How to Create Virtual Host in PHP

What is Virtual Host क्या होता है ?

जब भी हमे कोई भी PHP या अन्य किसी Server की Application को Server पर रखना हो या हम कोई लोकल पर ही Host करना चाहते हैं तो हमे एक Directory को wamp/xampp से लिंक करना होता हैं , जब हम Directory को लिंक कर देते हैं वह Directory Virtual Host बन जाती हैं ।

Why Make Virtual Host क्यू बनाए जाते हैं ?

वैसे हम सभी Project को Wamp के www folder मे रख सकते हैं । लेकिन यदि हमारा Project किसी और Drive पर Set हैं हो सकता हैं कोई Security से संबंधित Issue हो, तब हम Folder को www मे move न करते हुवे Project को ही वर्चुअल होस्ट बना सकते हैं । इससे हम अलग-अलग Drive मे रखे Folder को Configure कर सकते हैं ।

Wamp मे www Directory के अलावा भी किसी Directory को host बना सकते हैं ?

हा बिल्कुल आप Virtual Host Management का उपयोग कर एक से अधिक Directory को Host बना सकते हैं।

  • 1. सबसे पहले Wamp पर Left क्लिक करे
  • 2. उसके बाद Your VirtualHosts पर क्लिक करे, सामने जो लिस्ट दिखाई देगी उसमे पहले से बने वर्चुअल होस्ट दिखाई देंगे ।
  • 3. नया बनाने के लिए VirtualHost Management पर क्लिक करे ।

क्लिक करने पर निम्न Screen दिखाई देगी इस स्क्रीन से आप कोई भी Directory को वर्चुअल होस्ट बना सकते हैं ।

  • Enter Virtual Host Name : इस Option पर आपको Virtual Host का नाम लिखना हैं जिस नाम से आप Virtual Host बनाना चाहते हैं जैसे की localhost एक Virtual Host हैं।
  • Enter Host Address : जिस भी Directory का आप Virtual Host बनाना चाहते हैं उसका Path आपको यंहा पर लिखना हैं ।
  • Save : इतना करने के बाद आप Start the Creation of the Virtual Host पर क्लिक करे ।

हम निम्न Example से समझते हैं की Directory को कैसे वर्चुअल होस्ट बनाते हैं । हमने एक Directory बनाई हैं इसमे हमने एक से अधिक project बना लिए हैं।

हम एक my name से एक वर्चुअल होस्ट बनाएंगे और उसमे D:\MyProjects Directory को Configure करेंगे

तब आपको निम्न तरह से लिखना होगा ।

  • Enter Virtual Host Name : My
  • Enter Host Address : D:\MyProjects

इतना करने के बाद आपको Start the creation of the VirtualHost Button पर क्लिक करना हैं ।

Button पर क्लिक करने पर आपको VritualHost my was created का Message Green Colour मे दिखाई देने लगेगा ।

इसके बाद आपको Wamp को Restart करना हैं । Restart करने के लिए Wamp पर क्लिक करे और Restart All Services पर क्लिक करे । जो की कुछ इस तरह दिखाई देगा ।

रिस्टार्ट करने के बाद आप अपने Browser मे वर्चुअल होस्ट का नाम लिखना होगा ।

Video के माध्यम से समझने के लिए क्लिक करे

जैसा की आपने यहाँ पर देखा की हमारी Directory के नाम से वर्चुअल होस्ट बन चुका हैं और जो Directory थी वह हमे अब Browser पर दिखाई देने लगी हैं ।

हमारे अन्य आर्टिकल

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *