Quick Guide : Shared Hosting, Domain और Hosting के प्रकार

Shared Hosting को समझने से पहले में हम Domain or Server के बारे में समझते हैं

Domain

यदि आप इंटरनेट पर कुछ भी लोड का या पेज बनाने के लिए अपना स्थान बनाना चाहते हैं तो आपको एक Domain लेना होता हैं, Domain एक Unique Name होता हैं जिसे Web Address भी बोला जाता है , इसका उपयोग कोई भी व्यक्ति आपके वेबसाइट पर आने के लिए करता हैं , इसके लिए आपको हर साल एक फिक्स अमाउंट डोमेन रजिस्ट्रार वेबसाइट को देना होता हैं, यदि आप हर साल पेमेंट नहीं दे पाते तो कुछ दिनों में Domain Expire हो जाता हैं

इंटरनेट पर आपकी पहली पहचान Domain ही हैं , जैसे google.com, yahoo.com, gmail.com Etc.

Domain लेने से पहले किन बातो का ध्यान रखे 

  • सबसे पहले इंटरनेट पर सभी होस्टिंग कंपनी के प्लान देख कर उन्हें Compare कर ले
  • कोई कोई डोमेन फर्स्ट ईयर कम का होता हैं अगले साल से Renewal में कॉस्ट ज्यादा लगती हैं
  • बहुत सी बार ऑफर में डोमेन कम कीमत या फ्री में भी मिल जाते हैं ( इसके  लिए आपको नेट पर बहुत सर्चिंग करना होती  हैं )
  • Domain Name बहुत सोच समझ कर ले, क्युकी हम एक बार परचेस करने के बाद किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं कर सकते
  • Domain लेने से  पहले अच्छे से मन बनाले की आपको इसे फिर हमेशा ही रखना हैं क्युकी यदि अपने इसे Renewal नहीं करवाया तो अपने जो भी मेहनत SEO करने में की वह सब व्यर्थ चली जाएगी
  • Domain नाम बहुत बड़ा न ले और बहुत छोटा भी न हो
  • Domain के नाम की Spelling इस हिसाब से हो की Pronounce करने पर द्वीअर्थ न निकले क्युकी किसी को Telephonic बताने में बहुत समस्या आती हैं ।

Local Server

लोकल सर्वर समझने से पहले हम यह समझते हैं की Server क्या होता हैं, Server एक Type Computer हैं जिसमे हम वे सभी डाटा रखते हैं जिसे हमें Intranet या Internet पर उपयोग करना होता हैं, एक तरह से यह आपका Personal Computer ही हैं बस आपको इसमें कुछ सॉफ्टवेयर इन्टॉल करके इस योग्य बनाना होता हैं जिससे की इस कंप्यूटर को आप LAN (Local Area Network) से चला सके जब कोई कंप्यूटर पर खुद का एक IP सेट हो जाता हैं और वह दूसरे कंप्यूटर या मोबाइल से कनेक्ट होने लग जाता हैं तो वह एक Server बन जाता हैं और इसी Computer जिसे आगे से हम Server बोलेंगे, पर आपका सभी डाटा स्टोर होता हैं

यदि इस Server पर आप Static IP सेट करवा लेंगे तो आप इसे Globally कही से भी उपयोग में ले सकते हैं, यानि आप खुद अपने कंप्यूटर को Server बना सकते हैं इसके आपको कुछ एडिशनल वर्क करना होंगे जैसे

  • यदि Windows Server बनाना चाहते हैं तो Windows सर्वर से सम्बंधित सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने होंगे
  • Linux या PHP के लिए WAMP या XAMP सेट करना होगा
  • License Antivirus  Setup करवाना होगा
  • Static IP लेना होगा ( आजकल जो भी टेलीकॉम कंपनी हैं यह Static IP बहुत ही कम Cost में प्रोवाइड करती हैं)
  • कंप्यूटर कभी भी लाइट जाने पर बंद न हो इसलिए आपको Invert और Battery का Arrangement करना होगा
  • High Speed ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेना होगा
  • उसके बाद आज जो भी सॉफ्टवेयर चलना चाहते हैं उनके सॉफ्टवेयर की जरुरत के हिसाब से सेट करना होगा

Shared Hosting

अपने पर्सनल कंप्यूटर को सर्वर बनाने के लिए अपने जो भी कार्य किये इसमें हमें Monthly Expenses बहुत होते हैं यदि आपका कार्य PHP Application, या WordPress से सम्बंधित हैं तो आप बहुत कम Cost में एक Shared Hosting ले सकते हैं , इनकी Yearly Cost कम होती है और आपको Inverter, Battery आदि को मेंटेन करने की भी आवश्यकता नहीं हैं ।

Shared Hosting में  केवल आपको जरुरत के हिसाब से प्लान लेना होता हैं और आपको एक Shared Web Server का Access मिल जाता हैं , आप अपने डॉक्यूमेंट, वेबसाइट, वेब एप्लीकेशन, ब्लॉग और जो भी डाटा रखना चाहे रख सकते हैं हर साल आपको इसे Renew करवाना होता हैं ।

होस्टिंग का मतलब की अपने जो भी वेबसाइट या ब्लॉग हैं उसको वेब पर एक लोकेशन पर रखने को Host करना कहा जाता हैं और जो Company यह सर्विस Provide करती हैं उसको Hosting Company कहते हैं, अभी BigRock,  HostGator, GoDaddy और भी इनके जैसी बहुत सी Company Hosting प्रोवाइड कर रही हैं

 

Virtual Private Network

यदि आप Shared Server की बजाये खुद का एक Private Network लेना चाहे तो भी ले सकते हैं इसमें Shared Server से ज्यादा Speed और Hard Disk मिलती हैं और इसमें कोई कोई Company अपने हिसाब से सॉफ्टवेयर इनस्टॉल करने की परमिशन भी दे देती हैं , यह Shared Server से तुलनात्मक थोड़ा Costly होता हैं ।

Dedicated Server

जैसी अपने अपने यहाँ एक Computer को Server बनाया था Same वैसा ही एक ऑप्शन और Hosting Company द्वारा Provide किया जाता हैं उसे Dedicated Server कहा जाता हैं, इसमें आपके लिए एक अलग से कंप्यूटर ही Config कर दिया जाता हैं वैसे इसमें Processor और हार्डडिस्क होती हैं जो सिर्फ आपके लिए ही होती हैं आप को Remotely ही On/Off करने के ऑप्शन दिए जाते हैं, यह और थोड़ा Costly होता हैं, लेकिन यह सिर्फ आपके लिए होता हैं इसलिए इसमें स्पीड बहुत बढ़िया मिलती हैं और फ़ास्ट भी चलता हैं

मेने अपने ऑफिस में Local Server को Static IP से Webserver बनवाया था लेकिन उसका मेन्टेन्स ज्यादा आ रहा था क्युकी हमें कंप्यूटर भी निरंतर चालू ही रखना होता था, जिसके करना बिजली बिल, बैटरी बैकअप एक्सपेंसेस और हमेशा Internet लाइन का भी ऐसा कनेक्शन लेना होता था जो हमेशा ही चालू रहे , हम इतना सब Mange नहीं कर पा रहे थे फिर हमने Dedicated Server लिया और Local Server से बहुत कम Cost में हमें खुद का एक Dedicated Server मिल गया और हमने उस पर हमारे हिसाब से जो सॉफ्टवेयर चाहिए थे उनको सेट करके उसका Globally उपयोग किया ।

Blogger के लिए कोन-सा ऑप्शन Best हैं ?

देखिए शुरुआत में आप Shared Hosting में कोई भी छोटा वाला प्लान ले, और जैसे जैसे Requirement बढ़ती जाये आप दूसरे ऑप्शन पर शिफ्ट हो सकते हैं, जब कुछ समय बाद आपकी वेबसाइट पर विज़िटर बढ़ने लगते हैं तो फिर Server भी उस हिसाब से लेना होता हैं, लेकिन यदि आप शुरुआत कर रहे हैं तो Shared Server बेस्ट हैं

और यदि आपको ब्लॉग्गिंग करना हैं और इन्वेस्टमेंट भी नहीं करना चाहते तो Blogger बेस्ट हैं

Website बनाने के लिए कोन-सा ऑप्शन Best हैं ?

यदि आप खुद HTML CSS अच्छे से जानते हैं तो आप Shared Server ले कर लोकल पर वेबसाइट बना कर Host कर सकते हैं , लेकिन यदि आपको प्रोग्रामिंग के बारे में कम Knowledge हैं तो आप WordPress के माध्यम से Website बना सकते हैं इसमें न के बराबर Programming Logic लगते हैं , और आप Drag & Drop करके ही वेबसाइट बहुत ही कम समय में बना सकते हैं

SSL Certificate

यदि आप कोई भी सर्वर ले तो ध्यान रख कर SSL Certificate भी लें, इससे आपका डाटा सिक्योर रहता हैं और सबसे बड़ा फायदा यह हैं की यदि आपकी वेबसाइट पर https हैं तो विजिटर को विशवास रहता हैं की में जो भी डाटा यह एंटर कर रहा हु यह सेफ हैं । सर्टिफिकेट को Activate कराने के बाद आपकी वेबसाइट के लिंक के पहले जाया पर http:// होता था उसके स्थान पर https:// हो जाएगा और Lock का Symbol भी दिखाई देगा

Summary

इस ब्लॉग में हमने Domain, Server, Local Server, Web Server, Shared Hosting, VPN, Dedicated Server, Hosting, SSL आदि के बारे में समझा, आशा हैं की आपको समझ में आया होगा, यदि आपकी कोई Query हो तो हमें Comment करे हम आपको जल्द से जल्द और सटीक जवाब देने की कोशिश करेंगे

धन्यवाद्

 

 

 

 

7 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *