X

Vaccine Second Dose / Booster Dose Calculator

यदि कैलकुलेटर नहीं दिखाई दे रहा हो तो यहाँ पर क्लिक करे ।

[WP-Coder id=”5″]

First Dose की दिनांक Select करने के बाद दिनों की संख्या Enter कर आप Next Dose की दिनांक प्राप्त कर सकते हैं ।

Vaccine जरूर लगवाए 

Covid-19 से बचाव के लिए हमें वैक्सीन लगवाना जरुरी हैं , अभी हमें First Dose लगने के बाद Second Dose की दिनांक Calculate करने में समस्या आती हैं, इसलिए इस Calculator के माध्यम से आप First Date से Second Dose की दिनांक Calculate कर सकते हैं ।


Slot Booking के लिए Registration कैसे करे ?

  • पहला भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल https://selfregistration.cowin.gov.in/ निर्मित किया गया हैं इसके द्वारा आप Registration कर सकते हैं ।
  • यदि आपके पास Arogya Setu Mobile App हैं तो आप उसमे भी Vaccination का एक ऑप्शन हैं वहा से Registration कर सकते हैं ।

रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको यहाँ पर vaccination से सम्बंधित सभी जानकारी मिल जाएगी 

यदि किसी कारण से आप स्लॉट बुक नहीं कर पा रहे हैं तो एक बार अपने नजदीकी टीकाकरण Center पर जा कर उनसे बात करे, अभी सुनने में आया हैं की दिनभर में जो Dose पेंडिंग रहते हैं तो उन्हें Walk-in Registration कर लगाए जाते हैं, इसलिए आप चर्चा कर सकते हैं । 


Online Booking Slot कितने दिन पहले बुक होते हैं ?

बुकिंग के लिए स्लॉट एक से दो दिन पहले ही बुक होते हैं , इसलिए जब हमारी वैक्सीन लगवाने की दिनांक आये उसके एक दो दिन पहले आप स्लॉट बुक करवा सकते हैं , दो दिन पहले से अधिक के लिए Slot बुक नहीं होते हैं ।


दूसरा Dose कितने दिन बाद लगता हैं ?

यह आपने कौन-सी  Vaccine लगवाई हैं उस पर Depend करता हैं ।

  • Covishield के लिए 84 दिनों के बाद दूसरा Dose लगता हैं ।
  • Covaxin के लिए 48 दिनों के बाद दूसरा Dose लगता हैं ।

वैसे आपके First Dose के समय एक Certificate online Portal पर Show होता हैं उसमे दूसरे Dose की दिनांक लिखी होती हैं ।

 


Booster Dose / Precaution Dose कितने दिनों बाद लगता हैं । 

Second Dose के 9 माह बाद Booster Dose लगता हैं  यानि  9 x 30 = 270 दिनों के बाद Booster Dose लगाया जाता हैं । 

 


 

Vaccination Center की लिस्ट कैसे पता करे ?

इस website https://www.cowin.gov.in/ के द्वारा आप अपने area का PIN enter करना होगा और आपको आपके द्वारा दिए गए PIN पर कितने Center हैं उनके बारे में जानकारी मिल जाएगी चाहे आप भारत के किसी भी स्थान पर हो।

यहाँ पर आपको Center के नाम , कितने slot हैं Free Vaccine Available हैं और Paid Center हैं आदि की जानकारी मिल जाती हैं ।


Registration के लिए कौन से डॉक्यूमेंट जरुरी हैं  ?

इनमे से किसी भी एक डॉक्यूमेंट से आप रजिस्ट्रेशन कर सकते हो । जिस document से आप Registration करे वही Document आपको Vaccination के समय साथ लेकर जाना हैं , वह पर Entry की जाती हैं ।

  • Aadhaar Card
  • Driving License
  • PAN Card
  • Passport
  • Pension Passbook
  • NPR Smart Card
  • Voter ID (EPIC)

Document जरुरी हैं यदि आपके पास कोई भी डॉक्यूमेंट नहीं हैं तो आप registration नहीं कर सकते ।


 जानकारी कहाँ से प्राप्त करे ? शिकायत कहाँ करे ?

  • Appointment और Certificate से सम्बंधित पोर्टल और Mobile App किस शिकायत आप 1075 पर कर सकते हैं ।
  • किसी भी प्रकार के Vaccine के Side Effect होने पर आप  +91-11-23978046 पर कॉल कर सकते हैं ।
  • support@cowin.gov.in इस पर mail भेज कर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं ।

वैक्सीन लगवाने के बाद भी घर से बाहर निकलने पर मास्क पहने, Social Distancing रखे , और जरुरत होने पर ही बाहर जाये

Covishield Second Dose Calculator

Covexin Second Dose Calculator


More Items


FAQ

Q. Vaccine का schedule बुक हैं या नहीं कैसे पता करे ? 

यदि आपके पास Arogya Setu App हैं तो आप उससे पता कर सकते हैं और यदि Arogya Setu App नहीं हैं तो आप  https://selfregistration.cowin.gov.in/ पर जा कर अपना मोबाइल नंबर एंटर करे आपके पास एक OTP आएगा, OTP एंटर करने के बाद आप देख सकते हैं की आपका Appointment बुक हैं या नहीं ।


Q. यदि मेने पहला Dose XYZ Center पर लगवाया था और अब दूसरा Dose ABC Center पर लगवा सकता हु ?

जी हां, आप दूसरा Dose अन्य किसी भी Center पर लगवा सकते हैं । 


Q. यदि मेने पहला Dose Madhya Pradesh में  लगवाया था और अब दूसरा Dose Rajasthan में लगवा सकता हु ?

जी हां, आप दूसरा Dose अन्य किसी भी State में  लगवा सकते हैं । पर जिस vaccine का पहला dose लगा था उसी vaccine का दूसरा  dose वह Available होना चाहिए तभी आपको Vaccine लगाई जाएगी ।


Q. क्या वैक्सीन लेने का टाइम चेंज हो सकता हैं ?

यदि आप उसी दिन किसी कारण से लेट हो गए हो तो Center पर जा सकते हैं Center के टाइम के अनुसार । और यदि आप उसी दिन नहीं जा पा रहे हैं तो आप Portal से Re-Schedule करे ताकि अगली Date पर आपको वैक्सीन लगे और अभी की वैक्सीन किसी और का लगाई जा सके । 


Q. हमने Registration किया था, परन्तु हमसे Registration Number गुम हो गया, क्या करे ? 

Cowin पोर्टल पर जा कर जिस मोबाइल नंबर से रजिस्ट्रेशन किया था लॉगिन करे आपको वहा पर Registration की जानकारी मिल जाएगी ।


 

View Comments (0)