Web Remote

यह Web Remote एक एंड्राइड एप्प हैं , जो की एक WiFi डिवाइस से कनेक्ट हो कर ग्लोबली Switching का कार्य करती हैं ,

सरल भाषा में समझने के लिए, हमारे द्वारा एक डिवाइस बनाई हैं जो आपके घर में इलेक्ट्रिक बोर्ड के पीछे के साइड फिट हो जाती हैं , और उसे हम WiFi से कनेक्ट कर देते हैं , WiFi से कनेक्ट होने के कारण आप अपने मोबाइल में नेट चालू करके Web Remote App से उसे कही से भी Operate कर सकते हैं , इसमें किसी भी प्रकार की दुरी की लॉकिंग नहीं हैं

Download Kaise Kare?

यह एप्प आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगी, उसके बाद आपको उसमे अपनी ID बनाना होगी , वही Same ID आपको डिवाइस में भी अपडेट करना होगी , ID Match होते ही डिवाइस का स्टेटस आपको मोबाइल स्क्रीन पर Show होने लगेगा ।

Timer Option

इसमें साथ में टाइमर का ऑप्शन हैं जिससे आप दिए गए समय पर अपने घर के इलेक्ट्रिक उपकरण अपने आप चालू और बंद कर सकते हैं , और आपको स्टेटस भी पता लगता रहेगा की करंट स्टेटस क्या हैं ?

Remotely On/Off

यह होम सिक्योरिटी के लिए भी बहुत काम का डिवाइस हैं , यदि आपके घर में कोई नहीं हैं तो आप Night में भी घर के उपकरण को Remotely On/Off कर सकते हैं , यदि कोई गलत इरादे से घर के आस पास घूम रहा होगा तो उसे लगेगा की घर में कोई हैं, और वह वह से चला जाएगा ।

At a Time Four Appliances Connection 

इस डिवाइस में आप ज्यादा से ज्यादा कोई भी 4 उपकरण को कनेक्ट कर सकते हैं, और उन्हें मैन्युअल और आपके मोबाइल से ऑपरेट कर सकते हैं ।

Permission Module

यदि आप एक से ज्यादा मोबाइल से भी इसे ऑपरेट करना चाहे तो ID को Permission देना चाहे तो दे सकते हैं , एक मोबाइल एप्लीकेशन मल्टीप्ल डिवाइस से भी कनेक्ट हो सकती हैं।

 

एप्प को डाउनलोड करने के लिए यह क्लिक करे

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *