Quick Typing Test Game

यदि आप एंटरटेनमेंट के साथ टाइपिंग प्रैक्टिस करना चाहते हैं तो समझ लीजिये यह गेम आपके लिए ही हैं ।

कैसे प्रैक्टिस करे ?

आपको सबसे पहले स्टार्ट प्ले पर क्लिक करना हैं , क्लिक करने के बाद एक एक करके वर्ड आते जायेंगे आपको उन वर्ड को टाइप करना हैं , जैसे जैसे आप टाइप करते जायेंगे वैसे वैसे आपको स्कोर बोर्ड पर स्कोर दीखते रहेंगे , 1 मिनट का टेस्ट हैं

जब आप कोई गलत करैक्टर एंटर करेंगे तो वह रेड हो जाएगा और यदि यही करेंगे तो वह ग्रीन हो जाएगे और जिनको टाइप कारण बाकि हैं वह सब ब्लैक शो होंगे ।

बैकग्राउंड में म्यूजिक चलता रहता हैं और यदि हम वर्ड कम्पलीट कर लेते हैं तो भी एक धमाकेदार साउंड होता हैं, यदि कोई वर्ड हम मिस कर देते हैं तो ऐसा लगता हैं जैसे किसी ने मिसाइल दागी हो , कुल मिलाकार टाइपिंग प्रैक्टिस के साथ एंटरटेनमेंट हैं वो भी सिर्फ एक मिनिट में

आपको यह गेम केसा लगा हमें जरूर बताये , और आपके कोई सुझाव हो तो हमें selflearntech@gmail.com पर जरूर भेजे ।

धन्यवाद

 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *