यात्रा के दौरान दुर्घटना होने पर हमें किन बातो का ध्यान रखना होता हैं आये जाने SOS Beat Box , Motion Sickness, Tyre Pressure के बारे में,
SOS Beat Box : SOS Emergency Call Box
- यह Emergency Call Box जिसे अलग अलग नाम से बोला जाता हैं जिसमे एक नाम SOS Box भी हैं
- Push to Call (Emergency Call Button): जहा पर एक बटन होता हैं बटन प्रेस करते ही आप कण्ट्रोल रूम से कनेक्ट हो जाते हैं और दुर्घटना के बारे में जानकारी दे सकते हैं।
- SMS: जैसे ही आपकी कॉल लगती हैं दो SMS Automatic Send होते हैं।
- पहला SMS Highway पर पेट्रोलिंग करती VAN के पास चला जाता हैं और
- दूसरा SMS Highway Ambulance सेवा के पास चला जाता हैं ।
- GSM or Fiber Connection : यह GSM और Fiber केबल आदि से कनेक्ट होता हैं।
- GPS : इसमें लोकेशन सेट होती जैसे ही आप कॉल करते हैं लोकेशन पता करके आपके पास पहुंच जाते हैं।
- Battery Backup : इसमें बैटरी से भी कनेक्शन होता हैं ताकि हमेशा चलता रहे ।
- Solar Panel : टॉप में Solar Panel लगा होने के कारण दिन में चार्ज भी होता रहता हैं ।।
- वैसे हमारे पास मोबाइल होते हैं लेकिन कभी कभी नेटवर्क नहीं मिल पाते हैं , इस बॉक्स में इस प्रकार के कोई इशू नहीं होते।
- NHAI गाइड लाइन के हिसाब से हर 2KM पर यह बॉक्स लगाए जाते हैं।
- अभी सभी Highway पर इन्हे नहीं लगाया गया हैं , कुछ सिलेक्टेड Highway पर ही इन्हे लगाया हैं।
- यहाँ पर SOS Full Form : Save our Souls हैं।
- Team: SOS को Maintain करने के लिए NHAI के पास अलग से एक Team होती हैं जो समय – समय पर इन SOS बॉक्स को चेक करती रहती हैं।
SOS Beat Box क्या हैं ?
SOS Beat Box इमरजेंसी के समय Highway Help Team को दुर्घटना की जानकारी पंहुचा कर जल्द से जल्द हमें प्राथमिक उपचार प्रदान करने के लिए NHAI द्वारा हर 2KM पर लगाए जाये कॉल बॉक्स हैं जिनका उद्देश्य Highway का उपयोग करने वालो के एक बेहतर सुविधा देना हैं ।
SOS Beat Box की जरुरत क्यों ?
जब हम Dial 100, 108 या 1033 पर कॉल करके भी Help ले सकते हैं तो फिर इस SOS Beat बॉक्स की क्या जरुरत ?
आप ने बिलकुल सही सोचा । लेकिन NHAI द्वारा इनको लगाने के पीछे बहुत से कारण हैं।
- इनको अधिकतर उन एरिया में लगाया जाता हैं जहा पर मोबाइल टावर की कमी होती हैं।
- जो एरिया बिलकुल सुनसान होते हैं वह पर इनको लगाया जाता हैं।
- जब हमारे साथ कोई दुर्घटना होती हैं तो जरुरी नहीं की उस वक्त मोबाइल चालू ही हो कोई भी तकनिकी समस्या के कारण मदद में देरी न हो इसलिए इनको लगाया जाता हैं।
- यदि हम मोबाइल से संपर्क कर भी लेते हैं तो उन्हें हमारी लोकेशन का सही पता होना जरुरी होता हैं, जब हम कॉल करके लोकेशन बताते हैं तो उनको उस स्थान पर पहुंचने में समय लग सकता हैं लेकिन SOS Beat Box को जब सेट करते हैं तो इसमें Location सेट कर दी जाती हैं जिससे आपको लोकेशन बताने की जरुरत नहीं होती ।
इस SOS Beat Box को किन किन जाना जाता हैं ।
- SOS in highway
दुर्घटना के समय हमारे पास और कौन-कौन से मदद के लिए रास्ते होते हैं ?
- वैसे तो आस पास जो लोग होते हैं वह सब मदद के लिए आ जाते हैं ।
- आप 108 पर कॉल करके Ambulance को बुला सकते हैं।
- आप Dial 100 पर कॉल करके सुचना दे सकते हैं।
- आप 1033 पर कॉल करके Highway Help Line से संपर्क कर सकते हैं।
- अपने वाहन पर अंदर की तरफ हमें यह सब नंबर लिखना चाहिए ताकि इमरजेंसी के समय कॉल लगाया जा सके।
- टोल पर्ची पर भी Toll के हेल्प लाइन नंबर होते हैं वह से भी आपको सहायता मिल सकती है।
- यदि आपने सुखद यात्रा एप्प में रजिस्ट्रेशन किया हो तो आप उसकी मदद भी ले सकते हैं ।
SUKHAD YATRA APP (सुखद यात्रा एप्प)
NHAI (National Highway Authority Of India) द्वारा बनाई गयी यह एक मोबाइल एप्प हैं जिसमे आपको हाईवे से सम्बंधित जानकारी और दुर्घटना की जानकारी देने में सुविधा होती हैं।
- आपके आसपास जितने भी Toll Booth हैं वह सही उनके charges के साथ दिखाई देते हैं।
- यदि किसी प्रकार की इमरजेंसी हो तो आप इस एप्प NHAI 1033 पर कॉल कर सकते हैं।
- आसपास के रेस्टोरेंट / विश्राम गृह की जानकारी।
- FASTag से सम्बंधित जानकारी।
- Download करने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
Tyre Pressure टायर में हवा का प्रेशर कम रखे
- क्युकी Highway में तेज Speed में पहिये घूमने से हवा का प्रेशर बढ़ जाता हैं जिसके कारण Tire में ब्लास्ट होता हैं एक्ससीडेंट होने के चांस बहुत बढ़ जाते हैं, Highway पर होने वाले अधिकतर केस में एक कारण Tire Pressure भी होता हैं ।
Motion Sickness ( सफर के दौरान उलटी होना )
- निम्बू पोदीना और काले नमक को एक बोतल में मिला कर रखे और थोड़ी थोड़ी देर में पीते रहे।
- पीछे की सीट के बजाये आगे की सीट पर बैठे।
- यदि पीछे की सीट पर भी बैठे हैं तो बाहर की और देखते रहे।
- खिड़किया खोल ले एकदम पैक होने पर इस प्रकार की शिकायत होती हैं।
- कुछ लोगो का मानना हैं की न्यूज़ पेपर पर बैठने से उलटी नहीं होती हैं ।
अन्य सावधानिया
- अपने व्हीकल के इनर गिलास पर हाईवे Help लाइन नंबर 1033 बड़े शब्दों में अवश्य लिखे।
- सीट बेल्ट का उपयोग जरूर करे।
- यदि व्हीकल में बच्चे हैं तो गेट के Child Lock वाले स्विच को ON जरूर करे।
- यात्रा करने से पहले स्टेपनी, जैक, हवा आदि को प्रॉपर चेक करे।
- अपने जरुरी डॉक्यूमेंट साथ रखे या DigiLocker App में डॉक्यूमेंट अपलोड करे ( डिजिलॉकर के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे)
इस आर्टिकल में SOS Beatbox On Highway और Shukhad Yatra App के बारे में बताया गया हैं जो दोनों ही सफर के दौरान हमारे लिए बहुत उपयोगी हैं ।
जानकारी आपको कैसी लगी हमें जरूर बताये , समय देने के लिए धन्यवाद्
Query Cover by this Article
emergency call box on highway
emergency call box on highway in india
sos beatbox
sos beatbox on highway
sos box
sos in highway
sos on highway
soso beatbox on highway
View Comments (0)