Arduino Syntax in Hindi
|About Arduino Syntax, File Include, Semicon for Termination, Comment on Arduino, Use of Curly Barces,
इस article में आपको Arduino Syntax के बारे में बताएँगे साथ ही निम्न Topic इस Article में Cover किये गए हैं।
- #define
- Include
- Semicolon ;
- Comment //, /*…..*/
- Curly Braces {}
#define
यदि हमें कोई Constant Value को Store करना हैं तो हम #Define का उपयोग करते हैं । यह Chip की Memory का उपयोग नहीं करता । Arduino प्रोग्रामिंग करते समय हमें PIN Number याद नहीं रहते, इसलिए यदि हम उन पिन पर जो भी Device Attach कर रहे हैं उनके नाम के अनुसार ही Constant के नाम रख लेते हैं तो हमें programming करने में आसानी हो जाती हैं ।
यहाँ पर हमने ledPin Constant में Pin नंबर 3 को स्टोर किया हैं , जिसको हम आगे ledPin के नाम से ही उपयोग में लेंगे।
Arduino Syntax के बारे में जानने के लिए आप यहाँ से वीडियो देख सकते हैं।
#include
कोई भी library को हमारे Sketch में जोड़ने के लिए #include का उपयोग किया जाता है । इसे दो तरीके से लिखा जाता हैं । इसके Syntax के बाद ; (Semicolon) नहीं लगाया जाता ।
1. <Angle Brace> में – जब हमारे द्वारा ऐड की गई LibraryFile Default Library Path पर हो तब हमें Angle Brace उपयोग में लेना चाहिए
2. “Inverted Commas” – जब हम ऐड की गई फाइल की जहां पर हमारा Program बना हैं उस फोल्डर में रखते हैं तब हमें यहाँ पर Inverted Commas का उपयोग करना चाहिए, यदि उसे फाइल यहाँ पर नहीं मिलती हैं तो फिर वह Library Path पर फाइल को Search करता हैं ।
Semicolon ; in Arduino Syntax
Arduino के हर स्टेटमेंट को Semicolon ; से क्लोज करना होता हैं , केवल Include में हम Semicolon (;) का उपयोग नहीं करते । यदि आपको प्रोग्राम Compile करते समय कोई Error आये तो सबसे पहले Check कीजिये की कही पर Semicolon तो नहीं छूट गया ।
Comment //, /*…..*/
इस Language में भी दो तरह से Comment का उपयोग कर सकते हैं
1. Single Line Comment //
2. Block Comment Or Multiline Comment /* */
जब हमें एक से ज्यादा line Comment करना हो तो हम /* */ इनका उपयोग करते हैं
ध्यान रखे की कभी भी Multiline Comment के अंदर की तरफ फिर से Multiline कमेंट का उपयोग ना करे
Curly Braces {} in Arduino Syntax
जब भी हमें कोई ब्लॉक लिखना हो जहा पर एक से अधिक स्टेटमेंट आते हो तब हम यहाँ पर {} इनका उपयोग करते हैं । सामान्यतः इनका उपयोग if, else के समय, function के समय, Loop के समय आदि किया जाता हैं ।
Arudino के बारे में और अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल भी Read कर सकते हैं
यदि वीडियो के माध्यम से देखना चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे।
हमारे अन्य आर्टिकल
- MySQL Function
- MySQL Stored Procedure
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
- PHP Variable के बारे में जाने
- Arduino Control Structure
- Union in C
- Declaration of Pointer in C
- Search jQuery
- MySQL Create Table | Alter Table | Drop Table