PHP Date Difference
|इस एक्साम्प्ले में हमें दो फंक्शन उसे किये हैं पहला date_create और दूसरा date_दीफ्फ, आइये हम समझते हैं की सभी फंक्शन की डिटेल
date_create()
Text Date फॉर्मेट से Date object में बदलने के लिए हम date_create फंक्शन का उपयोग करते हैं । जब हमें डेट की वैल्यू से कोई calculation करना होता हैं तो स्ट्रिंग फॉर्मेट से डेट फॉर्मेट में बदलना होता हैं ।
date_diff()
डेट डिफरेंस कोई भी दो डेट के बिच का डिफरेंस निकलने के लिए होगा हैं, इससे जो रिजल्ट हमें मिलता हैं उसको फॉर्मेट कमांड से हमें हमारे मनचाहे फॉर्मेट में आउटपुट ले सकते हैं निचे फॉर्मेट में उसे होने वाले कीवर्ड के Example दिए हैं ।
<?php
//Date Should In YYYY-MM-DD Format
$date_1=date_create("2019-11-15");
$date_2=date_create("2021-01-07");
$diff=date_diff($date_1,$date_2);
echo "<BR>". $diff->format("%y Year %m Month %d Day");
echo "<BR>". $diff->format("%R%a days");
?>
%y = Year
%m = Month
%d = Day
%h = Hours
%i = Minute
%s = Seconds
%a = Days
%R = +/- Sign