Electric Bill Ko Kam Kaise Kare (बिजली की बचत कैसे करे)

आजकल हर घर में बिजली का बिल दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहा हैं, हम बिजली की बचत की लाख कोशिश करते हैं परन्तु फिर भी बिल किसी न किसी महीने में ज्यादा आ ही जाता हैं, आइये हम समझते हैं की बिजली के बिल का ज्यादा आने का क्या कारण हैं? और हम उसे कैसे कम कर सकते हैं ।

बिजली के बिल का ज्यादा आने के क्या कारण हैं ? Electric bill ke jyada ane ke karan?

  • गलत रीडिंग लेने के कारण – कभी-कभी रीडिंग लेने वाले से गलती हो जाती हैं और गलत रीडिंग ले ली जाती हैं इसके कारण बिल ज्यादा आता हैं , इसलिए हर माह जब भी बिल आपके पास आये सबसे पहले आप करंट यूनिट को चेक करे यदि जो रीडिंग बिल में हैं उससे 2 या 4 यूनिट ही ज्यादा मीटर में होना चाहिए यदि कोई अंतर दिखे तो आप मीटर का विडिओ बनाकर विद्युत मंडल से संपर्क करे  ।
  • आंकलित बिल आने के बाद अधिकतर अगले माह का बिल ज्यादा का आता हैं – जब भी आपके पास बिल आये आप उसे चेक करे यदि वह बिल आंकलित खपत के हिसाब से बनाया गया हैं तो तुरंत अपने मीटर की रीडिंग का विडिओ बनाये और विद्युत मंडल में जा कर वास्तविक यूनिट का बिल बनवा लेवे , यदि आपने ध्यान नहीं दिया तो अगले बिल में यूनिट जुड़ कर आएगी और आपको ज्यादा का बिल भरना होगा और फिर बिल को कम करने में बहुत समस्या आती हैं , इसलिए समस्या से बचने के लिए आंकलित बिल को वास्तविक यूनिट वाला बिल बनवाकर उसका भुगतान करे ।
  • वास्तव में ज्यादा उपयोग करने पर – जरुरी नहीं की हर बार बिल विद्युत मंडल की गलती के कारण ही ज्यादा आता हो, कभी-कभी हम भी ज्यादा उपयोग कर लेते हैं उससे भी बिल ज्यादा आ जाता हैं, कभी-कभी कही राज्यों में  100 या 150 यूनिट से कम खपत पर सब्सिडी देते हैं यदि हम उससे एक यूनिट भी ज्यादा खपत कर लेते हैं तो एकदम से बिल की राशि ज्यादा आ जाती हैं क्युकी हमें इस बार सब्सिडी नहीं मिली होती  हैं ।

 

बिजली के बिल को कम करने के उपाय (Bijli ke bill ko kam karne ke upay)

उपरोक्त सभी पॉइंट में हमने समझा की बिल ज्यादा क्यों आता है अब हम समझते है की हम पहले से क्या ऐसे कार्य करे जिससे बिल ज्यादा न आये ।

  • हर महीने रीडिंग ले – हर महीने की एक से पांच तारीख के बिच में मीटर की रीडिंग लेवे और उसका विडिओ बना ले ताकि यदि रीडिंग में कुछ गड़बड़ हो तो आप उसे चेक कर सके .
  • ऑनलाइन रीडिंग को अपडेट करे – हाल ही में विधुत मंडल द्वारा एक एप्प (Urjas) बनाई हैं जिससे आप अपने मीटर की रीडिंग का फोटो ले कर मोबाइल एप्प के माध्यम से पोर्टल पर अपलोड कर सकते हैं , यदि विधुत मंडल से उनका कोई एम्प्लोयी आकर रीडिंग ले कर गया हैं तो वह आपके द्वारा अपलोड की गई यूनिट को मान्य नहीं करते , उनकी यूनिट के हिसाब से ही बिल बनाते हैं . अभी यह एप्प मध्यप्रदेश में ही लांच की हैं .
  • उपयोग पर नियंत्रण रखे – घर के एक – दो दिन के बिजली की खपत पर नजर रखे उससे आपको यह पता लग सकेगा की आप एक दिन में कितने यूनिट की खपत करते हैं, उसके अनुसार आप मंथली कैलकुलेट कर सकते हैं यदि आपको ऐसा लगता हैं की यूनिट ज्यादा आ रही हैं तो जितनी यूनिट कम करना चाहते हैं उतने को 30 से भाग दे कर आपको यह पता चल जायेगा की एक दिन में कितनी यूनिट की बचत करना हैं बस दिन भर के उपयोग में ज्यादा उपयोग हैं उसे कम कर सकते हैं ।
  • स्मार्ट डिवाइस का उपयोग से – स्मार्ट डिवाइस के उपयोग से भी हम बिजली की बिल को कम कर सकते हैं. आगे हम आपको स्मार्ट डिवाइस के बारे में समझायेंगे .

 

स्मार्ट डिवाइस के उपयोग से बचत (Smart Device ka upyog se bachat)

मार्केट में बहुत से स्मार्ट डिवाइस आ रहे है जिनके उपयोग से हम बिजली और समय दोनों की बचत कर सकते हैं

  • डार्क सेंसर – डार्क सेंसर के उपयोग से आप घर के बहार की लाइट को कनेक्ट कर सकते हैं जिससे सूर्य का लाइट आते ही घर के बाहर की लाइट अपने आप ही बंद हो जायेगे जिससे कुछ मात्रा में बिजली बचत होगी और यदि आपने बाहर (LED) बल्ब लगा रखे हैं तो उनकी लाइफ भी बढ़ेगी ।
  • PIR सेंसर – इस सेंसर से आप स्टोर रूम और ऐसी जगह की लाइटिंग को कण्ट्रोल कर सकते हैं जो दिन में भी हमसे चालू रह जाती हैं , इस सेंसर के बाद लाइट तब ही चालू होगी तब वहां पर कोई मूविंग एक्टिविटी होगी अन्यथा लाइट बंद हो जाएगी ।
  • आटोमेटिक मोटर कट ऑफ – मार्किट में एक डिवाइस आता हैं जिसे पानी की टंकी के साथ जोड़ दिया जाता हैं जैसे ही पानी की टंकी फुल होगी अपने आप मोटर बंद हो जाएगी इससे भी बिजली व् पानी की बचत होती हैं .
  • टाइमर डिवाइस – हम किसी टाइमर डिवाइस का उपयोग करके भी कोई कोई लाइट को टाइम के हिसाब से On/Off करवा सकते हैं जिससे भी हम बिजली की बचत कर सकते हैं।
  • सोलर पैनल – आप सोलर पैनल लगवा कर भी बिजली बचत कर सकते हैं .

उपरोक्त सभी पॉइंट में हमने समझा की हम बहुत से ऑप्शन से बिजली की खपत को कम कर सकते हैं, बिजली की बचत ही बिजली का उपयोग हैं । यदि आप स्मार्ट होम के बारे में ज्यादा जानकारी चाहते हैं तो यह क्लिक करे । या https://selfimagination.in/home-automation-smart-home-device/ इस आर्टिकल को पढ़े।

शिकायत कैसे और कहाँ करे ?

  • Dial 1912 – आप इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके शिकायत दर्ज करा सकते हैं ।
  • बिल पर भी शिकायत के लिए लोकल नंबर होते हैं – बिल में भी शिकायत के लिए नंबर लिखे होते हैं आप उन पर भी संपर्क कर सकते हैं ।
  • ऑफिस में बिल ले जा कर – आप विधुत मंडल के ऑफिस में बिल के साथ मीटर का विडिओ बना कर ले जाये और बिल में संसोधन करवा सकते हैं यदि इस प्रकार की कोई त्रुटि हो तो ।
  • E-Mail के माध्यम से – आप अपनी शिकायत urjas.help@gmail.com पर भी कर सकते हैं ।
  • वेबसाइट के माध्यम से – आप Urjas वेबसाइट के माध्यम से भी शिकायत कर सकते हैं इसमें हमारे द्वारा मध्यप्रदेश की वेबसाइट की लिंक दी हैं  

क्या ना करे ?

बिजली की चोरी न करे , बिजली के बचत के हमारे पास बहुत से विकल्प हैं आप उनसे अपने उपयोग को कम करे पर भूल कर भी किसी भी प्रकार की चोरी जैसे मीटर को डायरेक्ट करके , या अलग से ही डायरेक्ट लाइन के कर या आपकी कोई और सुझाव दे चोरी करने के तो कृपया करके ऐसे कोई विकल का सहारा न ले ।

संक्षिप में

हमने इस पुरे लेख में यह समझा की कैसे हम बिजली की बचत स्मार्ट तरीके, व् जागरूक होकर कर सकते हैं, यदि स्मार्ट डिवाइस से सम्बन्धी कोई भी सवाल हो तो आप हमसे selflearntech@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं , यह लेख कैसा लगा अपने सुझाव आप जरूर भेजे।

धन्यवाद्

 

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *