SANDES App – आखिर आ ही गया भारतीय मेसेजिंग सिस्टम (GIMS)
|SANDES एक भारतीय एप्प के बारे में जानकारी
सन्देश – गवर्नमेंट इंस्टेंट मेसेजिंग सिस्टम
यह अन्य मेसेजिंग सिस्टम की तरह भारत सरकार का इंस्टेंट मेसेजिंग सिस्टम हैं, जो व्हाट्सप्प, टेलीग्राम, सिग्नल जैसी एप्लीकेशन जैसा ही होगा । इसे संक्षिप में GIMS कहा जाएगा ।
IOS एप्प
एप्प स्टोर से डाउनलोड करने के लिए निचे दी गई लिंक पर क्लिक करे
https://apps.apple.com/in/app/sandes/id1517976582
Android एप्प
अभी एंड्राइड एप्प लिंक से डाउनलोड हो रही है
https://www.gims.gov.in/dash/dlink
Step for Download GIMS App
- जैसे ही आप डाउनलोड करेंगे आपको को Install unknown apps को Allow करना होगा
- आपको कांटेक्ट Access की परमिशन को Allow करना होगा
- Make Calls परमिशन को Allow करना होगा
- Photos, Media, Files परमिशन को Allow करना होगा
- record Audio परमिशन को Allow करना होगा
- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर एंटर करना हैं
- OTP आएगा उसे एंटर करे
- Gender सेलेक्ट करना होगा
- Location चाहे तो Allow कर सकते हैं
- Contact Sync करने का ऑप्शन आये तो आप उसे Sync कर दे
- बस अब आप मैसेज कर सकते हैं
NIC प्रदान करेगा तकनिकी सहायता
NIC – नेशनल इनफार्मेशन सिस्टम इसके लिए तकनिकी सुविधा प्रदान करेगा, यदि आपको किसी भी प्रकार की समस्या आएगी को इनकी टीम आपको सहायता प्रदान करेगी इनका e-mail : support-gims@nic.in हैं ।
SANDES App की क्या जरुरत थी ?
जैसा की हम सभी जानते हैं की हॉल ही में आये WhatsApp की प्राइवेसी पालिसी के बदलाव से बहुत से लोगो को एक डर का सामना करना पड़ रहा हैं और वे टेलीग्राम और सिंग्नल जैसे एप्प पर शिफ्ट हो रहे हैं लेकिन यह दोनों एप्प भी विदेशी हैं
Alternative What’s App & Telegram
विदेशी एप्प के उपयोग को कम करने के लिए भारत सरकार एक नया विकल्प लाना चाहती हैं, और यह विकल्प अब आ गया हैं
SANDES App डाउनलोड कैसे करे?
इस लिंक के माध्यम से SANDES डाउनलोड कर पाएंगे
https://www.gims.gov.in/dash/dlink
SANDES App के बारे में अधिक जानकारी
अधिक जानकारी के लिए आप GIMS – Government Instant Messaging System https://www.gims.gov.in/ की वेबसाइट देख सकते हैं
जाने PNG-MITRA गैल गैस की Self Billing के बारे में
यह आर्टिकल आपको कैसा लगा हमें Comment कर जरूर बताये, धन्यवाद्