MySQL Table

MySQL Create Table सबसे पहली कमांड हैं, DDL Type की कमांड में CREATE, ALTER, DROP इस आर्टिकल में कवर की गई हैं ।


MySQL Create Table (टेबल बनाना)

किसी भी डाटाबेस में जो डाटा को स्टोर करने के लिए टेबल का उपयोग किया जाता हैं,  टेबल को अलग अलग नाम से भी बोला जाता हैं ! जैसे (Table, Relation Etc. )

आप ग्राफ़िक्स इंटरफ़ेस का उपयोग करके भी टेबल बना सकते हैं और कमांड के द्वारा भी

यदि आप एक बढ़िया डेवलपर बनना चाहते हैं तो ग्राफ़िक्स के बजाये कमांड लाइन से स्टार्टिंग में प्रैक्टिस करना बढ़िया हैं , बाद में आप ग्राफ़िक्स के द्वारा भी बना सकते हैं !

Create Table SQL

CREATE TABLE mytable
(
row_id INT(9) NOT NULL AUTO_INCREMENT,
column1 CHAR(40),
column2 CHAR(40),
column3 DECIMAL(9,2),
column4 DATE,
PRIMARY KEY (`row_id`)
);

यह Syntax लिखने के बाद आपको Execute Query या F9 Key प्रेस करके Execute करना हैं, यदि कोई सिंटेक्स एरर नहीं हुए तो
queries executed, 1 success,
मैसेज Messages वाले टैब में दिखाई देगा !

Video के माध्यम से Table बनाना सीखे


ALTER TABLE MySQL

Alter Table में 3 ऑप्शन होते हैं

  • MySQL Add Column (Alter Table Add)
  • Alter Table Modify
  • Alter Table Drop

MySQL Add Column (टेबल के स्ट्रक्चर में कॉलम ऐड करने के लिए)

इसे alter table add column भी बोला जाता हैं । इसके लिए निम्न कमांड दी जाती हैं

ALTER TABLE mytable ADD column5 CHAR(40);

यहाँ पर पहले से बनी टेबल में एक कॉलम और ऐड किया हैं

ADD – इस कमांड के बाद हमें जो भी कॉलम ऐड करना हैं हम उसका नाम और डाटा टाइप व  डाटा की साइज लिखते हैं 

MySQL Add Column – ALTER TABLE (MODIFY)  टेबल के कॉलम के स्ट्रक्चर को बदलना

ALTER TABLE mytable MODIFY column5 CHAR(20);

इस कमांड से हम पहले से बने कॉलम की स्ट्रक्चर को चेंज करने के लिए उपयोग करते हैं !
जैसे जो हमने पहले Coloum5 CHAR(40) ऐड किया था , इस कमांड से हमने उसे CHAR(20) कर दिया !
दोस्तों, यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह हैं की , कभी भी किसी भी कॉलम की विड्थ को डाटा एंटर होने के बाद कम नहीं करना, क्युकी डाटा लॉस होने के चांस रहते हैं !

ALTER TABLE DROP  टेबल के कॉलम को डिलीट करने के लिए

यदि हम किसी एक या एक से अधिक कॉलम को डिलीट करना चाहते हैं तो आप निम्न कमांड का उपयोग कर सकते हैं ।

ALTER TABLE mytable DROP column5;
ALTER TABLE mytable DROP column4, column5;


DROP TABLE (टेबल को ड्राप करना [मिटाना या डिलीट करना])

टेबल को डिलीट करने के लिए DROP TABLE कमांड का उपयोग किया जाता हैं

DROP TABLE mytable;

उपरोक्त कमांड को Execute करने पर यह मैसेज दिखाई देगा !

1 queries executed, 1 success, 0 errors, 0 warnings


सीखे VIDEO के माध्यम से

  1. सरल भाषा मे Programming सीखने के लिए Imagination Code Channel को Subscribe करे।
  2. MySQL Telegram Channel से जुड़े और पाए Article & Video प्रतिदीन
  3. MySQL Beginner & Advance Playlist in Hindi
  4. MySQL Overview in One Video
  5. MySQL Temporary Table (Create, Copy Structure, Copy Data)
  6. MySQL Copy / Clone Table Using LIKE & Select

यदि आप ऑनलाइन SQL सीखना चाहते हैं तो हमें कमेंट करे ।

हमने एक एंड्राइड एप्प भी बनाई हैं उसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

MYSQL Code के बारे में जानकारी के लिए देखे

आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये, धन्यवाद ।

22 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *