How to Fix Bad Request Error 400 in Google Apps Script | Solution Bad Request when Open Apps Script

If you’re working with Google Apps Script and encounter a “Bad Request Error 400”, don’t worry! In this Article, we’ll show you how to troubleshoot and fix this error. We’ll cover common causes of the error, such as invalid data or incorrect syntax, and provide step-by-step instructions for resolving the issue. Whether you’re working with Google Sheets, Google Drive, Google Docs, Google Forms, or Google Slides, this tutorial will help you get back on track and continue developing your script. Watch now to learn how to fix Bad Request Error 400 in Google Apps Script!

Google Apps Script में Bad Request Error 400 को कैसे ठीक करें | Apps Script में Bad Request समस्या का समाधान

Welcome Friends,

आज हम इस Article में बात करेंगे कि Google Apps Script में जो Bad Request Error 400 आता है उसे कैसे ठीक किया जा सकता है। यह एक आम समस्या है जिससे कई लोगों को जूझना पड़ता है, लेकिन चिंता न करें, हम यहां इस समस्या का समाधान प्रस्तुत करेंगे।

Security Issue होने के कारण Bad Request Error 400 आता हैं, जिससे Google Apps Script open Request को समझ नहीं पाता है। इससे यह एक बढ़ी परेशानी बन जाती है, लेकिन नीचे दिए गए Solution आपको इस समस्या का समाधान करने में मदद ले सकते हैं:

How does Bad request error come?

जब भी आप Google Sheet से Apps Script Open करने जाता हैं तब Bad Request 400 Error Message Display होने लगता हैं । जैसा की निम्न Images मे दिखाया गया हैं ।

  • निम्न Image मे Google Sheet Open हैं और हम Extension मे जा कर Apps Script open कर रहे हैं ।
  • Open करने के बाद कुछ निम्न प्रकार से आपको Message Screen पर Display होने लगता है ।
  • यदि आप बार बार Apps Script को Open करने की कोशिश करेंगे तब आपको कुछ निम्न प्रकार से स्क्रीन पर दिखाई देंगे लगेगा ।
  • उपरोक्त Message थोड़ी देर दिखाई देने के बाद Bad Request Error 400 वाला निम्न Message आपको दिखाई देने लगेगा ।

यह जो उपरोक्त समस्या को यदि आप face कर रहे हैं तो आपको निम्न Solution काम आएगा।


Why does Bad request error come?

यह एक प्रकार की Security Error हैं , इसका आने का मुख्य कारण यह होता हैं की आपके द्वारा Chrome Browser पर जिस Email id से login किया हैं वह और Apps Script को जिस Email id से login कर रहे हैं दोनों मे अंतर हैं ।

जैसा की आप निम्न Image मे देख रहे होंगे की Chrome Login logo और Apps Script का logo दोनों ही अलग अलग है।

अब आइए इस समस्या की समाधान की और आगे बढ़ते हैं ।



Solution 1 : Login on chrome also with the same email id from which you want to do apps script

जीतने भी open Browser हैं सभी को Close करे और उसके बाद नए तरह से आप Chrome Browser मे सबसे पहले Email Id से लॉगिन करे और उसी Id से Google Sheet Open करे और उसके बाद Apps Script को open करे । ऐसा करने से Apps Script page बिना Error के Open हो जाएगा।

Bad Request Error Solution

इसके बाद भी यदि आपको कोई Issue आए तब आप Next Solution का उपयोग करे , वैसे आपकी समस्या का समाधान पहले Solution से ही हो जाएगा।


Solution 2: Open in incognito mode

आप Ctrl + Shift + N का उपयोग कर अपने Browser पर Incognito mode open करे और Google Sheet login कर Apps Script को login करे ।

  • इतना करने पर अब आप फिर से जब Google Sheet Login करेंगे तो आसानी से Apps Script भी लॉगिन हो जाएगा।
Bad Request Error 4000

आशा हैं मुझे की आपको Bad Request 400 Error का Solution हो चुका होगा।

हमारे अन्य आर्टिकल

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *