Customizing Apps Script Output: Tips and Tricks for Personalizing Your Results
|Customizing Apps Script Output, Apps Script custom Result, Apps Script Html Return , Customization Output
हर एक व्यक्ति के लिए उनके काम का Personal Touch होना जरूरी है। Google Apps Script के उपयोग से आप अपने आउटपुट को Customize कर सकते हैं, जो आपके Project को एक अलग पहचान और महत्व देता है। इस Article मे हम हम कुछ टिप्स और ट्रिक्स पर बात करेंगे जो आपके ऐप्स स्क्रिप्ट के आउटपुट को Personal Touch देने में मदद करेगा ।
Table of Contents
Apps Script से जब हम Message को Return करते हैं तब वह बिल्कुल ही Plain Text मे होता हैं । यदि आप चाहते हैं की आप उसमे HTML का उपयोग कर उसका UI Change करना चाहते है तो यह Article आपके लिए ही हैं ।
Problem : How to Change Apps Script Output
अभी आप जो Apps Script का code उपयोग कर रहे होंगे वह निम्न प्रकार से होगा। यहा पर मैंने एक HTML file से Form tag का उपयोग कर Google Apps Script पर डाटा को Post किया है।
function doPost(e) {
return ContentService.createTextOutput("Data Submited");
}
और इसका जो Output होगा वह कुछ इस प्रकार से होगा ।
Solution : Customizing Apps Script Output
इसके लिए आपको ContentService के स्थान पर HtmlService का उपयोग करना होगा। आइए मे आपको निम्न Code मे बताता हु ।
function doPost(e) {
return HtmlService.createHtmlOutput("<h1 style='color:green'>Data Submitted</h1>");
}
यहाँ पर आप देखेंगे की हमने String Form मे HTML Code दिया हैं आप जो भी Html लिखना चाहे यहाँ पर लिख सकते हैं html के अनुसार ही Return आपको Screen पर दिखाई देगा। मैंने जो Code लिखा है उस आधार पर मुझे कुछ निम्न प्रकार से दिखाई दे रहा हैं।
यहाँ पर मैंने H1 का उपयोग किया हैं जिससे की Font Size बड़ी हो गई हैं , और colour भी green किया हैं इसलिए कुछ इस तरह से दिखाई दे रहा हैं।
Video : Customizing Apps Script Output
यदि आप Video के माध्यम से समझना चाहते हैं तब आप यह Video देख सकते हैं ।
आशा हैं मुझे की आपको बहुत ही अच्छे से समझ मे आ गया होगा की किस तरह से Apps Script output को Customize कर सकते हैं । इस Article से Related कोई भी Query हो तो निःसंकोच Comment करे ।
अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।
हमारे अन्य आर्टिकल
- MySQL Function
- MySQL Stored Procedure
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
- PHP Variable के बारे में जाने
- Arduino Control Structure
- Union in C
- Declaration of Pointer in C
- jQuery Search Filter
- MySQL Create Table | Alter Table | Drop Table
- API Using NODE REACT EXPRESS MYSQL SEQUELIZE (For Backend OR Server Side)
- CPANEL In Hindi