Deploying Apps Script as a Web API: A Step-by-Step Guide

Deploying apps script, Apps Script Web API deployment, Google Sheet apps script ko deploy kaise kare, Apps Script Deployment in hindi,

जब भी आप Google Sheet या अन्य किसी Google Tool का उपयोग करते हैं और आप कुछ Customization या कोई auto Coding करना चाहते हैं तो Google Apps Script से अच्छा कोई विकल्प नहीं होता हैं। जब भी आप अप्प्स Script मे Code लिखते हैं उसके बाद आपको उसे Deploy करना होता हैं ताकि उस Code का उपयोग किया जा सके । आइए हम Deploying Apps Script के बारे मे समझते हैं ।

Apps Script Web API को Deploy करने के लिए आप निम्न Steps का उपयोग करे ।


Step 1 : Select Deploy Type

Deploying apps script के लिए सबसे पहले आपको Deployment Type Select करना होता हैं।

Deploying apps script New Deployment
  • Deploy Button पर Click करना होगा।
  • उसके बाद New deployment पर क्लिक करना होगा।
  • ऐसा करने पर निम्न Window open होगी । (यदि आपने पहले एक बार Deploy किया हैं तो यह Permission से related कोई भी Window Open नहीं होगी )

यहा पर भी ध्यान देने वाली बात यह हैं की यदि आप एक बार पहले Deployment कर चुके हैं निम्न कोई भी ऑप्शन आपको नहीं दिखाई देंगे आपको सीधे ही Step 4 Web App वाली लिंक प्राप्त हो जाएगी ।


Step 2 : Select New Deployment Web App

यहा पर हम किस तरह का deployment करना चाहते हैं उसे Select करना होता हैं । अभी हम Web Apps के बारे मे समझ रहे हैं इसलिए हम यहा पर Web app Option सिलेक्ट करेंगे जिसके लिए आपको निम्न Steps करना होगी ।

deploying apps script Setting Web App
  • उपरोक्त स्क्रीन पर आपको Setting वाले Icon पर क्लिक करना होगा।
  • उसमे से हमे Web App को सिलेक्ट करना होगा।
New Deployment Configuration
  • New Description : यहा पर आपको Deployment का नाम देना हैं ।
  • Web App Execute as : मे आपकी Gmail ID सिलेक्ट हो कर आएगी।
  • Who has access : मे आप जिन्हे भी Execution की Permission देना चाहते हैं वह सिलेक्ट करना होता हैं। अभी के लिए आप यहा पर Anyone सिलेक्ट करे ।
  • Deploy : इतना कर आप Deploy Button पर Click करे।

Deploy करने पर निम्न Screen दिखाई देगी ।


Step 3 : Authorize Access

इसमे आप Authorize Access की Permission देना होगी। यानि कई Authorize Access Button पर Click करना होगा।

New Deployment Authorize access

इसके बाद आपको अपने Gmail Account को सिलेक्ट करना होगा जिससे आप Permission देना चाहते हैं।

इस तरह से Script का उपयोग करना Safe नहीं होता हैं Security Issue होते हैं , इसलिए यहा पर Google आपको Warning दे कर आपको Information देता हैं की आप जो भी कर रहे हैं यह Unsafe हैं फिर भी यदि आप Authorized करना चाहते हैं तो (unsafe) वाले option को select करे।

इतना करने पर आपके द्वारा बनाया गया Apps Script Project आपको Google Sheet को देखने, बनाने और Delete करने की Permission माँगता हैं यहा से Allow करने पर आपको एक Link दी जाती हैं ।


Step 4 : Copy Web App

सभी Permission देना के बाद अंत मे आपको एक Web app URL provide की जाती हैं । आपको इस link को copy करना होता हैं।

यह जो लिंक आई हैं इस पर Click कर आप Project run कर सकते हैं और साथ ही मे इस Link का उपयोग आप अपने Project मे भी कर सकते हैं ।


इस Article मे हमने किसी भी Apps Script project को किस तरह से Deploy करते है उसके बारे मे बताया हैं आशा हैं की आपको यह Article How to Deploying Apps Script Web API बहुत अच्छे से समझ मे आ गया होगा।

आपको यह Article (Deploying Apps Script) कैसा लगा ? बताना न भूले मिलते हैं Next Article मे Thanks for Reading ।

हमारे अन्य आर्टिकल

6 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *