14 Useful App | हमेशा काम में आने वाली एंड्राइड एप्प

आइये जाने Useful App के बारे में,  आज के समय हमारा बहुत सा समय मोबाइल के साथ ही निकलता हैं, हम सब जानते भी हैं की मोबाइल हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक भी हो गया हैं हाल ही में भारत सरकार ने मोबाइल के उपयोग पर गाइड लाइन भी जारी की हैं , उनके मुताबिक जितना कम हो मोबाइल का उपयोग करे ।

मोबाइल की बहुत से नुकसान हैं और फायदे भी यदि हम मोबाइल के उपयोग से हमारे जीवन को बेहतर बनाते हैं तो अच्छा हैं और यदि हम सिर्फ टाइम-पास करने के लिए मोबाइल का उपयोग करते हैं तो यह बहुत गलत हैं, आज की इस ब्लॉग में हम आपको कुछ ऐसे एप्प के बारे में बताएँगे जो आपके लिए उपयोगी हैं और आपका बहुत समय भी बचाएगी

कैलकुलेटर, गूगल मैप, आदि तो हम हमेशा उपयोग करते ही हैं यह नया मोबाइल लेने पर साथ में ही इनस्टॉल करके दी जाती हैं, इनके अलावा भी कुछ एंड्राइड एप्प ऐसी हैं जिन्हे हम डाउनलोड कर सकते हैं यह सभी फ्री हैं।

 

 

1. Samsung Health

यह एप्प सैमसंग मोबाइल के साथ ही आती हैं , आप चाहे तो अलग से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं , इस एप्प में जो ऑप्शन मुझे सबसे बढ़िया लगा वो हैं स्टेप काउंट, यानि की हम डेली कितने कदम पैदल चल रहे हैं इसका रिकॉर्ड हमें इस एप्प में मिल जाता हैं, ताकि हम इससे जो भी हमारा डेली पैदल चलने का टारगेट हो उसे पूरा कर सके । जो की हमारी सेहत के लिए बहुत जरुरी हैं

इसमें बहुत से और भी ऑप्शन हैं आप एप्प इनस्टॉल कर के ऑप्शन देख सकते हैं, यह बहुत Useful App हैं।

इस एप्प के कुछ फीचर ऑफलाइन भी कार्य करते हैं 

2. PNG Mitra

यदि आपके यहाँ पर PNG गैस का कनेक्शन हैं तो यह एप्प आपके लिए बहुत फायदेमंद हैं , इस एप्प से आप खुद अपना बिल बना कर भुगतान कर सकते हैं, इसमें आपको अपने मीटर का स्क्रीनशॉट लेकर रीडिंग अपलोड करना होता हैं और बिल बनकर तैयार हो जाता हैं , यदि आप डिटेल आर्टिकल पढ़ना चाहते हैं तो निचे क्लिक करे

 

3. PayTM

पेटम आज की जरुरत के हिसाब से एक बढ़िया वॉलेट हैं, पेटम ने कुछ और भी सर्विस चालू की हैं जिसमे Digital Gold, PayTM मनी से Mutual Fund में निवेश आदि भी कर सकते हैं , साथ में पेटम बैंक भी आ गई हैं जिसमे आप राशि जमा करके रख सकते हैं और FD आदि की सुविधा भी दे रही हैं, साथ में एक Digital डेबिट कार्ड भी प्रोवाइड कर रही हैं, यह बहुत बढ़िया मनी ट्रांसफर करने के विकल्प हैं

4. PhonePe

फ़ोन पे भी एक बढ़िया मनी ट्रांसफर एप्प हैं , इसका सबसे अच्छा ऑप्शन हैं यह की इसमें जैसे हम मैसेज करते हैं उसी पैटर्न पर मनी ट्रांसफर कर सकते हैं और रिकॉर्ड भी रह जाती हैं ताकि बाद में हिसाब किताब में ठीक रहता हैं , दूसरा फायदा यह हैं की इसमें ट्रांसक्शन सीधे बैंक अकाउंट से ही हो जाते हैं अलग से वॉलेट में अमाउंट रखने की जरुरत नहीं होती ।

5. GBoard

यदि आप इंग्लिश में लिख कर हिंदी में टाइप करना चाहते हैं तो इससे बढ़िया कोई टूल नहीं हैं यह गूगल का एक टूल हैं जिसमे वाइज टाइपिंग भी हैं , इससे आपको स्पेलिंग करेक्ट करने में भी सहायता मिलती हैं, और जब भी चाहिए Enable / Disable कर सकते हैं, यह बहुत Useful App हैं।

6. MP E-Nagar Palika

यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी हैं तो आप इस एप्प के माध्यम से अपना जलकर और संपत्ति कर का बकाया देख सकते हैं और उसका भुगतान भी कर सकते हैं। इसमें एक साथ सभी अकाउंट ऐड हो जाते हैं ताकि आप सिंगल क्लिक पर सभी की डिटेल देख सकते और उनका भुगतान कर सके, यह एप्प में हर राज्य ने शुरू की हैं मुझे जिन जिन के बारे में जानकारी मिलेगी उसे में इस आर्टिकल में ऐड करते जाऊंगा

7. Where is My Train

यदि आप ट्रैन में हो या ट्रैन के बहार यदि आप Train की रनिंग लोकेशन देखना चाहते हैं तो यह बहुत ही बढ़िया हैं , इसमें आपको ट्रैन की टाइमिंग और कितनी लेट हैं और कब तक पहुंचेगी आदि की बारे में जानकारी होती हैं , यदि आप Train में बैठे हैं तो आप Train किस स्पीड से चल रही हैं यह भी पता लगा सकते हैं और यदि आप चाहे तो आपको जहा पर जाना हो उस स्टेशन आने के पहले का अलार्म भी सेट कर सकते हैं ताकि स्टेशन आने से जितनी देर पहले का अपने अलार्म सेट किया हैं एप्प अलार्म बजा कर आपको अलर्ट कर देगी

8. UTS

यदि आप स्टेशन से बिना लाइन में लगे टिकट लेना चाहते हैं तो यह एप्प आपके लिए ही हैं , इस एप्प में आपको वॉलेट में कुछ अमाउंट ट्रांफर करना होता हैं उसके बाद आप रेलवे स्टेशन से ही Unserved Ticket ले सकते हैं, यह रिजर्वेशन के लिए नहीं हैं .

9. DigiLocker

DigiLocker जरूरी डॉक्यूमेंट साथ रखने की जरुरत नहीं

यह एक Govterment की एप्प हैं इसमें आप अपने सभी डोक्युमेंट दीजिअल्ली रख सकते है, यदि अपने इसमें अपने वहां के पेपर जैसे लाइसेंस, RC कार्ड, इन्शुरन्स ऐड किया हुआ हैं तो आप Trafic Police को भी दिखा सकते हैं जो की पूरी तरह से मान्य हैं, , यह बहुत Useful App हैं, इस एप्प में अपने डॉक्यूमेंट रखने के बाद आपको फिजिकल डॉक्यूमेंट कैर्री करने की आवश्यकता नहीं होती ।

 

10. Google Translate

यह एक गूगल का टूल है यदि आपको अंग्रेजी से हिंदी और हिंदी से अंग्रेजी करने में दिक्कत होती हैं तो यह एप्प आपके लिए हैं इस एप्प को इनस्टॉल करने के बाद आप किसी भी भाषा को किसी भी अन्य भाषा में बदल सकते हैं , यह बहुत Useful App हैं।

11. Urjas

यह एप्प बिजली विभाग द्वारा जारी की गई हैं, इससे आप बिजली के बिल, शिकायत, या मीटर रीडिंग अपलोड करने जैसे व् अन्य बिजली विभाग से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं ।

12. Kahaniya

Kahaniya

यदि आपको पुराणिक कहानिया या प्रसंग पढने का  शौक हैं तो आप इस एप्प के माध्यम से पढ़  सकते हैं, इस एप्प में तकपूर्ण कहानिया हैं और भी रेगुलर अपडेट करते जा रहे हैं ।

 

13. Learn Computer

Learn Computer

यदि आपको कंप्यूटर बेसिक से सीखना हैं तो आप इस एप्प के माध्यम से बेसिक कंप्यूटर के बारे में जानकारी पड़ सकते हैं , अधिक जानकारी के लिए यह पर क्लिक करे

 

14. Mini Ledger

Mini Ledger

यदि आप अपनी पर्सनल एकाउंटिंग एक सरल एंड्राइड एप्प के माध्यम से करना चाहते हैं तो एक बार इस एप्प का उपयोग करे इस एप्प में बहुत ही सिंपल तरीके से आप अपनी पर्सनल अक्कोउटिंग रख सकते हैं ।

 

 

 

 

इस ब्लॉग में हमने कुछ एप्प के बारे में जाना जो हमारे दैनिक दिनचर्या को आसान बनाती हैं, यह सभी एप्प मेरे द्वारा उपयोग में लाइ गई हैं मुझे अच्छी  लगी इसलिए आप सभी को इन एप्प के बारे में जानकारी दी हैं , इन एप्प की सहायता से बहुत से कार्य आसान हो जाते हैं ।

कोई भी Query हो तो Comment करे

धन्यवाद्

 

4 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *