C/C++ Installation

कोई भी Language पर शुरुआत करने के लिए हमें Installation करना होती हैं , आइये C/C++ Installation करना सीखते हैं ।

C Language के लिए हमें एक कोई भी Text Editor लगता हैं और C Compiler लगता हैं यदि यह दोनों आपके पास हैं तो आप आसानी से C Language को अपने Computer में Install कर सकते हैं ।

  • Text Editor : Text Editor के लिए आप नोटपैड, notepad++ या अन्य कोई भी Text Editor ले सकते हैं मेरे द्वारा Visual Code का उपयोग किया गया हैं और आगे के सभी Notes मेरे द्वारा आपको Visual Code पर ही बताये जायेंगे ।
  • Compiler : Compiler के लिए आप MSYS2 से आप Mingw-w64 का Setup कर सकते हैं ।


Download Visual Studio Code

How do I download C and C++?

  • आप निम्न लिंक पर जाये और वहां से अपने Operating System के अनुसार Visual Studio Download करे।
  • https://code.visualstudio.com/Download

Installation of Visual Studio Code

Do I need to install C++?

उपरोक्त लिंक से Download करने के बाद आप Visual Code को Install कर लीजिए ।


C/C++ Installation : Extension for Visual Studio Code

1. सबसे पहले VS Code को ओपन करे (आगे हमें Visual Studio Code के स्थान पर VS Code का ही उपयोग करेंगे, यह संक्षिप्त नाम हैं )

2. उसके बाद आप View Menu में जा कर Extension पर क्लिक करे या Ctrl+Shift+X का उपयोग भी कर सकते हैं।

जब Extension Option ओपन हो जाये तो आप Search में C++ Type करे

C/C++ Installation Visual Code Extension

इतना होने के बाद आप Install Button को Press करे, कुछ ही समय में Extension Install हो जाएगा।


MinGW C/C++ Compiler Installation

  • Visual Code में Compiler के लिए हमें MSYS का उपयोग करते हैं यहाँ पर जा कर आप Installation कर सकते हैं।
  • https://www.msys2.org/

हमारे अन्य आर्टिकल


MinGW C/C++ Compiler Installation Process

  • Download Msys : सबसे पहले आप उपरोक्त Website पर जा कर Setup डाउनलोड करे।
  • Installation : Download होने के बाद आप उस Setup को Execute करे जिस भी Drive में आप Installation कर रहे हैं उसे अपने पास Note कर जरूर रखे।
  • Open MSYS2 MSYS : जैसे ही आप Installation करेंगे यह खुद ही ओपन हो कर आ जाता हैं यदि किसी कारण से ओपन नहीं हो तो आप windows button press कर इसे Search कर open करे।
  • Enter Command : जब आप इस Tool को Open कर लेंगे फिर आपको इसके Command Prompt पर आपको कुछ Command Execute करना हैं
    • pacman -Syu : यह Command Database को Update करने के लिए होता हैं।
    • pacman -Su : इस Command का उपयोग Package को Update करने के लिए होता हैं।
  • Follow Instruction : जब आप Command को Execute करेंगे तो System आपसे Yes/No के ऑप्शन से जो जानकारी उसे चाहिए आपसे पूछेगा तो आप उन Instruction को Follow करते रहे।

Add MinGW Compiler to our path

सबसे पहले Search में जा कर Path Search करे

C/C++ Installation System Environment Variable

यहाँ पर आपको Edit the System Environment Variables दिखाई देगा इसे ओपन करे।

C/C++ Installation System Environment Variable

1. जो विंडो ओपन होगी उसे Environment Variable Button को Click करे।

2. इसके बाद जो Window ओपन होगी उसमे Path को सेलेक्ट कर एडिट करे

3. इसके बाद जो विंडो ओपन होगी उसे जिस जगह आपने msys (minGw) install किया था उस Path पर जा कर \bin फोल्डर को और ऐड कर दे।


How to Check Compiler is Setup or Not

Command Prompt ओपन करे

C/C++ Installation Command Prompt

Command Prompt Open होने के बाद टाइप करे g++ –version

इस प्रकार से टाइप कर एंटर करे यदि आपको निम्न मैसेज प्राप्त हो जाये यानि की आपके द्वारा किये गए setup सही हैं।


C/C++ Program Test

  • एक Simple Program Type करे
  • File को .c या .cpp से Save करे (यदि आप C में प्रोग्राम बना रहे हैं तो .c और यदि C++ में बना रहे हैं तो .cpp में फाइल सेव करे। )
  • उसके बाद Right Top Corner पर Run Button हैं उसे Click करे (या F5) का भी उपयोग कर सकते हैं।
  • इतना करने पर आपको निचे आउटपुट दिखाई देगा।
C/C++ Installation My First Program

इस तरह से आप Visual Code में ही C/C++ के Compiler का output देख सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप Visual Code की website पर जा कर भी Read कर सकते हैं लिंक नीचे दी गई हैं।

https://code.visualstudio.com/docs/languages/cpp


अन्य FAQ

Which software is best for C and C++?

C और C++ के लिए Visual Studio बाड़िया विकल्प हैं , इसमे बहुत हि कम Installation मे हम C और C++ का setup कर लेते हैं ।

How do I run C++ on Windows 10?

जी हा बिल्कुल आप Visual studio Code Install कीजिए और आसानी से Window 10 पर भी C और C++ Language का उपयोग करे ।


यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें जरूर बताये, यदि आपको किसी भी प्रकार का कोई Doubt हैं तो आप Comment कर सकते हैं।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *