Publish an App On Google Play : Guide in Hindi (2021)

दोस्तों इस Guide में आपको मेरे द्वारा किसी भी Android App को Google Play पर कैसे Publish करते हैं उसके बारे में Detail में जानकारी दी गई हैं ।

Check List

  • APK Prepare : सबसे पहले एप्लीकेशन को ठीक से अपने मोबाइल में चेक करले उसके बाद ही कंसोल पर पब्लिश करे
  • Description : शार्ट और लॉन्ग डेस्कटॉप्टिव रेडी करते ताकि स्टोर लिस्टिंग Fill करते समय हमें सिर्फ कॉपी पेस्ट की करना रहे
  • Images : 512X512 और 1024X500px की PNG Images बना कर रख ले ताकि आपको सिर्फ Upload ही करना हो
  • Image Tool : यदि आपको इमेज बनाने में कोई समस्या हो तो यह आर्टिकल पढ़े
  • Screenshots : अपने मोबाइल से मुख्य स्क्रीन शॉट जरूर ले (कम से कम दो )
  • Notepad : नोटपैड पर अपनी वेबसाइट प्राइवेसी पेज और E-Mail एड्रेस लिख कर रखले (वैसे जरुरत नहीं हैं)
  • Open Google Play Console : इतनी तैयारी करने के बाद आपको एप्लीकेशन को Publish करने में बहुत कम समय लगेगा बाकि सभी ऑप्शन में आपको सिर्फ Copy/Paste और Tick / Untick ही करना हैं

Generate Signed APK

  • सबसे पहले एप्प को Signed APK/AAB बना ले
  • यहाँ पर आप जो भी के बनाये उसके पासवर्ड कही पर नोट करे यह पासवर्ड नया वर्शन बनाते समय उपयोग में आता हैं
  • सबसे बढ़िया ऑप्शन हैं की आप स्क्रीन शॉट ले कर रखे ले
  • प्रोसेस पूरी होने पर आपको लोकेशन दे दी जाएगी वह से फाइल को कॉपी कर ले या पाथ अपने पास नोट करे
  • अब एंड्राइड स्टूडियो का कार्य यहाँ पर समाप्त होता हैं इसके बाद https://play.google.com/ पर जाये

App Detail

  • App Name : यहाँ आपको अपनी एप्प का नाम देना हैं
  • Default Language : यहाँ से आपको लैंग्वेज सेलेक्ट करता हैं
  • App or Game : यहाँ से आपको सेलेक्ट करना हैं की यह एप्प हैं या गेम
  • Free or Paid : जो एप्लीकेशन आप अपलोड कर रहे हो यह फ्री हैं या पेड , सेलेक्ट करना हैं .
  • Declaration
    • Developer Program Policy : यहाँ पर आपको सभी टर्म्स रीड करने के बाद टिक करना होता हैं , यदि आप टिक करेंगे तभी आप आगे बड़ पाएंगे .
    • US Export Law: आपको इस ऑप्शन पर भी टिक करना होगा यानि की आप उस एक्सपोर्ट लॉ के अधीन ही अपनी एप्लीकेशन पब्लिश कर सकते हैं
  • Create App : इतना करने के बाद सभी पॉइंट की एक बार चेक कर ले और क्रिएट एप्प बटन की क्लिक कर दे .
  • आप आपकी एप्प की प्ले स्टोर की एंट्री क्रिएट हो गई हैं .
  • अब आपको Dash Board पर जा कर आगे की स्टेप फॉलो करते जाना हैं .

Set up your app

  • App access
    • All functionality is available without special access : यदि आपकी एप्प के सभी ऑप्शन कोई भी ऑपरेट कर सकता हैं तो आपको फर्स्ट वाले ऑप्शन को सेलेक्ट करना होता हैं
    • All or some functionality is restricted : यदि आपकी एप्प के कुछ फंक्शन ऐसे हैं जिसके लिए यूजर को स्पेशल परमिशन लेना होती हैं तो आपको दूसरा वाला ऑप्शन सेलेक्ट करना होता हैं
  • Ads : यदि अपने अपनी एप्प में Ads लगाए हैं तो आपको यहाँ पर टिक करना होता हैं ।
  • Contain Rating
    • Email address : यहाँ पर आपको अपना email एड्रेस देना हैं
    • Category : यहाँ से आपको अपनी एप्प किस केटेगरी में आ रही हैं वह सेलेक्ट करना होता हैं जैसे
      • Reference, News or Educational : यदि आपकी एप्प News और Education हैं तो आप यह फर्स्ट वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे डिटेल में एक बार पढ़े, यदि कोई भी ऑप्शन आपकी एप्प में हैं तो इसे सेलेक्ट करे
      • Social Networking, Forums, Blogs and UGC Sharing : सोशल नेटवर्किंग, फोरम, ब्लॉग आदि से सम्बंधित एप्प होने पर यह ऑप्शन सेलेक्ट करे
      • Content Aggregators, Consumer Stores or Commercial Streaming Services : यदि एप्प में कोई भी कमर्शियल वर्क हैं सेल से सम्बंधित तो यह वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे ।
      • Utility, Productivity, Communication or Other : यदि कोई टूल बनाया हो या कम्युनिकेशन के लिए हो या इस केटेगरी में आपकी एप्प आ रही हो तो यहाँ सेलेक्ट करे
      • Entertainment : यदि आपकी एप्प एंटरटेनमेंट के लिए बनाई गई हो तो यह ऑप्शन सेलेक्ट करे
      • Game : यदि यह एप्लीकेशन कोई गेम हो तो यह वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे
      • Other : यदि उपरोक्त कोई भी ऑप्शन में आपकी एप्प नहीं आ रही हो तो यह वाला ऑप्शन सेलेक्ट करे ।
    • यदि निचे के सभी ऑप्शन को पढ़े और देखे की आपकी एप्प के अनुसार यस करना होता हैं या नो , यदि आप किसी भी ऑप्शन का गलत जवाब देंगे तो जब Team Review करती हैं तो App पब्लिश नहीं होगी ।
      • Violence : क्या यह एप्लीकेशन किसी को किसी प्रकार का नुकसान पंहुचा सकती हैं? – हां/ना?
      • Sexuality : क्या इस एप्प में कोई अभद्र तस्वीरें का प्रमोशन किया जा सकता हैं? – हां/ना?
      • Language : क्या इस एप्प में भाषा से सम्बंधित कोई अभद्रता का उपयोग तो नहीं किया गया हैं? – हां/ना?
      • Controlled Substance : कोई भी ड्रग से सम्बंधित कोई जानकारी शेयर की जाती हैं? – हां/ना?
      • Promotion Of Age-Restricted Products Or Activities : कोई कम उम्र के बच्चो के लिए कोई भ्रामक वस्तु तो प्रोमोट नहीं की जाती? – हां/ना?
    • Miscellaneous
      • Text or sharing images or audio : क्या इस एप्प में टेक्स्ट इमेजेज और ऑडियो शेयर किये जाते हैं ? – हां/ना?
      • Does the app share the user’s current physical location with other us : क्या इस एप्प में किसी की करंट लोकेशन किसी और को शेयर की जाती हैं ? – हां/ना?
      • App allow users to purchase ? : क्या कोई वस्तु को खरीदने और बेचने से सम्बंधित कार्य इस एप्प में किया जाता हैं? – हां/ना?
      • Contain any swastikas, other symbol : क्या इस एप्प में कोई धार्मिक प्रतिक का विक्रय किया जाता हैं ? – हां/ना?
      • E-app a web brows : क्या इस एप्प में ब्राउज़र का उपयोग किया गया हैं ? – हां/ना?
    • Save : इन सभी के जवाब हां/ना में दे कर आपको Save करना होगा
    • Submit : और रेटिंग को सबमिट करे
  • Target audience and content : अब यहाँ से आपको यह सेलेक्ट करता होता हैं की आपकी एप्प किस उम्र के व्यक्तियों के लिए बनाई हैं । जैसे 13-15, 16-17, 18 और 18 के ऊपर
    • Appeal to children : ‘Not designed for children’ : यदि यह एप्प बच्चो के लिए नहीं बनी हो तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करे ।
  • News apps : यदि एप्प में समाचार दिए जाते हैं या नहीं वह यहाँ से सेलेक्ट करे ।

Select Category and Contact Detail

  • App Category : यहाँ से आपको अपनी अप्प की केटेगरी सेलेक्ट करना होती हैं
    • App or Game : यदि App हैं तो App और यदि Game हैं तो Game सेलेक्ट करे
    • Category : यहाँ से अपने सेलेक्ट करना होता हैं की इस एप्प की केटेगरी क्या हैं जैसे बिज़नेस, एजुकेशन, सोशल आदि
  • Store Listing Contact Details : यहाँ पर आप अपने Contact Number और Website आदि की जानकारी देंगे जो आपको Google Play पर दिखाना हो
    • Email address
    • Phone number
    • Website
    • External Marketing : यदि आप अपनी एप्प की एक्सटर्नल मार्केटिंग करना चाहते हैं तो यहाँ पर टिक कर दे .
  • Save : इतना करने के बाद सेव करे

Main Store Listing

  • Short Description : एप्प का शार्ट डिस्क्रिप्शन यहाँ पर लिखे एक तरह से यह पंच लाइन होती हैं ।
  • Full Description : एप्प का फुल डिस्क्रिप्शन यहाँ पर लिखे
  • App Icon : यहाँ पर आपको एक 512px X 512px की एक PNG फाइल अपलोड करना होती हैं
  • Feature Graphic : यहाँ पर 1024px X 500px की एक PNG फाइल लगनी होती हैं जिसमे एप्प से सम्बंधित जानकारी रहती हैं ।
  • Screenshots : यह पर हमें मोबाइल से स्क्रीन शॉट ले कर अपलोड करना होते हैं ।

Release

  • Create New Release : Production में जा कर क्रिएट नई Release पर क्लिक करे
  • Upload Aab : अब यहाँ पर हमें जो .aab (Android App Bundle) फाइल थी उसे अपलोड करना हैं
  • After Upload : .aab (Android App Bundle) फाइल के साइज़ की अनुसार अपलोड होने का समय लगेगा यदि कोई भी Error या Warning होगी तो दिखाई देने लगेगी यदि कोई हो तो उसे करेक्ट करे
  • Save : उसके बाद Save कर दे

Country /Region

  • Country /Region : अब Country /Region में जा कर आपको यह एप्प जिन भी कंट्री में शो करना हैं उन्हें सेलेक्ट करे
  • Privacy Policy : पालिसी मेनू में जा कर अप्प कंटेंट में आपकी वेबसाइट का Privacy Policy वाले पेज की लिंक जरूर दे
  • Review Release : इसके बाद Review Release करे
  • Start And Roll out : और Start And Roll out कर दे
  • Publish : इतना करने पर एप्लीकेशन गूगल टीम के पास Review के लिए जाएगी उसके बाद एप्लीकेशन को Publish कर देंगे और आपको एक मेल आ जाएगा की एप्लीकेशन Publish कर दी गई हैं ।

How much Time it Take Review

कम से कम 24 घंटे में भी रिव्यु कर लेते हैं और कभी कभी 7 दिन और उससे ज्यादा भी लग जाते हैं । जैसे ही App Publish होगी आपके पास Mail आ जाएगा ।

Summary

Google play Console के नए अपडेट में सबसे पहले एक Dash Board दिया हैं इसमें जो भी Pending Task होती हैं किसी भी एप्प से सम्बंधित केवल वही दिखाई देती हैं, इससे आपको इसमें कार्य करना बहुत आसान हो जाता हैं ।

फिर भी यदि आपको कोई भी समस्या एप्प अपलोड करते समय आये तो आप मुझसे सम्पर्क कर सकते है में पूरी कोशिश करूँगा की आपको हेल्प मिले

किसी भी प्रकार के सुझाव के लिए कमेंट करे , धन्यवाद्

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *