MySQL Database | phpmyadmin

किसी भी Software Application के Data को Store करने के लिए हम Database का उपयोग करते हैं । Database मे Table मे Row और Columns के Form मे Data Store होता है । एक Database मे एक से अधिक Table बना सकते हैं।

MySQL मे Database Query से कैसे बनाए ?

  • MySQL मे Query से Database बनाने के लिए आपको सबसे पहले phpMyAdmin मे Login करना होगा
  • उसके बाद आपको User Name Enter करना होगा (Default User root होता हैं)
  • उसके बाद आपको Password Enter करना होगा (Default Password Blank होता हैं )
  • सामने जो Screen दिखाई देगी इसमे आपको SQL Query Select करना हैं
  • और SQL Query Box मे आपको Command लिखना होगी
CREATE DATABASE <DatabaseName>  

MySQL मे phpmyadmin के द्वारा Database से कैसे बनाए ?

  • सबसे पहले phpMyAdmin मे Login करना होगा
  • उसके बाद आपको User Name Enter करना होगा (Default User root होता हैं)
    उसके बाद आपको Password Enter करना होगा (Default Password Blank होता हैं )
  • अब आपको Left Panel पर New लिखा हुवा दिखेगा उस पर क्लिक करे ।
  • इसके बाद जो स्क्रीन Open होगी उस पर Database का नाम लिखे (जिस भी नाम से आप बनाना चाहते हैं)
  • इसके बाद यदि आप Collation सिलेक्ट करना चाहते हैं तो सिलेक्ट करे नहीं चाहते तो Default मे जो भी select हो उसे ही सिलेक्ट रहने दे और Create Button पर Click करे ।
  • ऐसा करने पर Left Panel पर आपको जो Database बनाया हैं उसका नाम दिखाई देने लगेगा ।

Related Video : MySQL Database Operations in Hindi | Create Database / Drop Database


Collation क्या होता हैं ?

आप जो भी Data Database मे Store कर रहे है उसका Character Set Collation मे Store होता हैं, इसका उपयोग Data को Sorting करने , तथा Compare करने मे उपयोग होता हैं, साथ मे आप इसे भी समझ सकते हैं की यदि हमे केवल English मे लिखा हुवा ही store करना हो तो आप कोई भी Latin भाषा से संबंधित collation ले सकते हैं । लेकिन यदि आप हिन्दी मे लिखा Store करना चाहते हैं तब आपको Unicode से Related Collation Select करना होंगे, वही यदि आप Emoji Store करना चाहते हैं तब आपको utf8mb4 से संबंधित Collation select करना होगा।


Database का नाम कैसा रखना चाहिए ?

  • Name मे कभी भी Space नहीं रखना चाहिए
  • किसी भी प्रकार के Special Character का उपयोग नहीं करना चाहिए ।
  • बहुत ही छोटा और बहुत ही बाद नाम नहीं रखना चाहिए ।
  • यानि की 10 से 20 शब्दों तक का हो तो बढिया हैं ।
  • Number से शुरू नहीं करना चाहिए ।

Video के माध्यम से Database बनाना सीखे


Database को Delete कैसे करते हैं ?

Command के द्वारा हम Drop Command के द्वारा Database को Delete कर सकते हैं।

DROP DATABASE <DatabaseName>  

phpmyadmin के द्वारा

  • Left Panel पर जिस भी Database को Delete करना चाहते हैं उसे Select Click करे ।
  • इसके बाद आपको Menu मे से Operation पर जाना हैं ।
  • उसमे तीसरा option Remove Database मे आपको Drop Database option दिखाई देगा उसको क्लिक करे
  • इसके बाद आपको Confirmation का Dialouge Box आएगा OK करने पर Database Delete हो जाएगा । और Cancel करने से Command Cancle हो जाएगी ।

phpmyadmin मे कौन कौन से ऑप्शन होते हैं ?

Left Panel

  • Server Option : यहा से आप MySQL और MariaDB मे से कोई भी Server का उपयोग कर सकते हैं , Oracle द्वारा MySQL के अधिग्रहण के बाद MariaDB Launch किया गया हैं, Performance के अनुसार यह MySQL से Fast हैं ।
  • List of Databases : इसके बाद आपको Left panel मे Selected Server मे Available Database की लिस्ट दिखाई देती हैं ।

Top Panel (Menu)

  • Structure : इसमे आपको सभी Table जो Selected Database मे हैं वह दिखाई देती हैं ।
  • SQL : यहा से आप कोई भी Query Execute कर सकते हैं ।
  • Search : Database मे Search करने के लिए इस Menu का उपयोग किया जाता हैं ।
  • Query : इस Option के द्वारा Wizard के द्वारा SQL लिख सकते है, इसमे Column Selection और फ़िल्टर लगाने से रिलेटेड ऑप्शन हैं । जिससे की Where Clause भी Automatic लिखा जाता हैं ।
  • Export : यहा से हम Database को Export कर सकते हैं और SQL Command format मे एक text file मे डाटा आ जाता हैं ।
  • Import : यहा से आप SQL File को Import कर सकते हैं ।
  • Operation
    • Create Table : यहा से भी आप Table बना सकते हैं ।
    • Copy Database : यहा से आप Database को Copy कर सकते हैं ।
    • Collation : यहा से आप Character Set बदल सकते हैं ।
  • Privilages : यहा से आप User Account बना सकते हैं और उन्हे Access Related Permission दे सकते हैं ।
  • Routines : यहा से आप Function और Procedure बना सकते हैं और पहले से बने Function और Procedure देख सकते हैं ।
  • Event : यहा से आप कोई Command को Particular किसी time पर execute करना चाहते तो यहा से event बना कर उपयोग कर सकते हैं ।
  • Trigger : यहा से आप Trigger बना सकते है और पहले से बने ट्रिगर देख सकते हैं।
  • Designer : यहा से आप Graphical View मे सभी tables देख सकते हैं और साथ मे यदि आपको एक टेबल से दूसरी टेबल मे कोई Linking करना हो तो Drag n Drop कर Connect कर सकते हैं ।

सीखे VIDEO के माध्यम से

  1. सरल भाषा मे Programming सीखने के लिए Imagination Code Channel को Subscribe करे।
  2. MySQL Telegram Channel से जुड़े और पाए Article & Video प्रतिदीन
  3. MySQL Beginner & Advance Playlist in Hindi
  4. MySQL Overview in One Video

आपको यह Article MySQL Database कैसा लगा मुझे जरूर बताए, यदि आपको MySQL Database से Related कोई भी Query और Doubt हो तो आप मुझे Comment कर सकते हैं।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *