CPanel in Hindi

Cpanel Tutorial in hindi, cpanel file manager, host website on cpanel, cpanel detail,

यदि आप कोई भी Linux Webserver का उपयोग करना चाहते हैं तो आपको Server को Mange करने के लिए cPanel का उपयोग करना होता हैं । इसमे बहुत से ऑप्शन होते हैं, जो ऑप्शन Beginners के लिए उपयोगी हैं उन सभी हो हमने इस Article मे कवर किया हैं । इस Article मे cPanel के सभी Option को हिन्दी मे बताया गया है ।

cPanel क्या होता हैं ?

cPanel एक पैनल हैं जिसमे की हमे Web Server पर हमे जो जगह दी गई हैं उस पर यदि कुछ Installation या वेबसाईट Host करना हो या कोई Web Application बना कर Host करना हो तो हम cPanel की मदद से आसानी से कर सकते हैं ।

Web Server को Manage करने के लिए है एक GUI Form हैं जिससे की कार्य करना आसान हो जाता हैं ।

जब भी आप किसी भी Hosting Provider से Server Rent पर लेते हैं तब आपको उनके द्वारा Credential Provide किए जाते हैं उनका उपयोग कर आपको सबसे पहले Login करना होता यहीं उसके बाद आपके सामने Dashboard Open हो कर आता है ।

cPanel Menus

cPanel Email

इस Option मे Email से संबंधित बहुत से Option जैसे की Email Accounts, Forwarders, Email Routing, Autoresponders, Mailing Lists, Global Email Filters, Email Filters, Email Deliverability, Address Importer, Spam Filters, Encryption, Box Trapper, Calendars and Contracts, Email Disk Usage आदि , इसमे से कुछ जो की ज्यादा उपयोग मे आते हैं उनके बारे मे बताया गया हैं ।

Email

Mail

आपके Domain पर आपको Mail id बनाना हो तो आप इस Option से बना सकते हैं और साथ मे यहीं से Open भी कर सकते हैं ।

  • Create : Email बनाने के लिए Create पर क्लिक करे , Email Id और Password इंटर करे और Create करने से email account बन जाएगा।
  • Check Mail : यदि पहले से बने हुवे Email Account Open करने के लिए Check Mail का उपयोग किया जाता हैं ।

Forwarders

Forwarder

जब भी आपको अपने किस Mail Account को अन्य किसी Mail Account पर Forwarded करना हो तो इस option का उपयोग करते हैं ।

  • Add Forwarder : यदि Particular किस Mail Account को करना हैं तो Add Forwarder का उपयोग करते हैं ।
  • Add Domain Forwarder : जब आपको एक साथ एक Domain के सभी Mail किसी अन्य Domain पर Forward करना हो तो आप इस Option का उपयोग करते हैं ।

Autoresponders

cPanel Autoresponder

यदि आप चाहते हैं की Mail Received होने के बाद Automatic Reply हो जाए तो आप इस option से Autoresponder Mail set कर सकते हैं ।

Email Disk Usage

cPanel Email Disk Usage

आपके Mail Account ने Folder Wise कितनी Web Space Occupied की हैं उसके बारे मे जानकारी इस Option मे दी जाती है ।

Other Email Options

  • Email Routing : आप Incoming Email के Route को इस Option से Configure कर सकते हैं, साथ ही मे आप Backup Email Exchanger भी बना सकत हैं ।
  • Mailing Lists : आप इस Option से एक Mailing List बना कर रख सकते हैं और जब भी आपको mail करना हो तब केवल एक Mail करेंगे तब यह उन सभी Mail Address पर Mail Send कर देगा जो की आपने Mailing List मे Add किए हैं ।
  • Global Email Filters : जो भी Email आपको Receive हो रहे हैं उन पर आप Filter लगा कर उन पर Action set कर सकते है जिससे की Mail आते ही आपने जो भी Action set की हैं वह उन Mail पर Apply हो जाएगी ।
  • Email Filters : इस ऑप्शन से User के अनुसार Email पर Filter लगा सकते हैं ।
  • Email Deliverability : जब आपके Server से Mail करते हैं तो आपके सर्वर पर Receiver भरोसा कर सकते उससे संबंधित Setting इस Option से की जाती हैं ।
  • Address Importer : CSV और Excel फाइल से आप एक साथ एक से अधिक Email Address Import कर सकते हैं ।
  • Spam Filters : आप इस Option से जो भी Bulk मे Mail आ रहे हैं उन्हे Identify कर उन्हे Delete कर सकते हैं , यह एक Folder मे दिखाई देने लगते हैं।
  • Encryption : आप इस Option के Key Generation कर सकते हैं
  • Box Trapper : Spam Email से Protection के लिए Box Trapper का उपयोग किया जाता हैं ।
  • Calendars and Contracts : आपने जो भी Contacts और Calendar अपने mail मे save किए हैं यदि आप उसे अपने Personal Device पर देखना चाहते हैं तो उससे संबंधित Setting इस option मे होती हैं ।


cPanel Web Accelerator

Website के Loading Performance को Increase करने के लिए हम Web Accelerator का उपयोग करते हैं जिसमे Website Caching option हैं जिसके बारे मे निम्न जानकारी दी गई हैं ।

Website Caching

Website Cashing
  • यदि आप Website Caching Option को Enable कर लेते हैं तो आपकी Website की Speed 3 से 5 गुना तक Increase हो जाती हैं ।
  • इस ऑप्शन के Enable करने से CSS, Image आदि बार बार Load न हो कर जो पहले एक बार Load हो चुकी हैं वही Memory से उपयोग मे आने लगती हैं जिससे Loading Time कम होती हैं और Speed मे Increment आने लगता हैं ।
  • यदि आपकी Website पर Dynamic Content हो तो Website Caching को Disabled ही रखना चाहिए ।

Files

Files से संबंधित बहुत से ऑप्शन जैसे की File Manager, Images, Directory Privacy, Disk Usage, Web Disk, FTP Accounts, FTP Connections, Anonymous FTP, Backup, Back Wizard, Git Version Control आदि बहुत से ऑप्शन इस Menu मे होते हैं , इसमे से कुछ Option जो ज्यादा उपयोग मे आते हैं उनके बारे मे बताया गया हैं।

File Manager

File Manager

हमारे Server पर हमे जो file Upload करना हैं या जो पहले से रखी है वह सभी इस File Manager मे ही रखी होती हैं ।

public_html folder हमारा Main Folder होता हैं जिसमे की हम कोई भी File रख उसे Web से Access कर सकते हैं ।

Disk Usage

Disk Usage

Web Server पर आपके द्वारा उपयोग की गई Space के बारे मे हमे जानकारी मिलती हैं ,

FTP Account

cPanel FTP Account

यदि हमे हमारे Local Computer से कोई भी File बिना cPanel को open किए Upload करना चाहते हैं तब हम FTP Account बनाते हैं और किसी भी FTP Client Software के द्वारा Connect कर Local Machine से Webserver को Connect कर File Upload / Download कर सकते हैं ।

Backup

cPanel Backup

Web Server पर Upload सभी Files और Database का Backup आप इस Option के द्वारा ले सकते हैं ।

Other Files Options

  • Images : आपके Account मे जो भी Image Store हैं उनका Thumbnail बनना , या Scale को बदलना, या Image के Type को बदलने का कार्य Image Option से किया जाता है ।
  • Directory Privacy : यदि आप चाहते हैं की Directory को यदि कोई Browser से Open करे तो Password पूछा जाए तो आप यहाँ से Directory को Password Protected कर सकते हैं ।
  • Web Disk : Server पर किस Directory ने कितनी Space ली हैं उसके बारे मे जानकारी Web Disk से प्राप्त होती हैं ।
  • FTP Connections : जीतने भी FTP यूजर अभी Server से Connect हैं उनके बारे मे जनक्री FTP Connections Option से प्राप्त होती हैं ।
  • Anonymous FTP : यदि आप अपने Server पर किसी User को बिना Password के कोई Content Download करने की Permission देना चाहते हैं तो यहाँ से आप Permission दे सकते हैं ।
  • Back Wizard : आप यहाँ से Server का Backup ले सकते हैं । साथ मे Restore भी कर सकते हैं ।
  • Git Version Control : इस Option से आप local cPanel Repository को Remote cPanel Repository पर Clone कर सकते हैं ।

cPanel Databases

Database से संबंधित बहुत से option जैसे की phpMyAdmin, MySQL Databases, MySQL Database Wizard, Remote MySQL आदि Option इस Menu मे होते हैं इसमे से मुख्य Option के बारे मे बताया गया हैं ।

phpMyAdmin

cPanel phpMyAdmin

पहले से बने हुए Database ने Insert / Update / Delete या Table Creation / Modification या Database के अन्य Features जैसे Function , Trigger, Procedure आदि से संबंधित कार्य करने के लिए हम PHP My Admin का उपयोग करते है ।

Step By Step MySQL सीखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

MySQL Database

cPanel MySQL Databases

MySQL Database बनाने के लिए आप MySQL Database का उपयोग कर सकते है । यदि आपको कोई भी नया Database बनाना हैं तो आपको यहाँ से बनाना होता हैं और उसमे जो भी Operation करना हो वह आपको PHP My ऐड्मिन के द्वारा करना होंगे।

Remote MySQL

cPanel Remote MySQL

यदि आप Web Server पर Host किसी भी Database को Local Server से Connect करना चाहते हैं तो आपको Local Server के IP को यहाँ से Permission देना होता हैं ।

  • Unauthorized Access को रोकने के लिए इस उपयोग किया जाता है ।

MySQL Database Wizard

इस Option से आप Step by Step Database Create कर सकते हैं ।


हमारे अन्य आर्टिकल


cPanel DOMAINS

Domain से संबंधित बहुत से Option इस Menu मे होते हैं जिनमे Domains, Addon Domains, Subdomains, Aliases, Redirects, Zone Editor आदि होते हैं , इनमे से कुछ मुख्य ऑप्शन के बारे मे नीचे बताया गया हैं ।

Domains

cPanel Domain

इस Server पर हमने कितने Domain/Subdomain को Point कर रखा हैं वह सभी इस Option से दिखाई देते हैं।

  • यहाँ से हम Domain का Redirection बदल भी सकते हैं ।
  • इस लिस्ट मे जीतने भी Subdomain हैं वह भी दिखाई देते हैं ।

Addon Domains

cPanel Addon Domain

एक Server पर हम एक से अधिक Domain को Point कर सकते हैं ।

यदि किसी अन्य Domain को भी इसी Server पर Point करना हो तब हम Addon का उपयोग करते हैं ।

Subdomain

cPanel Subdomain

यदि हमे अपने Main Domain का कोई Subdomain बनाना हो तो हम इस Option का उपयोग करते हैं ।

Subdomain से मतलब यह होता हैं की जैसे की मेरे इस Website के Domain का नाम selfimagination.in हैं यदि मे चाहता हु की code.selfimagination.in से भी इस Site का कोई Page ओपन हो तब मुझे selfimagination.in का एक subdomain code बनाना होगा जिसे की हम code.selfimagination.in कहेंगे।

Aliases

जब भी हमे एक ही Location पर एक से अधिक Domain को Point करना हो तो हम Alias का उपयोग करते हैं ।

Redirects

आप एक Domain से दूसरे Domain या किसी Web Page पर Redirect यानि की जब user a.php Open करे तब यदि आप चाहते है की b.php Open हो तब आप यहाँ से Redirect कर सकते हैं।

Zone Editor

cPanel Zone Editor

Computer IP को Domain मे बदलने के लिए की जाने वाली Entry को DNS Zone Recorded कहा जाता हैं ।

Server Name (selfimagincation.in) को IP (198.168.1.99) मे Map करने के लिए Zone Editor का उपयोग किया जाता हैं ।

इसमे कुल 4 तरह एक ऑप्शन होते हैं ।

  • A: IPv4 Address Record – जब भी हमे IP को Name से map करना हो तब हम A Record का उपयोग करते हैं , यह DNS Server को हमारी Website Point करता हैं । इसके बिना कोई भी Visitor आपकी Website को Access नहीं कर सकता हैं ।
  • AAAA: IPv6 Address Record – जब हमे IPv6 को हमारी Website पर Point करना हो तब हम AAAA Record का उपयोग करते है । यह बिल्कुल A Record जैसा ही हैं इसमे IPv6 जो की IPv4 का next Version हैं ।
  • CAA: Certificate Authority Authorization Record – SSL Certificate को manage करने के लिए CAA Record का उपयोग किया जाता हैं । यह Website को Secure Layer पर कार्य करने के लिए होती हैं ।
  • CNAME: Canonical Name Record – किसी भी Domain Name के Alias देने के लिए इसका उपयोग किया जाता हैं ।
  • MX: Mail Exchanger – जब भी हमे कोई Domain Mail Accounts को Handle करना होता हैं तब हम MX Record का उपयोग करते हैं ।
  • SRV: Service Record – हमारे Server के Port पर कौन सी Service Available है उससे संबंधित Record SRV Record के द्वारा Manage किया जाता हैं ।
  • TXT: Text Record – Server की Service को Read करने के लिए TXT Record का उपयोग किया जाता हैं इमे मुख्यतः SPF, DKIM, or DMARC email Authentication शामिल होते है ।


METRICS

Website से जुड़े Statics से संबंधित Option इस Menu मे दिखाए गया हैं , जैसे की Visitors, Errors, Bandwidth, Raw Access, Awstats, Webalizer, Webalizer FTP, Metrics Editor आदि इनमे से कुछ के बारे मे नीचे बताया गया हैं ।

Visitor

cPanel Visitor

हमारी Website पर Domain अनुसार कौन कौन से Page कितनी बजे Open हुवे हैं तथा किस IP से Open हुवे हैं उनके बारे मे जानकारी देखने के लिए इस ऑप्शन का उपयोग किया जाता है ।

Errors

cPanel Error

हमारी Website मे यदि किसी भी Page मे कहीं पर भी कोई Error होगी तब इसके बारे मे जानकारी इस Option मे दिखाई देती हैं ।

यह पर जो भी Error या रही हैं वह और उसके साथ जिस Page पर Error आ रही हैं उसके बारे मे जानकारी दी जाती है , आप यहाँ से Reference ले कर Error वाली File Open कर Error को Handle कर सकते हैं ।

Bandwidth

cPanel Bandwidth

हमारी Website पर Visitor द्वारा कितनी Band Width का उपयोग किया उसके बारे मे जानकारी हमें इस Bandwidth Option से मिलती हैं .

Other Metrix Options

  • Raw Access : जब भी हम देखना चाहते है की हमारी Site पर कौन आया तो हम बहुत ही जल्दी Raw Access के माध्यम से देख सकते हैं, इसमे किसी भी प्रकार का Graph या Chart नहीं बनता हैं , इसलिए ही इसे Raw Access कहा जाता हैं ।
  • Awstats : यह एक Visual Statics हैं इसमे माध्यम से हम कितनी Visitor हमारी Site पर या रहे हैं उन्हे देख सकते हैं ।
  • Webalizer : इस ऑप्शन मे हमे Usage Summary मिलती हैं । Graph के माध्यम से आप देख सकते हैं ।
  • Webalizer FTP : हमारी Website पर FTP के माध्यम से Visit करने वाले User के Statistics हमे Webalizer के माध्यम से दिखाई देते हैं ।
  • Metrics Editor : आपके किस Domain पर Awstats और Webalizer On है उसके बारे मे जानकारी Metrics Editor के माध्यम से प्राप्त होती हैं ।

SECURITY

Server Security से जुड़े Option Security Menu मे दिखाए जाते हैं । इन Options मे SSH Access, IP Blocker, SSL/TSL, Mange API Tokens, Hotlink Protection, SSL/TSL Status आदि होते हैं इनमे से कुछ इस प्रकार हैं ।

IP Blocker

cPanel IP Blocker

यदि हमे किसी IP को ब्लॉक करना हो तो हम IP Blocker Option का उपयोग करते हैं ।

  • Single IP Address : आप इसमे Particular कोई IP दे कर भी Block कर सकते हैं ।
  • Range : यदि आप चाहे तो एक से अधिक IP की range दे कर भी Block कर सकते हैं

cPanel Hot Link Protection

यदि आप चाहते हैं की कोई भी Person आपके Server से particular कोई Extension की File Direct Downloads न कर सकते तब आप Hot Link Protection का उपयोग कर अपने File Extension को Protect कर सकते हैं ।

साथ मे हम जिन URL को Allow करना चाहते हैं उन्हे भी यंहा से Set कर सकते हैं । वैसे जीतने भी आपने Subdomain बनाए होते हैं वह सभी यंहा लिस्ट मे दिखाई देने लगते हैं ।

Other Security Option

SSH Access : Secure Access के लिए SSH Key को इस Option से Mange किया जाता हैं ।

SSL/TSL : SSL और TSL Certificate की Default Setting और Private Key Generation के कार्य इस Option से किए जाते हैं ।

Mange API Tokens : आप यहाँ से API Token बना सकते हैं, इन API की Help से आप बिना Login किए user को cPanel से संबंधित Access Permission दे सकते हैं ।

SSL/TSL Status : Server पर Security के लिए जो SSL Certificate बने हैं उनको Domain Wise लिस्ट आपको इस Option से मिल जाती हैं । आप यहाँ से देख सकते हैं की किस Domain पर Certificate Active हैं और कब तक के लिए Active हैं।


cPanel SOFTWARE

Software से संबंधित Option इस Block मे दिखाई देते हैं ।

Softaculous Apps Installer

cPanel Softaculous Apps Installer

हमे जो भी Software Install करना हैं हम Softaculous की Help से Installation कर सकते हैं ।

इसमे Blog / CMS / DB Tools / E Commerce आदि बहुत सी Category से संबंधित Software होते हैं ।

  • Blog : इसमे मुख्यतः WordPress, Textpattern, Sidepad आदि होते है ।
  • CMS : Joomla, Drupal आदि बहुत से CMS इस Option मे होते हैं ।
  • DB Tools : इसमे आपको phpMyAdmin, Sidu आदि Database इस Option मे होते हैं ।

हिन्दी मे WordPress सीखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

MultiPHP Manager

cPanel MultiPHP Manager

यहाँ से हम PHP के Version को Domain/Subdomain के आधार पर Select कर सकते हैं ।

PHP सीखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

Other Software Option

  • WordPress Manager by Softaculous : यहाँ से आप Word Press Open कर सकते हैं ।
  • PHP PEAR Packages : PHP Extension और Application को यहाँ से Install किया जाता हैं ।
  • Perl Modules : Perl Module को यहाँ से Install किया जाता हैं ।
  • Site Software : यदि आपके Server मे Site Software Install होंगे तो वह इस Option मे दिखाई देंगे ।
  • Optimize Website : इस Option से आप browser मे load होते समय Content को MIME का उपयोग कर Compress कर सकते हैं । इससे Performance Increase होता है ।
  • MuliPHP INI Editor : HT Access, PHP. ini और User.ini मे change करने के लिए इस option का उपयोग किया जाता हैं ।

cPanel ADVANCED

इस Option मे Advance Option जैसे की Terminal, Cron Job, Track DSN, Indexes, Error Pages, Apache Handler और MIME Type आदि दिखाई देते हैं । इसमे से कुछ जो ज्यादा उपयोग मे आते हैं उनके बारे मे बताया गया है ।

Terminal

Terminal

यदि आप Command Prompt का उपयोग करना चाहते हैं तो Terminal Option से आप Command Execute कर सकते हैं । लेकिन इसका उपयोग आपको बहुत ध्यान से करना होता हैं ।

Cron Jobs

Cron Jobs

यदि हम चाहते हैं की Particular किसी समय पर हमे कोई भी PHP के Page को Execute करना हैं तब हम cron jobs का उपयोग करते हैं ।

  • Email : हमे यहाँ पर एक Email ID सेट करना होता हैं , जब भी कोई cron job execute होगी उसके बाद आपको एक mail Received हो जाएगा ।

आप यहाँ पर Set कर सकते हैं की आप Daily Execute करना चाहते है या फिर आप Script को Hourly Execute करना चाहते हैं या आप Week मे एक बार चाहते हैं आदि option यहाँ से हम सेट कर सकते है ।

Other Advance Option

  • Track DSN : इस ऑप्शन से आप किसी भी Domain का IPV4, IPV6, और Mail के लिए उपयोग किए जा रहे हैं domain और साथ मे Zone से संबंधित जानकारी देता हैं ।
  • Error Pages : यदि आपकी Website पर कोई Error आती हैं तो आप उसे किसी Custom Error Page पर Redirect कर सकते हैं, Error Code 400 से लेकर 510 तक के सभी Error को इस Page द्वारा Handle किया जाता हैं ।
  • Apache Handler : Apache Handler से संबंधित Setting इस Option मे होती हैं । आप यहाँ से Handler बना सकते हैं ताकि किसी भी Extension को Manage किया जा सके ।
  • MIME Type : यहाँ से आप Extension अनुसार MIME Type बना सकते हैं । MIME Browser को Extension को कैसे handle करना है उसके बारे मे बताता हैं ।

Preferences

इस Option मे User Security से संबंधित option होते हैं जैसे की Password & Security, Change Language, Contact Information, User Manager आदि इसमे से User Manger के बारे मे बताया गया हैं ।

  • Password & Security : आप इसमे जिस User से Login हैं यानि Current User का Password बदल सकते हैं ।
  • Change Language : आप इसमे cPanel की Default Language को बदल सकते हैं ।
  • Contact Information : जब भी Password बदले तब आप किस Mail Address पर Mail प्राप्त करना चाहते हैं ऐसे दो Mail की जानकारी आप यहाँ पर Update कर सकते हैं।
  • User Manager : इस Option से आप User बना सकते हैं और साथ मे पहले से पहले User Edit कर सकते हैं ।

User Manager

User Manager

आपने जो भी Email Accounts / FTP Accounts बनाए हैं वह सभी यहाँ पर दिखाई देते हैं ।

यहाँ से हम Account को Edit कर सकते हैं ।

  • Email : जीतने भी Email Account हैं वह सभी इस Option मे दिखाई देते हैं ।
  • FTP : जीतने भी FTP Account हैं वह सभी इस Option मे दिखाई देते हैं ।
  • Web Disk : जीतने भी Web Disk Account हैं यानि की CPanel के User इस Option मे दिखाई देते हैं ।

Summary

इस आर्टिकल मे हमने cPanel से संबंधित Email, File, Database , Domain Related सभी ऑप्शन के बारे मे समझा हैं ।

आपको यह Article कैसा लगा हमे जरूर बताए, अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।


FAQ

Q. How to access cPanel File manager?

A. आपको सबसे पहले cPanel को Login करना होगा Login होने के बाद आप बहुत से Option दिखाई देंगे साथ ही मे एक Search Bar भी होगा उसमे आपको File Type करना होगा , ऐसा करने से आपके सामने File Manager का Icon आ जाएगा आप उसे Click करने पर आप File Manager Open हो जाएगा ।

Q. Hosting kaise karte hain?

A. Hosting का मतलब होता हैं की आपने जो भी Website या Web Applicatoin बनाई हैं उसे Web Server पर रखना। Hosting के लिए आपको Hosting Provider से Web पर Space लेना होती हैं , जिसके लिए वह सालाना कुछ राशि चार्ज करते हैं, Server Rent पर लेने के बाद आप अपनी webiste को Store कर सकत हैं । आप उस Server को Access करने के लिए आपको एक Domain लेना होता हैं , इस Domain यानि की www.yourdomain.com से कोई भी व्यक्ति आप website को देख सकता हैं ।

8 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *