PHP First Program

PHP मे First Program कैसे बनाया जाता हैं उसके बारे मे जानकारी इस Article मे दी गई हैं ।

WAMP/XAMPP इनस्टॉल होने के बाद हम सबसे पहले एक टेस्ट प्रोग्राम बना कर देखते हैं जिसमे आप program का बेसिक जान जायेंगे

विडिओ के माध्यम से समझने के लिए यंहा क्लिक करे

Test WAMP

  • WAMP इंस्टालेशन को चेक करने के लिए System Tray में एक Square Icon जिसके अंदर W बना हो वह ग्रीन कलर में दिखाई देना चाहिए
  • उसके बाद browser पर localhost टाइप करे या W वाले आइकॉन पर क्लिक कर आप localhost ओपन कर सकते हैं ।
  • यदि सिस्टम ट्रे पर आइकॉन नहीं आ रहा हो तो स्टार्ट में जा कर सर्च में Wampserver टाइप करने पर आपको वैम्प का आइकॉन दिखाई देगा आप उसके निचे जो ऑप्शन दिखाई देंगे उसमे से Run as Administrator
  • localhost ओपन होने पर इस तरह की स्क्रीन दिखाई देगी

यदि आपके computer पर XAMPP हैं तो उसमे आपको htdocs फोल्डर में जाना हैं बाकि लगभग एक जैसा ही होता हैं ।


My First PHP Page

  • जिस भी directory में अपने wamp इनस्टॉल किया हैं उसमे जाये
  • फिर www फोल्डर ओपन करे
  • यहाँ पर एक फोल्डर और बना सकते हैं जिस में आप First Program बनाना चाहते हैं या डायरेक्ट ही बना सकते हैं
  • जहा पर भी आपको फाइल बनाना हैं वह पर Right Click करे
  • New -> New Text Document पर क्लिक करे
  • यह Notepad ओपन हुआ हैं यहाँ पर आप निचे से यह कॉपी कर पेस्ट दे
<?php
echo "1. Hello" ."<BR>";

echo "<B>2. Hello</B><BR>";
?>

<I><?php echo "3. Hello"; ?></I>   
  • इतना करने के बाद Save करे
  • जो भी नाम दे उसके बाद Extension में php दे यानि की डॉट के बाद php लगा दे
  • अब Browser पर localhost टाइप करे
  • अब localhost के बाद / लगाकर अपने जो फाइल का नाम रखा था वह लिख दे
  • उदहारण के लिए मेने test.php नाम रखा था इसलिए में localhost/test लिख कर Enter कर रहा हु
  • इतना करने पर आपको browser पर Hello लिखे हुवे दिखाई देंगे
  • इतना करने पर आपका फर्स्ट प्रोग्राम कम्पलीट हुआ ।

PHP TAGS

<?php यह Opening PHP Tag हैं और ?> यह Closing PHP Tag हैं ।

यदि हमें सिर्फ कुछ मैसेज ही प्रिंट करना हैं तो हम PHP में इस तरह से लिखते हैं

<?php echo 'print this string' ?> //PHP Tag
<?= 'print this string' ?> //Short Echo Tag

इसके स्थान पर हम Short Echo Tag का उपयोग भी कर सकते हैं ।, यह <?= केवल Echo के समय ही कार्य करता है ।


हमारे अन्य आर्टिकल


PHP Escape IF statement

जब हमें किसी कंडीशन के अनुसार कोई Text या Syntax दिखना और न दिखाना हो तो हम इस तरह से भी उपयोग में ले सकते हैं ।

<?php if ($expression == true): ?>
  This will show if the expression is true.
<?php else: ?>
  This will show if the expression is false.
<?php endif; ?>

PHP Comments

PHP में 3 प्रकार की comment होती हैं

  • # : यह सिंगल लाइन Comment हैं , जब हमें एक ही लाइन Comment करना हो तब हम इसका उपयोग करते हैं इसे close करने की आवश्यकता नहीं होती ।
  • // : यह भी सिंगल लाइन कमेंट हैं , जब हमें एक ही लाइन comment करना हो तब हम इसका उपयोग करते हैं, इसे भी close करने की आवश्यकता नहीं होती ।
  • /* */ : यह Multi Line Comment हैं जब हमें एक से अधिक Line Comment करना होती हैं तब हम Start में /* और End में */ इसका उपयोग करते हैं, इसलिए इसे close करने की आवश्यता होती हैं ।
<?php
    echo 'Message Here'; # This is a one-line shell-style comment
    echo 'Message Here'; // This is a one-line c++ style comment

    /* This is a multi line comment
       Line One
       Line Two  */
?>

प्रोग्राम बनाते समय ध्यान रखने योग्य बाते (Point to be remembered)

  • PHP का कोड हमेशा <?php से Start होता हैं और जहा पर भी End करना है वह ?> लगाना न भूले ।
  • आप कितनी ही बार <?php …. ?> Start और End कर सकते हैं ।
  • PHP में कुछ भी स्क्रीन पर प्रिंट करने के लिए echo का उपयोग करते हैं echo के बाद आप जो भी ” इनवर्टेड कॉमा में देंगे वह as it is print होगा
  • यदि अपने echo में कोई HTML tag दिया हैं तो वह HTML जैसा कार्य करेगा ।
  • एक स्टेटमेंट को क्लोज करने के लिए (;) सेमीकोलन का उपयोग किया जाता हैं ।
  • Echo Function में दो string को जोड़ने के लिए (.) dot का उपयोग किया जाता हैं ।
  • HTML के साथ PHP को किस तरह से उपयोग में लिया जाता हैं यह उपरोक्त example में समझाया गया हैं ।
  • वैसे तो PHP case incentive हैं परन्तु variable के नाम रखते समय Case Sensitive हो जाती हैं, और कुछ keyword कैपिटल में ही लिखने होते हैं वह हम जब जरुरत होगी तब समझेंगे

PHP First Program Summary

PHP First Program कैसे बनाया जाता हैं वह हमने इस ब्लॉग में सीखा हैं सबसे पहले हमने WAMP को चेक करना और पहला प्रोग्राम कैसे बनाते हैं उसके बारे में सीखा, और साथ में यह भी सीखा की क्या-क्या सावधानिया हमें प्रोग्राम बनाते समय रखना चाहिए । आपको यह आर्टिकल कैसा लगा कमेंट जरूर करे। धन्यवाद्

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *