PHP String Position

How to find dot in string in PHP? स्ट्रिंग में से करैक्टर (.) कैसे ढूंढे?

यदि हम किसी भी स्ट्रिंग में से डॉट या अन्य कोई करैक्टर सर्च करना चाहते हैं तो हमें strpos  फंक्शन का उपयोग करना होगा, इस फंक्शन में हमें मुख्य स्ट्रिंग और जिस स्ट्रिंग को इसमें सर्च करना हैं दोनों पास कर देते हैं उसके बाद यदि यह false  return  करे तो इसे कोई वैल्यू नहीं मिली और यदि कोई नंबर return करे इसका मतलब हैं की जो नंबर इसने return किया हैं उस पोजीशन पर सर्च की हुए स्ट्रिंग मिली हैं ।

यहाँ हमने एक Example  दिया हैं जिसमे एक String  में से डॉट (.) को Find  करके बताया हैं।

<?php 

 $string = "My name is Sandip. ";
 $find   = ".";
 $pos = strpos($string, $find);
 
 if ($pos === false) 
 {
     echo "The string '$find' was not found";
 }
 else 
 {
     echo "The string '$find' was found at position $pos";
 }

?>

Counting start a 0th Position

यहाँ पर आपको ध्यान यह रखना होगा की यदि फंक्शन द्वारा 0 return hota हैं यानि की आपके द्वारा दिया गया कीवर्ड फर्स्ट पोजीशन पर हैं ।

इससे मिलते जुलते और भी फंक्शन है जैसे strrpos(), stripos(), strripos() आदि ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *