यदि आप Online Marriage Registration करवाना चाहते हैं तब भी आपको नगर निगम और तहसील में जाकर Physical Verification करवाना होता हैं , Online Fill करने में सबसे बड़ा फायदा हैं हैं की इससे हमारे समय की बचत होती हैं और जानकारी में ठीक तरीके से भर पाते हैं । यहाँ पर हमें Marriage Registration से सम्बंधित सभी जानकारी दी हैं ।
नगर पालिका से फॉर्म लाना
सबसे पहले आप नगर पालिका से पंजीयन विभाग में जा कर मैरिज रजिस्ट्रेशन का फॉर्म ले कर आये ।
आपको एक चेक लिस्ट, Form Hindi में और Form English में दिया जाएगा, Check List वाले फॉर्म में सभी Document की लिस्ट दी होती हैं आपको उसके अनुसार सभी Document लगाने हैं ।
- सबसे पहले आप इन दोनों फॉर्म को Fill करे
- इन फॉर्म पर वर-वधु, पंडित जी और गवाह के हस्ताक्षर लगते हैं
- इस फॉर्म अतिरिक्त जानकारी में वर-वधु के SSSM-ID हैं इसलिए आप फॉर्म Fill करने से पहले Samagra Portal से अपनी ID Search कर जरूर लिखे
फोटोकॉपी (Xerox Copy) और Scanning (JPG)
आपको इन सभी Document की photo copy करवाना होगी और साथ में इन सभी को Scan भी कर लेना हैं, साथ ही इन सभी डॉक्यूमेंट को Self Attached भी कर दे ( जिनके डॉक्यूमेंट हैं वह अपने Signature करे)
- वर
- आधार कार्ड,
- 10th मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र/PAN कार्ड (कोई एक)
- वधु
- आधार कार्ड,
- 10th मार्कशीट/जन्म प्रमाण पत्र/PAN कार्ड (कोई एक)
- वर या वधु के पिता
- आधार कार्ड (वेरिफिकेशन के समय जो उपस्थित हो)
- वर या वधु की माता
- आधार कार्ड (वेरिफिकेशन के समय जो उपस्थित हो)
- पंडित जी
- आधार कार्ड
- दो गवाह
- आधार कार्ड
- अन्य
- Marriage Garden की Receipt
- विवाह का निमंत्रण कार्ड (Marriage Garden के पते को प्रमाणित करने हेतु) यदि दोनों पक्ष के निमंत्रण कार्ड हो तो और अच्छा हैं । यह Original ही लगाना हैं
- Garden की Receipt और पत्रिका पर वर वधु दोनों ही Signature करे
फोटो प्रिंट
आपको निम्नलिखित फोटो लगेंगे, आप इन सभी की प्रिंट अपने पास रखे और साथ में यह सभी डॉक्यूमेंट Scan भी करे क्युकी यह सभी डॉक्यूमेंट अपलोड भी करना होंगे ।
- वर के पासपोर्ट साइज फोटो (5 फोटो )
- वधु के पासपोर्ट साइज फोटो (5 फोटो )
- पंडित जी के पासपोर्ट साइज फोटो (1 फोटो)
- वरमाला के समय का एक फोटो (5″ X 7″)
- फेरे लेते समय का एक फोटो (5″ X 7″)
- स्टेज पर दोनों पक्ष के माता-पिता के साथ एक फोटो (5″ X 7″)
नोटरी
अब वर-वधु और पंडित जी को नोटरी Advocate के पास जाकर 50 रुपये के स्टाम्प पर शपथ-पत्र बनवाने होंगे उस समय वर-वधु और पंडित जी के आधार कार्ड की फोटो कॉपी नोटरी Advocate को देना होगी, साथ में यहाँ पर आपको पत्रिका भी लगेगी क्युकी उससे देखकर ही विवाह की दिनांक और Marriage Garden का पता हो शपथ-पत्र में लिखा जाएगा ।
- वर का शपथ पत्र ( एक फोटो यहाँ देना होगा )
- वधु का शपथ पत्र ( एक फोटो यहाँ देना होगा )
- वर-वधु का संयुक्त शपथ-पत्र (यदि विवाह के एक माह के अंदर पंजीयन करवाने पर इस शपत पत्र की जरुरत नहीं होती हैं) एक एक फोटो वर वधु के इस पर लगते हैं ।
- पंडित जी का शपथ-पत्र (एक फोटो यहाँ देना होगा)
Scan स्कैन
- जब भी आपके पास सभी शपथ-पत्र आ जाये तब आप इन सभी को स्कैन करे ( इनको अपलोड करना होता हैं )
- एक शपथ-पत्र में एक से अधिक पेज होते हैं इसलिए एक शपथ-पत्र की एक PDF फाइल बनाये
- साथ में इन शपथ पत्र की फोटो कॉपी करवा ले ताकि आपके पास रिकॉर्ड रखने में काम आएगी ।
- जो डॉक्यूमेंट सिंगल पेज हैं उनको JPG या JPEG में रखे और एक से अधिक पेज वालो को PDF में
- जो वर-वधु के पासपोर्ट साइज फोटो और विवाह के 3 फोटो हैं उनको केवल JPG या JPEG में ही स्कैन करे
- उपयुक्त फोटो को छोड़कर अन्य डॉक्यूमेंट हो आप PDF में भी कर सकते हैं ।
- वर के माता-पिता के आधार-कार्ड की एक फाइल बना कर अपलोड करे
- वधु के माता-पिता के आधार-कार्ड की एक फाइल बना कर अपलोड करे ( यह केवल अपलोड करना हैं नगर पालिका में सबमिट नहीं होते हैं )
Online Form Filling ऑनलाइन फॉर्म भरना
- उपरोक्त सभी डॉक्यूमेंट को स्कैन करने पर उन्हें एक फोल्डर में एक क्रम में जमा ले ।
- अब आपको https://www.mpenagarpalika.gov.in/irj/portal/anonymous इस वेबसाइट पर जाना हैं
- Right Sidebar से आपको Marriage Registration पर क्लिक करना हैं
- जो पेज ओपन हो उसे ध्यान से Read करे और फिर Click here to Apply पर क्लिक करे
- इसके बाद जो पेज ओपन हो उस पर अपने शहर का नाम चुने और Continue करे
- इसके बाद जो Form आएगा उसे Fill करे
- जो भी आप Fill कर रहे हैं उनको एक Text File में Copy Paste करते रहे क्युकी कभी कभी बिच में से फॉर्म Accept नहीं करता हैं या कोई Error आ जाती हैं तो आपको Fir से Fill करने के स्थान पर केवल Copy Paste ही करना होगा ।
- सभी जानकारी Fill कर आखरी में Continue कर दे
- और लास्ट में Acknowledgement Number आएगा उसकी प्रिंट निकाल कर रखे यह आपको नगर पालिका में जमा करना होगा ।
- उपरोक Acknowledgement Number वाले पेज पर अपना मोबाइल नंबर भी लिख दे ।
Online Challan Payment Online चालान का भुगतान करना
- ऑनलाइन Challan के लिए आप इस https://www.mptreasury.org/ पर जाये
- उसके बाद आप Cyber Treasury Button पर क्लिक करे
- फिर Revenue Department सेलेक्ट करे
- ऑफिस नाम में Marriage Registrar, Municipal Corporation लिखे
- फिर District सेलेक्ट करे
- फिर आपका नाम, पता, ईमेल लिखे
- Head Of Account में यह Code 0070-60-800-0010 सेलेक्ट करे ( इसके लिए नगर पालिका से पहले ही पूछ ले हमने जहा पर Registration करवाया हैं उन्होंने इस Code में राशि ली हैं )
- Purpose में Marriage Registration लिखना हैं ।
- Amount में 30/- लिखे ( यह भी नगर पालिका में Confirm करे ) यह शहर के अनुसार अलग – अलग रहता हैं ।
- बैंक नाम के बारे में भी आप नगर पालिका में पूछ सकते हैं
- जो Form आप नगर पालिका से लेते हैं उसमे उपरोक्त तीनो कॉलम के बारे में लिखा होता हैं ।
- इसके बाद Submit करे
- और Card या Nonbanking के द्वारा आप Payment करे
- जो भी Challan Preview आये उसे Print निकाल कर सबमिट करने वाले डॉक्यूमेंट में रख ले ।
सभी डॉक्यूमेंट नगर पालिका में जमा करना
- जितने भी डॉक्यूमेंट हैं इन सभी की एक फाइल बना कर नगर पालिका में सबमिट करे उसके बाद वह आपको एक दिनांक देंगे और आपको Verification के लिए बुलाएँगे ।
- में यहाँ पर एक चेक लिस्ट बना देता हु आप देने से पहले एक बार चेक करे
- नगर पालिका से दिए हुए तीनो फॉर्म
- Online Form Acknowledgement Receipt (Receipt पर मोबाइल नंबर लिख दे )
- Bank Challan Receipt
- Original शपथ पत्र सभी के ( वर, वधु, पंडित जी, और यदि संयुक्त शपथ पत्र हो तो वह भी )
- विवाह के समय के 3 फोटो ( वरमाला, फेरे, स्टेज पर दोनों के माता पिता के साथ)
- वर का आधार कार्ड
- वर की 10th की मार्कशीट या जन्मप्रमाण पत्र या पैन कार्ड
- वधु का आधार कार्ड
- वधु की 10th की मार्कशीट या जन्मप्रमाण पत्र या पैन कार्ड
- वर वधु के माता पिता के आधार कार्ड की फोटो कॉपी जो उपस्थित होने के लिए आएंगे उनके
- निमंत्रण पत्रिका
- Marriage Garden की Receipt (Advance या जिसमे विवाह की दिनांक लिखी हो )
- दोनों गवाह के आधार कार्ड
- साथ में वर-वधु का एक एक पासपोर्ट साइज फोटो
Verification के लिए प्रस्तुत होना
- या तो आपको फॉर्म जमा करते समय में Verification का समय बता देंगे या फिर आपको कॉल करके Verification के लिए बुलाएँगे
- Verification के समय वर, वधु , वर के माता-पिता ( या वधु के माता पिता ) और पंडित जी का आना अनिवार्य होता हैं ।
- जो भी Marriage Registrar होते हैं वह उनके Register में जानकारी की Fill करते हैं
- Register वर- वधू के हस्ताक्षर और उलटे हाथ के अंगूठे के निशाल लिए जाते हैं
- और एक पेज पर माता-पिता के हस्ताक्षर लिए जाते हैं । और सभी से उम्र Confirm की जाती हैं ।
- इसके बाद पंडित जी के हस्ताक्षर लिए जाते हैं
- और आपको बता दिया जाता हैं की इस दिनांक को Certificate Collect करे
Summary
- कुल मिलकर यदि प्लान करके यह कार्य किया जाये तो आप एक दिन में कर सकते हैं
- लेकिन पंडित जी के पास समय का आभाव होने पर आपको ज्यादा समय लग सकते हैं
- पंडित जी को दो बार आना पड़ता हैं पहला Notary के समय और दूसरा नगर निगम कार्यालय में
- वधु को भी दो बार साथ जाना पड़ता हैं पहला Notary के समय और दूसरा नगर निगम कार्यालय में
- वर के माता पिता को नगर पालिका में verification के समय जाना पड़ता हैं
- बाकि सभी प्रोसेस केवल वर द्वारा की जा सकती हैं उसके लिए सभी को साथ में ले जाने के आवश्यकता नहीं
वर के शपथ पत्र का प्रारूप
शपथ पत्र
मेरा नाम :
पिता का नाम :
आयु :
पैशा :
निवासी :
आधार कार्ड :
में शपथ ग्रहीता सत्य प्रतिज्ञा पर कथन करता हूँ की :
1. यह की मेरा विवाह (वधु का नाम) पिता (पिता का नाम ) निवासी (पता) के साथ दिनांक __/__/____ को हिन्दू रीती रिवाज से (विवाह स्थल का नाम व् पता) में संपन्न हुआ था।
2. यह की विवाह के समय (आयु) वर्ष (जन्म दिनांक) का था और में पूर्ण रूप से वयस्क था।
3. यह की मैं विवाह का रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) करना चाहता हु इसलिए यह शपथ पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
सत्यापन
में शपथ पूर्वक कथन करता हूँ कि शपथ पत्र के चरण क्रमांक १ से लगातार सम्पूर्ण कथन मेरे निजी ज्ञान एवं विश्वास से सत्य अंकित कराया गया है इसमें कोई मिथ्या तथ्य अंकित नहीं कराया गया हैं।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
वधु के शपथ पत्र का प्रारूप
शपथ पत्र
मेरा नाम :
पति का नाम :
पिता का नाम :
आयु :
पैशा :
पूर्व पता :
वर्तमान पता :
आधार कार्ड :
में शपथ ग्रहीता सत्य प्रतिज्ञा पर कथन करती हु कि
१. यह की मेरा विवाह (वर का नाम) पिता (पिता का नाम ) निवासी (पता) के साथ दिनांक __/__/____ को हिन्दू रीती रिवाज से (विवाह स्थल का नाम व् पता ) में संपन्न हुआ था।
२. यह की विवाह के समय आयु (जन्म दिनांक) का थी और में पूर्ण रूप से वयस्क थी।
३. यह की मैं विवाह का रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) करना चाहती हु इसलिए यह शपथ पत्र प्रस्तुत कर रही हूँ।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
सत्यापन
में शपथ पूर्वक कथन करती हूँ कि शपथ पत्र के चरण क्रमांक १ से लगातार सम्पूर्ण कथन मेरे निजी ज्ञान एवं विश्वास से सत्य अंकित कराया गया है इसमें कोई मिथ्या तथ्य अंकित नहीं कराया गया हैं।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
संयुक्त शपथ पत्र का प्रारूप
शपथ पत्र
मेरा नाम : (वर का नाम और जानकारी)
पिता का नाम :
आयु :
पैशा :
निवासी :
आधार कार्ड :
एवं
मेरा नाम : ( वधु का नाम और जानकारी)
पति का नाम :
पिता का नाम :
आयु :
पैशा :
पूर्व पता :
वर्तमान पता :
आधार कार्ड :
हम शपथ ग्रहीता सत्य प्रतिज्ञा पर कथन करते हैं कि
1. की हमारा विवाह दिनांक __/__/___ को हिन्दू रीती रिवाज से (विवाह स्थल का पता) में संपन्न हुआ था।
2. यह की हम पारिवारिक कारणो से विवाह का रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) नियम अनुसार एक माह के अंदर नहीं करा पाए हैं।
3. यह की विवाह का रजिस्ट्रेशन (पंजीयन) करना चाहते हैं, इसलिए यह शपथ पत्र प्रस्तुत कर रहे हैं।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
सत्यापन
हम शपथ पूर्वक कथन करते हैं कि शपथ पत्र के चरण क्रमांक १ से लगातार सम्पूर्ण कथन हमारे निजी ज्ञान एवं विश्वास से सत्य अंकित कराया गया है इसमें कोई मिथ्या तथ्य अंकित नहीं कराया गया हैं।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
पंडित जी के शपथ पत्र का प्रारूप
शपथ पत्र
मेरा नाम :
पिता का नाम :
आयु :
धंधा :
निवासी :
आधार कार्ड :
में शपथ ग्रहीता सत्य प्रतिज्ञा पर कथन करता हूँ की :
1. यह की मेरे द्वारा (वर का नाम) पिता (वर के पिता का नाम) निवासी (पता) एवं (वधु का नाम) पिता (वधु के पिता का नाम) निवासी
(पता) का विवाह दिनांक __/__ /_____ को हिन्दू रीती रिवाज से (विवाह स्थल का नाम और पता) में संपन्न कराया गया हैं |
2. यह की विवाह के समय दोनों पूर्ण रूप से व्यस्क थे।
3. यह की (वर) एवं (वधु) के विवाह के रजिस्ट्रेशन करने के समर्थन में यह शपथ पत्र प्रस्तुत कर रहा हूँ।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
सत्यापन
में शपथ पूर्वक कथन करता हूँ कि शपथ पत्र के चरण क्रमांक १ से लगातार सम्पूर्ण कथन मेरे निजी ज्ञान एवं विश्वास से सत्य अंकित कराया गया है इसमें कोई मिथ्या तथ्य अंकित नहीं कराया गया हैं।
स्थान (हस्ताक्षर)
दिनांक शपथ ग्रहीता
इस Article से निम्न Query को Cover किया गया हैं
विवाह प्रमाणपत्र
विवाह का पंजीयन
शादी का प्रमाण पत्र के liye क्या क्या दस्तावेज़ chahiye?
मैरिज सर्टिफिकेट कहाँ से बनता है?
मैरिज रजिस्ट्रेशन कैसे करे?
एमपी मैरिज रजिस्ट्रेशन Marriage विवाह प्रमाण पत्र ऑनलाइन
MP Marriage Certificate Online Apply 2021
(मैरिज रजिस्ट्रेशन) विवाह पंजीकरण 2021
शादी प्रमाण पत्र
शादी का प्रमाण पत्र दस्तावेजों की आवश्यकता
विवाह पंजीयन हेतु आवेदन पत्र कैसे भरे
विवाह प्रमाण पत्र हेतु आवश्यक दस्तावेज
विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
View Comments (0)