नगर पालिका निगम के बिलो का Online भुगतान
|जी आपने बिलकुल सही सुना, अब आप नगर पालिका के बिल जैसे की जल कर और संपत्ति कर Online जमा कर सकते हैं बहुत ही आसानी से आप घर बैठे नगर निगम की मोबाइल एप्प द्वारा जल कर और संपत्ति कर का भुगतान आसानी से कर सकते है ।
इस आर्टिकल में जानकारी मध्य प्रदेश की इ नगर पालिका एप्प को देखकर लिखी हैं अन्य राज्यों की भी एप्प हो सकती हैं हम जल्द ही उनसे सम्बंधित डाटा भी इस आर्टिकल में ऐड करेंगे आइये कर जमा करने की प्रोसेस को समझते हैं ।
MP eNagar Palika Citizen App के फायदे
- इस एप्प के माध्यम से आप घर बैठे ही करो का भुगतान कर सकते हैं ।
- इसके लिए कोई office Time नहीं होता होता हैं आप दिन या रात में जब भी 5 Minute के लिए Free रहे तब भुगतान कर सकते हैं ।
- यही पर आपको अपने Due Balance की जानकारी मिल जाती हैं ।
- इससे समय और श्रम दोनों की बचत होती हैं
- आपको Nagar Palika Office जाने की भी जरुरत नहीं हैं ।
Download App
सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाये और MP eNagarPalika Citizen App डाउनलोड करे
यदि आप चाहे तो इस लिंक से भी एप्प Download कर सकते है ।
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.mpenagarpalika.citizenapp
Registered Your Self : App में खुद को Registration करे
- यहाँ पर एक बार Registration करने से आप एक से अधिक Property और Water Tax के खाते अपने इस Account में ऐड कर सकते हैं ।
- यहाँ पर New User Registration लिंक पर Click करे और अपने से सम्बंधित जानकारी को Enter कर Submit कर दे ।
- Registration करने के बाद इस तरह से स्क्रीन आ जाएगी
यहाँ पर आपको कुल 4 option दिखाई देंगे
- Service : इसमें जितनी भी Service नगर पालिका द्वारा दी जा रही हैं सभी के ऑप्शन दिए गए हैं । इस ऑप्शन से उनके पास Request भेज सकते हैं ।
- Payment : यहाँ से आप Property Tax, Water Bill, Trade License, और अन्य Service के लिए भुगतान कर सकते हैं ।
- Complaints : इस ऑप्शन से आप Complaint लिखा सकते हैं और जो पहले से Complaint Enter की हैं उनको देख सकते हैं ।
- Status : यहाँ से आपने जो पहले Option से Request की हैं उनके स्टेटस के बारे में जान सकते हैं।
Link Your Water Account अपने जलकर के खाते को जोड़े
अब अपने जलकर के खाते को ऐड करने के आप निम्न प्रोसेस करे
- Open Payment Option : पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- Open Water Connection And Bill : इस वाले ऑप्शन को Open करे
- Click On + Button : यहाँ पर निचे सीधे हाथ की तरफ एक Plus का Sign हैं उस पर क्लिक करे
- Search By Connection No : अब एक स्क्रीन Open होगी उस पर आप अपने नाम से, Connection नंबर से, एड्रेस से अपने Water Account को Search कर सकते हैं यह पर जो लिस्ट आएगी उससे पर क्लिक करने से account Add हो जाएगा ।
Payment Of Water Tax : जलकर का भुगतान करे
- अभी जो आपने Account Add किया वो सामने ही List में आपको दिखाई देने लगेगा
- यदि आपके एक से अधिक Account हैं तो सभी इस List में दिखाई देंगे
- यहाँ से जिस भी Account में आपको Payment करना हैं उस पर एक Get Bills Button हैं उस पर Click करे
- आप आपके सामने एक Screen Open होगी उसमे आप जितनी भी राशि का भुगतान करना चाहते हैं Amount Type करे
- उसके बाद निचे एक Pay Now Button हैं उस पर क्लिक करे
- अब आपको Axis Bank के Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा
- यहाँ से आप Netmaking , Credit Card , Debit Card , UPI आदि में से कोई एक Option Select कर भुगतान कर सकते हैं ।
Link Your Property Account अपने संपत्ति को खाते से जोड़े
अब अपने संपत्ति कर खाते को ऐड करने के आप निम्न प्रोसेस करे
- Open Payment Option : पेमेंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करे
- Open Property Tax : इस वाले ऑप्शन को Open करे
- Click On + Button : यहाँ पर निचे सीधे हाथ की तरफ एक Plus का Sign हैं उस पर क्लिक करे
- Search By Connection No : अब एक स्क्रीन Open होगी उस पर आप अपने नाम से, Connection नंबर से, एड्रेस से अपने Water Account को Search कर सकते हैं यह पर जो लिस्ट आएगी उससे पर क्लिक करने से account Add हो जाएगा ।
Payment Of Property Tax : संपत्ति कर का भुगतान करे
- अभी जो आपने Account Add किया वो सामने ही List में आपको दिखाई देने लगेगा
- यदि आपके एक से अधिक Account हैं तो सभी इस List में दिखाई देंगे
- यहाँ से जिस भी Account में आपको Payment करना हैं उस पर एक Get Bills Button हैं उस पर Click करे
- आप आपके सामने एक Screen Open होगी उसमे आप जितनी भी राशि का भुगतान करना चाहते हैं Amount Type करे
- उसके बाद निचे एक Pay Now Button हैं उस पर क्लिक करे
- अब आपको Axis Bank के Gateway पर Redirect कर दिया जाएगा
- यहाँ से आप Netmaking , Credit Card , Debit Card , UPI आदि में से कोई एक Option Select कर भुगतान कर सकते हैं ।
इस तरह से नगर निगम कर भुगतान से सम्बंधित कार्य आप घर बैठे इस एप्प की सहायता से कर सकते हैं ।
आजकल Marriage Registration का कार्य भी Online कर दिया हैं , लेकिन उसमे Online Filling करने के बाद आपको Varification के लिए Nagar Palika Nigam के office जाना होता हैं यदि आप Online Marriage Registration के बारे में जानना चाहते है तो यह Article Read कर सकते हैं ।
Online Marriage Registration Process 2021 | विवाह पंजीयन जानकारी 2021