JavaScript Tutorial in Hindi

JavaScript क्या हैं ?

JavaScript एक Programing Language हैं। Web Page पर Client Side Scripting के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं । JavaScript को short मे हमेशा JS बोला जाता हैं । यह एक High Level Language हैं , इसमे Event Driven Functionality होती हैं । Browser मे सबसे ज्यादा उपयोग मे आने वाली Language JS ही हैं ।

  • यह User Event जैसे Click Enter आदि पर कार्य करती हैं इसलिए यह Event Driven होती हैं ।
  • यह Object Oriented Programming को भी सपोर्ट करती हैं ।
  • यह Functional Programing को भी Support करती हैं । क्युकी इसमे हम अलग अलग Function बनाकर Script को Execute कर सकते हैं।
  • यह Multiparadigm Language है क्युकी यह Function Programing और object Oriented Programing दोनों को ही सपोर्ट करती हैं

JavaScript के फायदे क्या हैं ?

  • यह बहुत Fast होती हैं क्युकी इसका Loading समय बहुत ही कम होता हैं।
  • Validation लगाने मे JavaScript हेल्प करती हैं
  • User Interaction मे JavaScript से बहुत ही सुधार आता हैं क्युकी यह जब वह कुछ भी Type करता हैं तब ही उससे संबंधित जो भी Information देना चाहे हम Code लिख कर Information दे सकते हैं ।
  • सभी Browser को JavaScript सपोर्ट करती हैं ।
  • Simple होती हैं इसलिए सीखने मे आसान होती हैं ।
  • इसके Code अन्य Programing language से मिलते जुलते होते हैं इसलिए जल्दी सिख जाते हैं ।

JavaScript से हम क्या-क्या कर सकते हैं ?

JS के द्वारा हम निम्न Event पर Script Execution का कार्य कर सकते हैं ।

  • Keyboard के कोइ भी Button के Press होने पर Script Execute कर सकते हैं ।
  • Mouse के कोई भी Button Press होने पर Script Execute कर सकते हैं ।
  • Mouse का किसी Object के उप्पर से Move होने पर Script Execute कर सकते हैं ।
  • किसी भी Object के Drag n Drop होने पर Script Execute कर सकते हैं ।
  • Run Time पर DOM Creation यानि HTML Element बना सकते हैं ।
  • Run Time पर ही किसी भी Element पर CSS आदि लगाना या बदलना या हटा सकते हैं।
  • किसी Particular Time बाद कोई Operation Perform करना हो तो कर सकते हैं ।

JavaScript किसने बनाई ?

JavaScript को 1995 मे Brendan Eich ने Netscape Communication Corporation मे बनाया था ।

JS को Client Side Scripting Language क्यू कहते है ?

जैसे ही हम किसी भी Web Page को अपने Browser पर open करते है वैसे ही हमने जो भी JavaScript Code लिखा हैं वह Client के Browser मे जा कर Set हो जाता हैं, उसके बाद यदि user कोई भी Event जैसे की Click , Double Click आदि Perform करता है तब Browser से ही Script Execute होने लगती हैं, Scripting के लिए Server पर नहीं जाना होता हैं । इसलिए js को Client Side scripting Language कहाँ जाता हैं ।


हमारे अन्य आर्टिकल


JavaScript कैसे सीखे ।

JavaScript को हम निम्न Steps से सिख सकते है ।

Step 1: Syntax के बारे मे सीखे ।

  • Script Tag
  • Syntax कैसे लिखे ।
  • कितने तरह से हम output देख सकते हैं ?
  • Comment कैसे किया जाता हैं ।

आप यहाँ पर क्लिक कर Script Tag/Syntax /Output /Comment के बारे मे जानने के लिए देखिए

Step 2: Variable के बारे मे सीखे ।

  • var, let, constant के बारे मे Read करे ।

Step 3: Operator के बारे मे सीखे ।

  • Arithmetical Operator
  • Assignment Operator
  • Bitwise Operator

Step 4: Data Types के बारे मे सीखे ।

  • Number
  • String
  • Array
  • Object

Step 5: Event के बारे मे सीखे ।

  • Page Related Event
  • Mouse Related Event
  • Keyboard Related Event

Step 6: Function के बारे मे सीखे ।

  • Simple Function
  • Arrow Function

Step 7: String से संबंधित Method के बारे मे सीखे ।

  • Length, Substring, Change Case etc.

Step 8: Number से संबंधित Method के बारे मे सीखे ।

  • ParseInt , ParseFloat

Step 9: Date से संबंधित Method के बारे मे सीखे ।

  • GetDate(), GetMoth(), GetHour()
  • SetFullYear(), SetMinutes(), SetSeconds()

Step 10: Array के बारे मे सीखे व Array से संबंधित Method के बारे मे सीखे ।

  • Sort(), Reverse(), Filter(), Reduce()

Step 11: Condition कैसे लगाई जाती हैं उसके बारे मे सीखे ।

  • if, else, else if
  • switch

Step 12: Loop के बारे मे सीखे ।

  • for, for in, for of
  • while, do while

Step 13: कितनी प्रकार से Jump किया जा सकता हैं उसके बारे मे सीखे ।

  • break, continue
  • label

Step 14: Math Function के बारे मे सीखे ।

  • round, ceil, floor, trunc, pow

Step 15: Regular Expressions के बारे मे सीखे ।

  • Modifier
  • Expression
  • Metacharacter
  • Quantifier

Step 16: Type Conversion एक Datatype से दूसरे Datatype मे कैसे Conversion किया जाता हैं ।

  • Integer to String
  • String to Integer
  • Decimal to Integer

Step 11: Error Handling – किस प्रकार से Error आने पर Proper Message दे कर Error को Avoid किया जाता हैं।

  • try
  • catch
  • finally
  • throw

Step 11: JSON – Data Send और Receive करने मे JSON का उपयोग किस तरह किया जाता हैं ।

  • JSON Object
  • JSON Array

Step 11: Class/Object के बारे मे सीखे ।


Summary

इस Article मे हमने JavaScript के बारे मे जाना , की JavaScript क्या हैं, इसके क्या फायदे हैं । JavaScript किसने बनाई , JavaScript से हम क्या-क्या कर सकते हैं । JavaScript को कैसे सीखा जाए आदि।

आपको यह Article कैसा लगा हमे जरूर बताए अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *