UAS UAV DRON और IdeaForge Technology के बारे में जाने

UAS UAV DRON के बारे में संक्षिप्त जानकारी इस प्रकार हैं 

UAS : Unmanned Aerial System

एक मानवरहित हवाई प्रणाली (UAS), जैसा की नाम से समझ में आ रहा हैं की UAS एक ऐसा सिस्टम हैं जिसमे एक व्यक्ति से लेकर एक ड्रोन के आकाश में उड़ने तक की सभी वस्तुओ को शामिल किया जाता हैं , जो की निम्न हैं ।

  • व्यक्ति : एक व्यक्ति जो पुरे सिस्टम को ऑपरेट करता हैं
  • रिमोट : व्यक्ति के हाथ में स्थित रिमोट कण्ट्रोल जिसे ग्राउंड कण्ट्रोल मॉड्यूल कहा जाता हैं
  • ट्रांसमिशन सिस्टम : जो ड्रोन और ग्राउंड कण्ट्रोल के बिच कम्युनिकेशन करता हैं
  • जीपीएस मॉड्यूल : जो ड्रोन की पोजीशन के बारे में जानकारी देता हैं
  • कैमरा : जिसके माध्यम से हम देख पाते हैं
  • सॉफ्टवेयर : इन सभी के मध्य कम्युनिकेशन के लिए उपयोग में आता हैं

उपरोक्त सभी संसाधन मिलाकर UAS का निर्माण होता हैं । अब आगे समझते हैं UAV के बारे में

UAV : Unmanned Aerial Vehicle

एक मानवरहित विमान (UAV) जैसा की नाम से ही समझ में आ रहा हैं यह एक ऐसा विमान हैं जिसको चलाने के लिए उसके अंदर मानव को बैठने की आवश्यकता नहीं होती, मानव द्वारा इस विमान को रिमोट के माध्यम से कण्ट्रोल किया जाता हैं । दूसरे शब्दों में इसे DRON भी कहा जाता हैं , इसे सेना द्वारा अपने आस पास देखरेख करने और यदि जरुरत हो तो आक्रमण करने में भी काम में लिया जा सकता हैं ।

DRON

DRON अंग्रेज़ी का एक शब्द है और इसका अर्थ नर मधुमक्खी होता है। यह जो विमान बनाये गए हैं यह एक तरह से बड़ी मधुमखिया जैसी ही हैं

IdeaForge Technology

IdeaForge Technology एक भारतीय कंपनी हैं जो की भारत की सबसे बड़ी ड्रोन निर्माता कंपनी हैं, जो रक्षा और औद्योगिक अनुप्रयोगों के लिए ड्रोन निर्माण करती हैं, इस कंपनी को IIT-Bombay के पूर्व छात्रों द्वारा 2007 में स्थापित किया गया था।

श्री अंकित मेहता, श्री राहुल सिंह, श्री आशीष भट, श्री अमरदीप सिंह और श्री विपुल जोशी IdeaForge Technology Pvt. Ltd. के फाउंडर हैं ।

 

Infosys Investment

इनफ़ोसिस IdeaForge में पहले भी इन्वेस्ट कर चुकी हैं और हाल ही में फरवरी 2021 में अतिरिक्त $1 मिलियन का निवेश करेगी, कंपनी के फाउंडर इनफ़ोसिस पर गर्व करते हैं ।

Summary

हमने इस आर्टिकल में UAS, UAV, DRON और IdeaForge Technology के बारे में समझा, यह कंपनी देश की सुरक्षा के लिए ऐसे उपकरण बना कर सेना को और भी सक्षम बनाने का कार्य कर रही हैं, हमें गर्व हैं की हमारे भारत में IdeaForge जैसे कार्य करने वाले और इनफ़ोसिस जैसे निवेश करने वाली कंपनी हैं ।

Credit

इस आर्टिकल को लिखने के लिए सामग्री Google News, https://ideaforge.co.in, और https://hi.wikipedia.org से ली हैं ताकि हम आपको इनके कार्य और टेक्नोलॉजी के बारे में अच्छे से समझा सके, इन सभी का बहुत बहुत धन्यवाद

 

आर्टिकल कैसा लगा हमें कमेंट कर जरूर बताये । अगले टॉपिक में हम आपको नयी – नयी टेक्नोलॉजी के बारे में बताते रखेंगे , धन्यवाद

 

 

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *