Home Automation (Smart Home Device)

होम ऑटोमेशन (Home Automation)

जैसा की सुनते ही हमें समझ आता हैं की हम अपने घर में होने वाले काम को मैन्युअल करने के बजाये उन्हें ऑटो मोड(Automatic On/Off)  में ले जा रहे हैं , सभी के मन में ऐसा लगता हैं की यह सब महंगे उपकरण होते हैं, किन्तु ऐसा नहीं हैं,

में आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा की कैसे हम अपने घर में जो जरुरी कार्य हैं जिन्हे हम Atomize कर सकते हैं। 

सबसे पहले हम यह समझते है की हमें कौन कौन सी जगह पर आटोमेटिक सिस्टम (Automatic On/Off) की जरुरत होती हैं ।


लाइट जो शाम को अपने आप चालू और सुबह बंद हो 

हमारे घर के बाहर की लाइट जो हमें शाम को चालू करना होती हैं, और आये दिन हम शाम के समय उसे चालू करना भूल जाते हैं , यदि बहार आने जाने का काम होता हैं तो याद आता हैं हम फिर झट से चालू करते हैं। 

यदि चालू कर देते हैं तो सुबह की लाइट में हमें वो दिखाई नहीं देती और हम बंद करना भी भूल जाते हैं , यह समस्या अधिकतर घर में होती हैं । 

इस समस्या का समाधान के लिए आप एक कोई भी LDR Circuit से कर सकते हैं, जैसे ही सुन लाइट आएगी Automatic On और लाइट कम होने पर Off हो जाएगा ।

आप इसे आसानी से घर के बहार इनस्टॉल कर के अपने घर के सामने का अँधेरा से मुक्ति और बिजली की बचत दोनों एक साथ कर सकते हैं ।

 


स्टोर रूम की लाइट (व्यक्ति के जाने पर चालू और थोड़ी देर से बंद) 

यदि अपने स्टोर रूम में अँधेरा रहता हैं और आपको खाना बनाते समय यदि बार बार स्टोर रूम में जाना हो तो लाइट के स्विच को गीले हाथो से बंद चालू करने में रिस्क होती हैं, उस समय हमारे पास दो ऑप्शन होते हैं या तो हम स्विच चालू ही कर देते हैं, या फिर अँधेरे में ही काम कर लेते हैं । 

इस समस्या के समाधान के लिए हम PIR Sensor सर्किट लगा सकते हैं, जो व्यक्ति के आने से Automatic On और जाने से Off  होगा । 

आप करंट लगने की रिस्क को समाप्त कर सके और बिजली की बचत भी कर सके। 


पानी की टंकी भराने पर अपने आप भी मोटर का बंद होना 

जी है दोस्तों एक और समस्या जो हम सभी को रहती हैं की टंकी में पानी ख़त्म होने का तो हमें पता चल जाता हैं परन्तु मोटर चालू करके के बाद भरने तक का इंतजार बहुत ही महंगा पड़ता हैं ।

वैसे देखा जाये तो यदि आपके यहाँ पर गीजर लगा हैं तो पानी की टंकी को ख़त्म होने से पहले ही पुनः भरना ठीक होता हैं जिससे एयर नहीं आती हैं । 

इस System से पानी की बचत, बिजली की बचतपानी ख़त्म होने की असुविधा न होना आदि फायदे होते हैं ।


घर के बाहर की रात व् दिन के समय में सिक्योरिटी 

बेसिक कार्य कम्पलीट होने के बाद यदि आप सिक्योरिटी पर भी इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो मेरे पास एक ऐसा सिस्टम हैं जिसे आप घर के बाहरी हिस्से में लगा सकते हैं ।

यहाँ पर समस्या यह रहती है की यदि आपके घर के बाहर कार पार्किंग या गार्डन की जगह खुली है तो किसी भी व्यक्ति का बॉउंड्री पर करके अंदर आना बहुत आसान होता हैं और वो आसानी से छुप भी सकता हैं।

इस समस्या के समाधान के लिए यह सिस्टम बहुत उपयोगी हैं इस सिस्टम को लगा कर आप चेन की नींद सो सकते हैं, यदि इस सिस्टम को चालू करके के बाद इसके सामने कोई भी हरकत हुई तो एक साइरन की आवाज आएगी और आप को पता चल जाएगा यदि आप इसमें एक लाइट का भी कनेक्शन कर देते हैं तो बेल के  साथ लाइट भी चालू हो जाएगी ।

 


बिजली के बिल को कम कैसे करे ?

 

आशा हैं की आप Automatic On/Off को अच्छे से समझ गए होंगे । आर्टिकल कैसा लगा हमें जरूर बताये ।

धन्यवाद् 

 

8 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *