Website Cost Calculator 2023 in India

website banane me kitne ka kharcha aata hain, Website making cost, cost of making a website in india, how much does it cost to make a website in india, website making cost in india, cost of website, how many cost website building, cost of website making in india, website design cost, website development cost, website making, website cost calculator,online calculator website,best calculator website,how to create a website cost calculator,website price calculation,calculate website price


Hello, अपने Business को बढ़ाने के लिए हमे अपने Business या Work को Online Present करना होता हैं यानि की हमे एक Website बना कर अपने Business / Work के बारे मे जानकारी देना होती हैं जिससे कोई भी Customer / व्यक्ति हमे सर्च कर हम तक पहुच सके ।

आज के दौर मे अधिकतर व्यक्ति सोशल मीडिया के माध्यम से भी अपने Business का Promotion करते हैं यह भी एक अच्छा Option हैं लेकिन यदि कोई व्यक्ति Google या अन्य किसी भी Browser के माध्यम से आपको सर्च करे तो उसे बहुत ज्यादा समय आप तक पहुचने मे लगेगा । इसलिए यदि आप अपने व्यापार की Website बना लेते हैं तो आपको भी केवल अपनी Website का नाम बताने से वह आपसे संबंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकता हैं । और आपको आसानी से कोई भी Search कर सकता हैं ।


Website बनाने का क्या फायदा होता हैं ? |

  • आप अपने Business से संबंधित जानकारी WORLD मे Share कर सकते हैं  ।
  • Business को Grow करने मे website आपकी बहुत ही मदद करती हैं ।
  • आप अपनी Online Presence बना सकते हैं ।
  • यदि आप e commerce Site बनाए तो आप अपने product sell भी कर सकते हैं।

क्या हम खुद अपनी Website बना सकते हैं ?

हा यदि आपको Computer के बारे मे जानकारी हैं तो आप खुद भी अपनी Website बना सकते हैं। जानकारी के आभाव मे आपको समय लग सकता हैं लेकिन आप यदि श्रम करेंगे तो आप website बना सकते हैं। आप Online Course कर भी Website बना सकते हैं ।  इन सभी कार्यों मे आपको समय लग सकता हैं ।


Website बनाने मे कितना खर्चा आता हैं ? | Website banane me kitna kharcha aata hain?

पहली बात तो यह की इसे Expense नहीं बोलना चाहिए यह एक तरह का Investment हैं । 

सभी को ऐसा लगता हैं की Website बनवाना बहुत ही महंगा सौदा हैं परंतु ऐसा नहीं हैं । आप जिस भी Designer / Developer से बात करेंगे वह आपको आपके कार्य के अनुसार खर्चा बात देंगे । अब हम समझते हैं की कम से कम कितना charges लगता हैं , मुख्य रूप से हमे किसी भी website बनवाने के लिए 3 तरह के charges देना होते हैं । यदि हम एक simple website बनवा रहे हैं तो और यदि हमारी website मे कोई अलग तरह के वर्क हैं तो हमे plugins या theme भी purchase करना होती हैं तो उनके charges अलग से देना होते है । नीचे एक Website Charge Calculator बनाया हैं जिसकी मदद से आप Website पर होने वाले Investment की न्यूनतम और अधिकतम राशि Calculate कर सकते हैं ।


Website Cost Calculator

चलिए अब हम Charges को Detail मे समझते हैं ।

1. Domain Charges

जब भी आप अपनी website को Open करते हैं तब आप अपने Browser मे एक Address Type करते हैं जिसे की Domain कहा जाता हैं जैसे की www.google. com यह Domain हैं यह Unique Address होता हैं । इसे आप पूरे World मे कही से भी Internet के माध्यम से open कर सकते हैं साथ ही मे यह Address , Computer , tablet , Mobile किसी भी Device से Open हो जाता हैं ।

जब भी domain purchase करते हैं तो हमे सबसे पहले देखना होता हैं की domain available हैं या नहीं,  यदि domain available हैं तब ही हम  उसे खरीद सकते हैं । domain की कीमत उसके extention के अनुसार होती हैं जैसे की .com, .in, .edu    आदि , domain कम से कम 500 से शुरू हो कर 1500 रुपये प्रतिवर्ष मे खरीद सकते हैं ।

  • ध्यान रहे की हमे प्रति वर्ष domain को expire होने से पहले Renew करना होता हैं । यदि हम domain renew नहीं कराते हैं तो हम Website को ओपन नहीं कर सकते हैं ।
  • Domain की पहले साल की कीमत कम होती हैं renew के समय हो सकता हैं charges ज्यादा हो जो की खरीदते समय ही हमे बता दिया जाता हैं ।

2. Hosting Charges

Domain के साथ ही हमे Web पर एक Space लेना होती हैं जहा पर हम अपनी website को pages को रखते हैं, इसे ही Hosting कहते हैं । हम जिस भी Company से hosting लेते हैं उसकी Speed ओर Space के अनुसार Charges होते हैं । जब यह Article लिखा हैं इस समय आपको एक सामान्य Space लेने के लिए कम से कम 3000 रुपये लगते हैं ।

  • यदि आपको space ज्यादा चाहिए तो आपको server यानि की hosting company के प्लान के अनुसार charges देना होंगे।
  • Hosting को भी आपको प्रतिवर्ष Renew करना होता है यदि आप एक से ज्यादा वर्ष के लिए एक साथ ही book करते हैं तो आपको discount मिल सकता हैं ।
  • Hosting का charge भी हमे प्रति वर्ष ही देना होता हैं ।

3. Web Site Desgining Charges

Website को बनाने के लिए Developer आपसे यह Fees Charge करता हैं , या तो Developer Coding कर आपकी Website बनाए या फिर वह WordPress आदि Tool का उपयोग कर Website बनाए दोनों ही Case मे समय और अनुभव की आवश्यकता होती हैं , इसी का Developer आपसे Charge करते हैं । आइए अब हम Website Development Charges को समझते हैं ।

3.1 Upto 5 Static Pages

Website बनाने के charges पूरी तरह से Quality और Quantity पर depend करता हैं , यदि आप पहले से बने Design पसंद करते हैं जो की एक fix Format मे होते हैं जिसमे की ज्यादा बदलाव नहीं होते उनको लेने पर developer का समय बचता हैं  इसलिए यह बहुत की कम राशि मे आपको मिल जाती हैं फिर भी कम से कम 3000 रुपये लग सकते हैं यदि 5 pages वाली वेबसाईट हो , या इसे हम एक Single pager वाली भी बनाते हैं तो भी सभी 5 pages एक के नीचे एक Display होने लगते हैं ।

3.2 Paid Theme (Theme Purchase Charges)

यदि आपको पहले से बनी Theme पसंद नहीं आती हैं तो आपको Paid Theme लेना होती हैं उसके लिए आपको जो भी Charges हो वह pay करना होता हैं , यह Charges केवल एक ही बार देना होता हैं । इसमे आपको बहुत से Option मिलते हैं Website बहुत ही अच्छी दिखाई देती हैं ।

3.3 Extra Static Pages

यदि आपको जो Common Pages होते हैं उनके अलावा भी कोई ऐसे pages बनवाना हैं जिन पर केवल एक बार जो लिख दिया वही दिखाई दे यानि की कही और से किसी प्रकार का Calculation कर डाटा नहीं लाना होता हैं इस तरह के Pages को Add करने पर प्रति Pages के अनुसार Charges देना होता हैं ।

3.4 Extra Dynamic Pages

Dynamic Pages को बनाने मे समय और अनुभव की आवश्यकता होती हैं इसलिए इस तरह के Pages मे Charges ज्यादा लगता हैं । निम्न तरह के Dynamic Pages की आवश्यकता आपको लग सकती है ।

  • जैसे की कोई form Fill करे ओर आपके Mail पर जानकारी आ जाए
  • आपको कोई Calculator बनाना हो
  • आपको Login का Feature दे कर कोई Specific डिटेल Show करवानी हो आदि ।

3.5 अन्य जानकारी

  • अब यदि आप पहले से बने Pages मे changes करवा रहे हैं तो आपको Designer के समय के अनुसार Charges देना होंगे ।
  • यह Charge केवल एक ही बार आपको देना होता हैं ।
  • यदि आप Website बनवाने के कुछ समय के बाद कोई Changes करवाते हैं तो आपको जितना समय लगेगा उसके अनुसार Charges देना होता हैं ।

4. Service Charges

Service charges इसलिए लिया जाता हैं क्युकी Developer यदि Domain किसी और Provider से ले रहा हैं , Hosting उसके कही और से ली हैं और यदि वह Website किसी और से बनवा कर आपको दे रहा हैं तो उसके यह सब कार्य करने मे समय लगता हैं, इसलिए आपसे वह आपसे Service Charge ले सकता हैं । हा इसके एक फायदा यह होता हैं की वह सर्च करके अलग अलग प्लान Compare कर Server के charges मे कमी ला देता हैं जिसका सीधा फायदा आपको मिलता हैं और Developer को दी गई राशि वसूल हो जाती हैं।

इसके अलावा यदि किसी कारण से webiste मे कोई भी इशू आ जाता हैं तो जब भी आप Developer को बताएंगे उसका जो भी Call Charges होगा आपको वह दे कर आप कार्य करवा सकते हैं ।

Total Investment

Total Expenses और Investment को आपको पहले साल ज्यादा लगता हैं और अगले साल से आपको केवल Domain और Hosting का ही Charge देना होता हैं आइए समझते हैं First Year Charges और Renewal Charges

First Year Charges 

पहली बार Domain, Hosting , Service और Website बनवाने के charges लगते हैं, क्युकी Domain और Hosting हमे Rent पर ही मिलती हैं , website बनाने का charge लगता हैं जो की एक बार ही देना होता हैं । यह सभी राशि Advance मे ही देना होती हैं ।

Renewal Charges (Next Year Charges)

दूसरे साल से आपको केवल Domain, Hosting और Service Charges ही लगते हैं , Website एक बार बन जाने के बाद Developer आपसे next Year का कोई भी Charges नहीं लेते हैं, लेकिन आपके Behalf पर उनको Domain payment, Hosting Renewal आदि के लिए अपना समय देना होता हैं इसलिए वह आपसे Service Charges ले सकते हैं ।


Summary

जैसा की आपने अभी Website Cost Calculator के बारे मे Read किया यह सभी Charges एक Average Rate से Internet पर Search कर लिखे हैं, यदि आप Quality work  करवाते हैं तो Charges और भी ज्यादा आ सकते हैं, वही यदि आप किसी नए Developer से Website बनवाते हैं तो हो सकता हैं कम charges मे भी काम हो जाए, यदि आप Website अनुभवी Developer से बनवाएंगे तो हो सकता हैं Cost ज्यादा आए लेकिन एक Professional Website बन सकती हैं ।


Ranking

यदि आप अपनी Website की Google Browser मे Ranking यानि की Google पर Search करने पर आपके Website Google Pages की लिस्ट मे दिखाई देने लगे , ऐसा करना चाहते हैं तो आपको Google Search Console के बारे मे समझना होगा।

Google Search Console के बारे मे जानने के लिए Click करे । 


हमारे अन्य आर्टिकल

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *