Quick Code Replacer Tool

Quick Code Replacer Tool

यह टूल प्रोग्रामर को बहुत ही हेल्प करता हैं जब भी हमें कोई एक जैसे पैटर्न पर कॉपी पेस्ट करना हो तो हम टूल की हेल्प ले सकते हैं। जैसे हमें $ls_id = $_GET["id"]; इस पैटर्न पर name, email, address की भी लाइन बनाना हैं। तो हम इस Example से समझते हैं की हम इस टूल से कैसे कर सकते हैं।

1. Paste your Standard Code

यहाँ पर आपको Code की वह लाइन Paste करना हैं जिसके जैसी लाइन कॉपी कर आप उसमे कुछ चेंज करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए हम यहाँ पर $ls_id = $_GET["id"]; लिखेंगे।

2. Type Keyword, which to be replaced

जो लाइन आपने 1 में पेस्ट की हैं उसमे से किस कीवर्ड को आप बदलना चाहते हैं वह यहाँ पर लिखे। उदाहरण के लिए हमें id के स्थान पर और कुछ replace करना हैं इसलिए हम यहाँ पर id लिखेंगे।

3. Paste Comma Separate List for Replace

यहाँ पर आपको वह सभी कीवर्ड लिखना हैं जिनसे नयी लाइन बनेगी। उदाहरण के लिए हम यहाँ पर name, email, address लिखेंगे ताकि टूल लाइन बना कर उसमे replace कर दे।

4. Final Result

यहाँ पर फाइनल रिजल्ट आ जाएगा कन्वर्ट हो कर। यहाँ पर अब चार लाइन आ गई हैं और अपने जो 3rd Row पर List दी हैं उसके अनुसार लाइन बन चुकी हैं।

विडिओ के माध्यम से समझने के लिए यंहा पर क्लिक करे

यह Tool आपको कैसा लगा जरूर बताये।

धन्यवाद्

हमारे अन्य आर्टिकल

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *