HTML Basic (Learn HTML) in Hindi

What is HTML, Who is Creator of HTML, Use of HTML, HTML Tag, HTML Elements, HTML Attribute, Make a First Program इन सभी Topic से संबंधित जानकारी आपको इस आर्टिकल से प्राप्त होगी ।

यह HTML Basic Article मे आपको HTML के बारे मे पूरी जानकारी दी गई हैं यदि आप Beginners है और आप हिन्दी मे HTML सीखना चाहते हैं तो आपको यह आर्टिकल बहुत Help करेगा । सीखने ओर समझने मे यह भाषा बहुत ही आसान होती हैं । यदि आप Web Development सीखना चाहते हैं तो आपको इस भाषा का ज्ञान होना बहुत ही जरूरी हैं । Mobile App Development मे कुछ हद तक आपको इस भाषा का ज्ञान होना जरूरी हैं ।


HTML क्या हैं ? What Is HTML?

HTML के Markup Language हैं जिसके द्वारा हम Web Page बनाते हैं । इसके Output को हम किसी भी Browser पर देख सकते हैं । HTML का पूरा नाम Hypertext Markup Language होता हैं । आज के समय मे Internet पर जितनी भी Website / Web Application और जो भी Portal बने हैं सभी मे Display के लिए इसका ही उपयोग होता हैं ।


HTML किसने बनाई ? Creator of HTML?

HTML Language का निर्माण 1980 मे Tim Berners-Lee द्वारा किया गया । इनका पूरा नाम Sir Timothy John Berners-Lee हैं । और इनका संक्षित मे TimBL के नाम से भी पुकारा जाता हैं । Tim Berners-Lee World Wide Web Consortium (W3C) के Director हैं ।

आपकी जानकारी के लिए बता देते हैं की Tim Berners-Lee ने Robert Cailliau से साथ मिल कर 1989 मे www (World Wide Web) का आविष्कार किया था जिसके कारण आज हम Web पर Content देख सकते हैं ।


HTML का क्या उपयोग हैं ? Use of HTML?

HTML के द्वारा हम किसी भी तरह के Web Page बना सकते हैं, और इन Web Pages को किसी भी Server पर Host कर हम एक Website बना सकते हैं, साथ मे यदि हम किसी Server Side Scripting का उपयोग करे तो हम Dynamic Web Page भी बना सकते हैं और इन Dynamic Pages की सहायता से हम एक Web Application बना सकते हैं । यानि की हम कह सकते हैं Internet पर हमे जो भी Content दिखाया जाता हैं उसके पीछे Hyper Text Markup Language ही होती हैं । आजकल Mobile App Development मे भी जो App Web से Link होती हैं उसमे भी इस भाषा का उपयोग किया जाने लगा हैं ।

Hosting के बारे मे जानने के लिए यहाँ क्लिक करे।


HTML TAG क्या होते है ? What is HTML Tags?

HTML मे जो भी Programing होती हैं उसमे हमे Tag का उपयोग करना होता हैं Tag Angle Bracket मे लिखे होते हैं , जैसे की <head>, <title>, <body> आदि । हम <head> वाले को Head Tag कहेंगे , इसे <title> Title tag कहेंगे, इसे <body> Body tag कहेंगे । ऐसे बहुत से Tag होते हैं और समय-समय पर Version के अनुसार नए नए Tag आते भी रहते हैं , जब यह Article लिखा गया हैं इस समय HTML5 पर कार्य किया जा रहा हैं ।

  • TAG : इस < Angle Bracket से Tag Start होता हैं ओर इस > Angle Bracket से Tag End होता हैं यानि के <head> दोनों Angle Braket से एक Tag बनता हैं ।
  • Start Tag : ऐसे टैग जिसमे की केवल <TagName> हो उन्हे Start Tag कहते हैं ।
  • End Tag : ऐसे टैग जो की किसी भी Tag को Close करने के कार्य करते है उन्हे End Tag कहते हैं End Tag को </head> इस तरह लिखते हैं यानि की </ Angle Bracket के बाद / Slash लगाया जाता हैं इन्हे Closing tag भी कहते हैं ।
  • कुछ टैग ऐसे भी होते हैं जिन्हे अलग से क्लोज करने के आवश्यकता नहीं होती हैं जैसे <br>

सबसे ज्यादा उपयोग मे आने वाले Tag की List देखने के लिए Click करे ।


HTML Element क्या होते हैं ? What is HTML Elements?

Start Tag से लेकर End Tag तक के Content को Element कहा जाता है , जैसे की हमे एक Title tag का उपयोग कर इस प्रकार लिखा <title>My Title</title> यह एक Element हुआ। जब भी आपके द्वारा बनाए गए Page को Browser द्वारा read किया जाता हैं तब Page मे क्या लिखा हैं वह उसे HTML Element से ही पता लगता हैं ।

<title>My Title</title>

HTML Attribute क्या होते हैं ? What is HTML Attributes?

HTML tag की बहुत सी Property होती हैं जैसे की id, type, value आदि , इन सभी Property को ही Attribute कहा जाता हैं, Tag अनुसार Attribute भी बहुत से होते हैं और उनके नाम के अनुसार उनके कार्य भी होते हैं ।

<input type="text" id="myText" value ="Hello" >

उपरोक्त Element मे Input Tag मे type, id, और value Attribute हैं इन्हे Property भी कहते हैं ।

Input Tag के Attribute जानने के लिए यहाँ क्लिक करे


HTML पर Programming करने के लिए कौन से Tools Install करना होते हैं ?

HTML पर Programming करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के Tool Install करने की जरूरत नहीं होती हैं क्युकी आपके द्वारा उपयोग मे लिए जा रहे Operating System मे Text Editor और Browser दोनों ही होते हैं , फिर भी आप चाहे तो Advance Coding के लिए कोई भी Editor जैसे Notepad++ आदि Install कर सकते हैं । Internet Explorer Default ही install हो जाता है चाहे तो आप Chrome Install कर सकते हैं ।


हमारे अन्य आर्टिकल


HTML file को Save करने के लिए Extension क्या रखते हैं ?

HTML File के Extension .htm और .html होते हैं ।


HTML Code Syntax क्या हैं ।


<html>	
	<head>	
		<title>	Document Title </title>
	</head>
	<body> Welcome to My Blog </body>
</html>  
  • <html> : Document के Starting मे हमे यह Tag लगाना होता है और End मे भी इसका Close Tag लगाना होता हैं ।
  • <head> : इस टैग मे लिखे जानकारी के Browser के लिए होती हैं , जैसे की Windows का Title , या फिर हम जो File Include करते हैं या हम जो Meta से संबंधित जानकारी देते हैं वह सभी हम Head Tag मे ही लिखते हैं ।
  • <body> : इस टैग मे हमे जो भी Code लिखना हैं उसे लिखते हैं इसमे लिखे गए Code Browser पर दिखाई देने लगते हैं ।

अन्य Tag के बारे मे जानकारी के लिए यहाँ Click करे ।


HTML पर कार्य की शुरुआत कैसे करे ?

  • शुरुआत करने लिए सबसे पहले आप यहाँ से Basic Tag के बारे मे Read करे
  • उसके बाद आप कोई भी Editor जैसे Notepad / Notepad++ आदि का उपयोग कर Code लिखे
  • Code लिखने के बाद आपको file name के बाद .html Extension दे कर File को Save करना हैं ।
  • अब जो File बनी हैं उस पर Right क्लिक कर आप Open करे तो वह Default Browser मे View हो जाएगा ।

HTML मे बने हुए Program को Run कैसे करते हैं ?

आपने जो भी File बनाई हैं उसको यदि Right Click कर आप Open करेंगे तो वह File Run हो जाएगी ।


Hyper Text Markup Language से संबंधित अन्य अन्य Article यहाँ से Read करे ।

आपको यह आर्टिकल HTML Basic कैसा लगा हमे जरूर बताए , अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।


FAQ

Q. HTML सीखने के पहले कोई और Programming Language सीखना होती हैं ?

HTML सीखने के लिए आपको कोई अन्य Programing Language सीखने की आवश्यकता नहीं होती हैं । यह बहुत ही सरल हैं, सबसे पहले आपको HTML Basic सीखना चाहिए जब आप अच्छे से HTML सिख जाए तब आपको Advance HTML सीखना चाहिए ।

Q. What are the 2 basic tools needed to create HTML document?

First is Text Editor for Write Code and Second is Browser for Preview of HTML Code.

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *