Quick Code Replacer Tool
|यह टूल प्रोग्रामर को बहुत ही हेल्प करता हैं जब भी हमें कोई एक जैसे पैटर्न पर कॉपी पेस्ट करना हो तो हम टूल की हेल्प ले सकते हैं। जैसे हमें $ls_id = $_GET["id"]; इस पैटर्न पर name, email, address की भी लाइन बनाना हैं। तो हम इस Example से समझते हैं की हम इस टूल से कैसे कर सकते हैं।
1. Paste your Standard Code
यहाँ पर आपको Code की वह लाइन Paste करना हैं जिसके जैसी लाइन कॉपी कर आप उसमे कुछ चेंज करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए हम यहाँ पर $ls_id = $_GET["id"]; लिखेंगे।
2. Type Keyword, which to be replaced
जो लाइन आपने 1 में पेस्ट की हैं उसमे से किस कीवर्ड को आप बदलना चाहते हैं वह यहाँ पर लिखे। उदाहरण के लिए हमें id के स्थान पर और कुछ replace करना हैं इसलिए हम यहाँ पर id लिखेंगे।
3. Paste Comma Separate List for Replace
यहाँ पर आपको वह सभी कीवर्ड लिखना हैं जिनसे नयी लाइन बनेगी। उदाहरण के लिए हम यहाँ पर name, email, address लिखेंगे ताकि टूल लाइन बना कर उसमे replace कर दे।
4. Final Result
यहाँ पर फाइनल रिजल्ट आ जाएगा कन्वर्ट हो कर। यहाँ पर अब चार लाइन आ गई हैं और अपने जो 3rd Row पर List दी हैं उसके अनुसार लाइन बन चुकी हैं।
विडिओ के माध्यम से समझने के लिए यंहा पर क्लिक करे
यह Tool आपको कैसा लगा जरूर बताये।
धन्यवाद्
हमारे अन्य आर्टिकल
- MySQL Function
- MySQL Stored Procedure
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
- PHP Variable के बारे में जाने
- Arduino Control Structure
- Union in C
- Declaration of Pointer in C
- Search jQuery
- MySQL Create Table | Alter Table | Drop Table