MySQL Installation

MySQL Installation करने के लिए सबसे पहले हमें MySQL सेटअप करना होगी, उसके लिए हमें कुछ सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे

Step 1 : Check Bit (32/64)

कोई भी सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने से पहले अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के बिट को जरूर चेक करे की वह 64 Bit हैं या 32 Bit, क्युकी जो सेटअप आप डाउनलोड करेंग उसमे Bit  के हिसाब से Down load करना होता हैं.

विंडोज का बिट देखने के लिए दो तरीके हैं

  1. स्टार्ट -> सेटिंग -> About पर क्लिक करके .
  2. आप सर्च में About टाइप करे और About Your PC पर क्लिक करके भी आप यह ऑप्शन ओपन कर सकते हैं
how to check window bit

Step 2 : Install WAMP

WAPM  (जब हम WAMP  इनस्टॉल करते हैं तो MySQL इनस्टॉल हो जाता हैं (यहाँ WAMP  में M यानि MySQL ही होता हैं !
आप इस लिंक से WAMP का सेटअप कर सकते हैं
http://www.wampserver.com/en/

Step 3 : Install SQLYog

2. SQLYog, (यह एक टूल  हैं जो SQL की Command को चलाने में हमारी मदद करता हैं )
आप इस लिंक से SQLYog  का सेटअप कर सकते हैं
https://www.webyog.com/

Step 4 : Restart WAMP

इंस्टालेशन होने के बाद WAMP को रीस्टार्ट करे !

MySQL Installation

Step 5 : Open SQLYog

अब SQLYog स्टार्ट करे , ओपन करने के बाद यह स्क्रीन ओपन होगी, इसमें आपको कनेक्शन सेटिंग दिखाई देगी .

MySQL Installation (Connection)

इस स्क्रीन से कनेक्ट करके आप के सामने एक कमांड विंडो ओपन होगी जिसमे ग्राफ़िक्स भी होंगे

MySQL Installation (SQLYog)

MySQL Installation का कार्य पूरा हुआ आप आगे Query कैसे execute  करेंगे वह सीखेंगे

Step 5 : Execute Queries

इसमें Query  वाले Tab  में हमको SQL Command Execute करना होगी

MySQL Installation Completed

यहाँ पर इंस्टालेशन कम्पलीट हुए यदि आप ऑनलाइन SQL सीखना चाहते हैं तो हमें कमेंट करे, हमने एक एंड्राइड एप्प भी बनाई हैं उसे डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

MYSQL Code के बारे में जानकारी के लिए देखे

आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये, धन्यवाद ।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *