सीखे : Google Play पर नया Version Upload करना

यदि अपने पहले Google Play पर Application Publish कर दी हैं और आप अब उसका नया Version अपलोड करना चाहते हैं तो इस आर्टिकल की सहायता से आप आसानी से New Version Upload कर सकते हैं ।

सीखे : Google Play पर Application कैसे Publish करते हैं

1. Increase Version Code

  • Build.gradel फाइल ओपन करे
  • Version Code Increase करे (Version Code प्ले कंसोल के लिए होता हैं यदि आप वर्शन कोड बदलना भूल गए तो जो आप apk बनाएंगे वह अपलोड नहीं होगी इसलिए याद से इसे चेंज करे)
  • और वर्शन नाम में भी चेंज करे ( यदि इस अपडेट में मेजर चेंज हो तो डॉट के पहले के डिजिट को इनक्रीस करे और स्माल चेंज हो तो डॉट के बाद के डिजिट को चेंज करे)
versionCode 5
versionName "1.5"

2. Generate Signed Bundle

इसके बाद Generate Signed Bundle बना ले यह प्रोसेस कुछ समय Execute होगी और उसके बाद आपके पास एक AAB/APK जो भी अपने सेलेक्ट किया होगा वह फाइल की लोकेशन डिस्प्ले होने लगेगी ।

यदि कोई Error आया तो वह डिस्प्ले हो जाएगा उसे Read कर आप सही करे ।

3. Upload On Google Play

प्रोडक्शन मेनू में जा कर Create New Release पर क्लिक करे

  • जब आपको यह ऑप्शन दिखाई दे तो अपने जो भी APK या AAB बनाई हैं उसे upload कर दे
  • अपलोड होने के बाद Save बटन पर क्लिक करे
  • Review Release पर क्लिक करे
  • Start and Roll out पर क्लिक करे
  • Google Play Team Review करने के बाद आपके Version को Google Play पर अपडेट कर देगी

धन्यवाद


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *