADHAR में Address Change करे और PVC Card मंगवाए 15 दिनों में

आधार कार्ड में Demographic Update online करने की सुविधा दी गई हैं इससे आप भी अपने आधार कार्ड में Online घर बैठे की Change करवा सकते हैं ।

Online update आप जब ही कर सकते हैं जब Aadhar के डेटाबेस में आपका मोबाइल नंबर Registered हो ।

Online Update में हम निम्न Update करवा सकते हैं

  • Name
  • Date of Birth
  • Gender
  • Address
  • Language

निम्न Data आप कुछ ही बार अपडेट करा सकते हैं ।

  • Name: आप केवल दो बार ही आप आधार में नाम Update कर सकते हैं ।
  • Gender: केवल एक ही बार आप Gender Update करा सकते हैं ।
  • Date of Birth : केवल एक ही बार आप DOB Update कर सकते है ( इसके और भी कुछ नियम हैं आप आधार Update Center से पता लगा सकते हैं ।)

Online Update में कौन कौन से Document लगते हैं

  • For Name : कोई भी Poof of Identity (POI) को Scan कर Attach करना होता हैं ।
  • For Date of Birth : Poof of Date of Birth को Scan कर Attach करना होता हैं ।
  • For Gender: Mobile पर OTP आता हैं और Mobile Camera से Face की Online ही Image Capture करना होती हैं ।
  • For Address : Poof of Address (POA) को Scan कर Attach करना होता हैं ।
  • For Language : इसके लिए कोई भी Document Attach करने की जरुरत नहीं होती हैं ।

आधार में Name को Update करने के लिए निम्न शर्त होती हैं

  • Name की Spelling बदल सकते हैं लेकिन उच्चारण वही होना चाहिए जैसे 
    • किसी के नाम में I लगा होता हैं उसके स्थान पर EE करना हो
    • या छोटी इ की मात्रा को बड़ी इ करना हो आदि ।
  • First Name Middle Name का क्रम आगे-पीछे कर सकते हैं ।
  • यदि संक्षिप्त नाम लिखा हैं और पूरा नाम लिखना हो तो लिख सकते हैं ।
  • विवाह के बाद Surname बदल सकते हैं ।

Aadhar में उपरोक्त Change Online कैसे करे ?

Step 1 : Aadhar में उपरोक्त Change Online करने हेतु निम्न लिंक पर क्लिक करे

https://ssup.uidai.gov.in/ssup/login.html

लिंक पर Click करने पर आपको इस प्रकार से Screen दिखाई देगी ।

Step 2 : Login Form पर जानकारी भरे

  1. यहाँ पर आधार नंबर Enter करे ।
  2. यहाँ पर Captcha Enter करे जो की Side में दिखाई दे रहे हैं ।
  3. उसके बाद Send OTP Button पर क्लिक करे ।
  4. अब आपके Mobile पर OTP आएगा उसे यहाँ पर Type करे ।
  5. और फिर Login Button पर क्लिक करे ।

Login पर क्लिक करने के बाद आपको इस तरह से Screen दिखाई देगी ।

Step 3 : अब आपको Update Demographics Data Button पर क्लिक करना होगा । उसके बाद आपको इस तरह से Screen दिखाई देगी ।

Step 4 : आपको निम्न सभी Option में से जिस-जिस  Option को Change करवाना हैं उन्हें Select करे और Proceed Button को Click करे,

Step 5 : उसके बाद आपको निम्न स्क्रीन पर लिखी सभी Terms को Read करे और Tick Box पर Click कर Proceed Button पर क्लिक करे ।

Step 6 : Proceed करने के बाद आपके सामने यह Screen ओपन होगी इस पर आप सम्बंधित जानकारी को भरे और एक बार अच्छे से Check भी कर ले ।

Step 7 : Form Fill करने के बाद आप जो भी बदलाव करे हैं उससे सम्बंधित Document की Copy यहाँ पर Scan कर Upload करे ।

Step 8 : इसके बाद आपको 50/- Net Banking से ट्रांसफर करना होंगे और वहा से एक Acknowledgement मिलेगी उसे Download कर रखे , कम से कम 7 Din में अपडेट हो जाता हैं ।


आप निम्न लिंक की सहायता से Update का Status देख सकते हैं 

  • https://ssup.uidai.gov.in/checkSSUPStatus/checkupdatestatus
  • यदि किसी से 7 दिन से ज्यादा समय लग रहा हैं तो आप Toll Free Number 1947 पर कॉल कर जानकारी ले सकते हैं ।
  • यदि आधार पर चेंज हो गए तो आप e-aadhar भी Download कर सकते हैं और किसी भी Printing Shop पर जा कर Print निकाल सकते हैं ।
  • यदि किसी कारण से यहाँ से Open नहीं हो रहा या कोई Error आ रही हो तो यदि आपके पास DigiLocker App हैं तो आप वहाँ पर भी देख सकते हैं यदि Change हो गया होगा तो वहा पर Update हो चूका होगा ।
  • DigiLocker के बारे में जाने के लिए यहाँ क्लिक करे । 

आधार PVC Card कैसे बनवाये ?

Step 1 : इस लिंक पर क्लिक करे https://residentpvc.uidai.gov.in/order-pvcreprint.php

Step 2 : अब Login Form पर Value Fill करे ।

  1. आधार नंबर Enter करे ।
  2. Send OTP Button पर क्लिक करे ।
  3. जब मोबाइल पर OTP आये तो यहाँ पर Enter करे ।
  4. Terms and Conditions पर Tick करे और Condition को Read करे or Login करे

Step 3 : Preview देखे और Payment करे

  • आपको इस तरह से आपका आधार कॉर्ड दिखाई देगा , एक बार चेक कर ले की सभी जानकारी सही हैं या नहीं ।
  • यदि सभी जानकारी सही हैं तो आप Make Payment Button पर Click करे

Step 4 : Payment

  • Make Payment के बाद आपको इस तरह से Option दिखाई देगा ।
  • यहाँ पर आपको Online 50/- जमा करना होंगे ।
  • जिसके लिए आपके Card / Net Banking / UPI से भुगतान कर सकते हैं ।

Step 5 : Receipt : Payment होने के बाद आप Receipt दिखाई देगी ।

Step 6 : और यदि आप Download करना चाहे तो Receipt Download भी कर सकते हैं ।

  • साथ ही में आपको एक मोबाइल पर मैसेज भी आ जाएगा ।

  • इसके बाद आप इस लिंक से PVC Card के Print और Dispatch से सम्बंधित  स्टेटस इस लिंक से देख सकते हैं
  • कम से कम 5 दिन का समय इसमें भी लगता हैं , Speed पोस्ट से आपके यहाँ पहुंचने का समय अलग से लगेगा ।
  • किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप 1800 2666 868 पर कॉल कर सकते हैं ।

आधार PVC Card का स्टेटस कैसे देखे ?


आशा हैं मुझे की आप Online आधार अपडेट और PVC कार्ड प्रिंट करने से सम्बंधित जानकारी समझ में आ गयी होगी

उसके अलावा भी आपकी कोई Query हो तो आप Comment कर सकते हैं हम कोशिश करेंगे की आपको उसका Replay करे ।

अपना समय देने के लिए धन्यवाद् ।

 

2 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *