How To Access Wamp localhost from Mobile or Local Network
|Access wamp, Access from mobile, access from another computer, access from WiFi, Find IP, Firewall inbound Rules, httpd-vhosts.conf, This site can’t be reached, Forbidden You don’t have permission to access this resource.
Software Company मे जब भी हमे एक से अधिक Computer पर एक ही Project को Local Area Network के द्वारा चलाना होता हैं तब हम Wamp को Put Online कर आसानी से एक Computer के Wamp मे Host Website को इसी Network के अन्य Computer और WiFi से जुड़े Mobile Browser पर बहुत ही आसानी wamp access कर चला सकते हैं ।
नमस्ते दोस्तों मेरा नाम संदीप निगम हैं और भी पिछले 13 वर्षों से Desktop और Web Application पर कार्य कर रहा हु, कार्य करते समय बहुत की परेशनिया आती हैं और उनके Solution Internet पर आसानी से नहीं मिलते हैं हमे बहुत ही Search करना होते हैं, इसलिए नए Developer के लिए जिन्हे की English मे लिखे Artilcle समझने मे परेशानी होती हैं उनके लिए मे इस Blog मे हिन्दी मे Article लिखता हु ताकि आपको अपना अनुभव शेयर कर सकु ।
जब आप एक Computer पर काम करते हैं और कोई भी Web Application या Website बनाते हैं तो सबसे पहले आप उसे localhost पर बना कर चेक करते हैं , यदि आप चाहते हैं की website को चेक करने के लिए मुझे अपने मोबाईल पर भी wamp access करना हैं , वैसे तो browser मे ही option होता हैं की हम screen की size छोटी बड़ी कर देख लेते हैं पर जब तक की हम खुद के मोबाईल पर उसका view न देख ले हमे संतुष्टि नहीं होती है ।
अब यदि आप अपने मोबाईल मे View देखना चाहते हैं तो आपके पास दो रास्ते होते हैं, पहला तो आप अपने Web Server पर Website को host करे । या फिर जिस Computer पर आपकी Website होस्ट हैं उसे ही Local wamp Server बना ले । Local Server बना कर Testing करना आसान हो जाती हैं । साथ मे Security भी बहुत होती हैं क्युकी हमारी App केवल हमारे Primises मे ही चलेगी , Speed की बात करे तो भी आपके Web से ज्यादा ही मिलेगी ।
Steps for access wamp server from another computer
आइए अब हम Wamp को Local Server बनाना Step by Step सीखते हैं ।
- 1. Find your IP
- 2. Give Firewall Permission
- 3. httpd-vhosts Setting
- 4. Test on Mobile Browser Or Another Computer Browser
connect to your wamp server from another pc with the help of Video
Step 1 : How to Find my IP
अपने computer का IP find करने के लिए आपको निम्न Steps करना होगी ।
- Open Command Prompt (Type CMD on Search Bar)
- Type ipconfig on command prompt
C:\Users\UserName>ipconfig
उपरोक्त Command से आपको अपने Computer का IP इस तरह से दिखाई देने लगेगा ।
Step 2 : How to Give Firewall Permission
जब भी कोई बाहरी उपकरण चाहे वह Computer हो या mobile जब भी आपके Computer से Connect करने की कोशिश करेगा तब सबसे पहले Firewall उसे Block कर देगा जिस कारण उन्हे उनकी स्क्रीन पर “This site can’t be reached” का मैसेज दिखाई देने लगेगा।
इसके Solution के लिए हमे Firewall मे एक Inbound Rule Set करना होगा आइए समझते हैं ।
Open Control Panel -> Windows Defender Firewall – > Advance Setting
उपरोक्त Image मे मैंने आपको किस तरह से Port को Firewall मे Permission देते हैं बता दिया हैं फिर भी आपकी सुविधा के लिए मे नीचे लिख कर और बता देता हु ।
- 1. Inbound Rules (Left Side Bar)
- 2. New Rule (Right Side)
- 3. Select Port
- 4. Then Next
- 5. Select TCP
- 6. Set Post 80 (वैसे Default पोर्ट 80 होता हैं यदि आपके computer पर कोई और पोर्ट हो तो आप वह सेट कर सकते हैं )
- 7. Then Next
- 8. Allow the Connection
- 9. Then Next
- 10. Then Next
- 11. Give Name : आप अपने अनुसार कोई भी नाम दे सकते हैं ।
- 12. Then Finish
Step 3 : httpd-vhosts.conf Setting For Permission
यदि आप अपने मोबाईल से IP देकर Connect करने की कोशिश करेंगे तब हम Mesasge Change हो चुका होगा अब आपको “Forbidden – You don’t have permission to access this resource” message आने लगेगा । यदि यह Message आ रहा है इसका मतलब यह हैं की Firewall ने Connection की Permission दे दी हैं लेकिन Wamp ने अपनी Connection की permission नहीं दी हैं अब आपको Wamp से Permission देना होगी ।
- 1. Click on Wamp
- 2. Select Apache
- 3. Open httpd-vhosts.conf
- 4. Comment Require local using #
- 5. Add Require all granted
- 6. Save File
- 7. Restart Wamp
इतना करने के बाद जब आप फिर से अपने मोबाईल Browser पर ip लिखेंगे तब आपका wamp Connect हो चुका होगा।
Step 4 : Test on Browser
अब आपको जो IP आपने ipconfig के द्वारा देखा था उसे Mobile Browser या जो another Computer है उस पर Enter करना हैं ऐसा करने से wamp Open हो जाएगा।
अब आप आसानी से अपनी Team को अपने Project Share कर सकते हैं । यह सेटिंग करते समय जब आप मोबाईल पर या दूसरे Computer पर जब IP Address लिखेंगे तो हो सकता हैं कुछ Error Message आने लगे मे आपको उनके Solution भी बता देता हैं ।
This site can’t be reached
IP Address देने के बाद आपको यह This site can’t be reached वाला Message दिखाई दे इसका मतलब होता हैं की Windows Firewall आपको Connect करने की अनुमति नहीं दे रहा हैं इसके लिए आपको inbound Port बना कर Permission लेना होगी, Permission की जानकारी इस Article के Step 2 मे दी गई है आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते हैं ।
Forbidden You don’t have permission to access this resource
यह Mobile Browser या अन्य Computer पर आपको इस प्रकार से Error दिखाई दे रही हैं तब इसका मतलब होता हैं की आपकी Requrest को Firewall ने तो Connect कर लिया हैं लेकिन Apache Port 80 पर Connection की Permission नहीं दे रहा हैं । जब भी इस प्रकार का Message आए तब आपको httpd-vhosts file को open कर जो Step 3 मे method बताई हैं वह करना हैं जिससे की IP Address देने पर अन्य Computer पर Website or WebApplication चलने लगेगी । Step 3 देखने के लिए यंहा क्लिक करे ।
आपको यह Article कैसा लगा हमे जरूर बताए यदि आपको इस Process मे कहीं पर भी कोई समस्या या रही हो तो हमे कमेन्ट करे हम कोशिश करेंगे की आपको समस्या का समाधान कर सके , अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद ।
हमारे अन्य आर्टिकल
- MySQL Function
- MySQL Stored Procedure
- PHP Get /Post Method के बारे में जाने
- PHP Math Function के बारे में जाने
- C से C ++ सीखे सरल शब्दों में
- PHP Variable के बारे में जाने
- Arduino Control Structure
- Union in C
- Declaration of Pointer in C
- jQuery Search Filter
- MySQL Create Table | Alter Table | Drop Table
- API Using NODE REACT EXPRESS MYSQL SEQUELIZE (For Backend OR Server Side)
- CPANEL In Hindi
FAQ
Q. How can I put my WAMP online for someone to access?
A. यदि आप Wamp 2.0 का उपयोग कर रहे हैं तब आपको Wamp पर Click करने पर Put Online का option दिखाई देगा, यदि Wamp नया Version हो तो आपको उपरोक्त Article मे जानकारी दी गई हैं आप उसको Follow कर सकते हैं ।
Q. wamp put online missing
Q. how to access wamp server from another computer wifi
A. यदि आप जिस भी Computer को Connect कर रहे हैं यदि वह भी WiFi से कनेक्ट हैं तब भी आप इस आर्टिकल की Steps को Follow कर आसानी से wamp access कर सकते हैं ।
Q. how to access wamp server from another computer
A. Wamp server को another computer से access करने के लिए आपको इस Computer पर Firewall से inbound rules बना कर port 80 की permission लेना होगी और wamp को put online करना होगा , यदि put online का option नहीं हो तब आपको Step 3 को Follow करना होता हैं ।
Q. how to access wamp localhost from another computer
A. localhost को एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आपको अपने computer का IP देखना होता हैं और हम IP के द्वारा ही उपरोक्त दोनों permisson दे कर आसानी से access कर सकते हैं ।