Remote MySQL (Solution for Access Denied For User)

access denied for user, access denied,php error access denied, error access denied for user mysql phpmyadmin, access denied for user root in mysql

What is HY000/1045 Error

Solution : Warning: mysqli_connect(): (HY000/1045): Access Denied for User User@IP (using password: YES) in Path on line Line No.

जब भी आप कोई Application के Front End से Web Server को Connect करने की कोशीश करते हैं तब आपको Access Denied for User वाली Error दिखाई देती है ।

Access Denied For User

Why Access Denied Error Show

Web Server को Secure रखने के लिए और Unwanted Attack से बचाने के लिए Hosting Server Provider द्वारा किसी भी अन्य Server या local machine से आपने वाली सभी Request को Block कर दिया जाता हैं । यदि आप चाहते हैं आपके Computer को Block नहीं किया जाए तब आपको Remote MySQL मे जा कर अपने IP को Remote Connection की Permission देना होती हैं ।


How to Solve Access Denied Error

  • 1. जो आपको Error Message आ रहा हैं उसमे को IP दिखाया जा रहा हैं उसके Copy करे ।
  • 2. Hosting Server (cPanel) Login करे (Web Server)
  • 3. इसके बाद Database Option मे Remote MySQL Option को Open करे ।

Remote MySQL
  • 4. Host मे जो IP आपने copy किया था उसे Paste करे
Add Access Host
  • 5. अंत मे Add Host Button पर Click करे ।
  • 6. इतना करने के बाद जब आप फिर से Check करेंगे तो Error Remove हो चुकी होगी ।
  • 7. जब आपकी Local Machine Restart होगी तब यह IP Change हो जाएगा क्युकी हमे Dynamic IP Provide किए जाते हैं ।

Related Video : Solved : Remote Access Denied for User In MySQL


How to Give Permission Permanently

  • यदि आप बार बार Remote MySQL मे IP नहीं बदलना चाहते हैं तो आप होस्ट मे Wildcard का उपयोग भी कर सकते हैं । या केवल % ही दे देंगे तो Universal Permission Grant हो जाएगी।
  • परंतु आपको इस तरह से permission नहीं देना चाहिए ऐसा करने से आपका Server Safe नहीं रहेगा ।

आशा हैं मुझे की आपको Remote MySQL बहुत अच्छे से समझ मे आ गया होगा, यदि फिर भी आपके कोई Doubts हैं तो आप मुझे Comment कर सकते हैं ।

यह Article कैसा लगा बताना न भूले , अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।


हमारे अन्य आर्टिकल

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *