PHP Introduction in Hindi

Creator of PHP किसने बनाई ?

PHP की शुरुआत 1995 से हुई हैं PHP की Design Rasmus Lerdorf ने की हैं और इसे बनाने वाली लैब Zend Technologies हैं, प्रारंभिक Purpose कुछ और था और बाद में यह एक Web Development Tool बन गया, PHP के थोड़े थोड़े समय में नए नए वर्शन आते रहते हैं । PHP लैंग्वेज C और C++ में लिखी गई हैं ।


What is PHP क्या हैं?

PHP एक Server Side Scripting Language हैं, जो की बहुत सरल हैं, आप आसानी से सिख सकते हैं, Web Development के लिए यह भी एक Tool हैं जिससे आप Dynamic Web Application बना सकते हैं ।

PHP का पूरा नाम Hypertext Pre Processor हैं, जो भी Hypertext (Text, Images, Link) जिन्हे हम HTML में उपयोग करते हैं उनको पेज पर शो होने के पहले हम PHP के द्वारा Create कर सकते हैं , इसलिए इसे Pre Processor कहा जाता हैं, हम इसकी सहायता से Dynamic HTML Create कर सकते हैं ।

जैसा की अभी बताया गया की PHP Server Side Scripting Language हैं इसलिए जब भी हम कोई Code लिखते हैं तो कोई भी उसे देख नहीं सकता वह Execute होकर HTML के Form में दिखाई देता हैं ।


Characteristics of PHP की विशेषताएं

  • Open Source : जी हां, PHP Open Source (Free) हैं इसके लिए आपको कोई लाइसेंस नहीं लेना होता और इसे आसानी से अपने कंप्यूटर पर इन्टॉल करके कार्य शुरू कर सकते है ।
  • Light Weight : PHP का सेटअप बहुत ही छोटा हैं और बहुत आसानी से इन्टॉल हो जाती हैं
  • Portable : यदि आप कोई भी प्रोग्राम लोकल सर्वर पर बना लेते हैं तो उसे आसानी से वेब पर शिफ्ट कर सकते है ।
  • Easy to Learn : यह सिखने में बहुत ही आसान हैं आपको HTML और CSS और JavaScript के बारे में जानकारी हो तो आप बहुत ही जल्दी PHP सिख सकते हैं ।
  • Pre Installed : लगभग सभी सर्वर पर आजकल PHP पहले से ही इन्टॉल होती हैं
  • Low Server Cost : यदि आप PHP पर Development की शुरुआत कर रहे हैं तो इसका एक फायदा यह हैं की Window और Java के सर्वर के Comparison में PHP के सर्वर बहुत ही सस्ते होते हैं और Host करना भी आसान होता है ।
  • Man Power Availability : सरल होने के कारण PHP के जानकर भी बहुत Person होते हैं, इसलिए यदि आप Person Hire करना चाहते हैं तो PHP के जानकर Person आसानी से मिल जाते हैं ।

PHP से हम क्या-क्या कार्य कर सकते हैं?

  • कोई भी Dynamic Website बना सकते हैं
  • कोई भी Login/Access से सम्बंधित Application बना सकते हैं
  • Database Connect कर Database सम्बन्धी Apps बना सकते हैं
  • Web Link Android App पर API बनाने के कार्य कर सकते हैं ।
  • Email और SMS Integration से सम्बंधित कार्य कर सकते हैं ।
  • किसी भी प्रकार के फॉर्म डिज़ाइन कर सकते हैं ।

Staring Work on PHP पर कार्य की शुरुआत कैसे करे?

  • Install Server : आप सबसे पहले WAMP/XAMPP कोई भी सर्वर अपने कंप्यूटर पर इनस्टॉल करे
  • Install Notepad++ : आप कोई भी Text Editing Tool या Notepad ++ इनस्टॉल करे इसके उपयोग से आप Coding कर पाएंगे , यदि आप Notepad++ डाउनलोड करना चाहते हैं तो इस लिंक से माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं ।

इस आर्टिकल में इतना ही, अब अगले आर्टिकल में हम PHP के Basic Concept को समझेंगे, यह ब्लॉग कैसा लगा ? कमेंट करे, धन्यवाद्

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *