जाने 8 Steps नर्मदा जल कनेक्शन लगवाने की | Narmada Water Connection

यदि आपकी Colony में भी नर्मदा जल कनेक्शन हो रहे हैं और आप भी Connection करवाना चाहते हैं तो इस Article में हमने सभी Process को समझाया है और कुल कितनी राशि तक का व्यय होता हैं उस बारे में भी जानकारी दी गई हैं , यदि आपकी कॉलोनी में बहुत से कनेक्शन होना हैं तो Nagar Palika में पेमेंट जमा करने से 2 से 3 दिन में ही आपको  नर्मदा मैया का जल प्राप्त हो सकता है , यह पूरी जानकारी मध्य प्रदेश राज्य के देवास जिला के गौतम नगर के अनुसार लिखी हैं हो सकता हैं आपके एरिया के Charges अलग हो ।

1. Application Form

सबसे पहले आपको अपने क्षेत्र की नगर पालिका में जा कर वहां से Form लेना होगा या तो Form लेते समय ही Application Fee Charges के 150/- आपसे ले कर आपको Form दे दिया जायेगा या फिर जब आप Form जमा करने जायेंगे जब भी Application Fee Charges ले लिया जावेगा ।

 


2. Document Required

आपको निम्न Document Form के साथ सलग्न करना होंगे

  • Aadhaar Card की Xerox Copy
  • मकान की Registry की Xerox Copy
  • 2 Passport Size Photo
  • Affidavit – 500/- रुपये के स्टाम्प पर शपथ पत्र ।

उपरोक्त सभी Document ले कर आपको Form Submit करना होगा ।


3. Notary

Form पर Affidavit का प्रारूप दिया गया हैं आपको उस प्रारूप में शपथ पत्र बनवाना होगा और 500/- रूपये के  Stamp पर शपथ पत्र बनवाने में में कुल 750 /- से 800/- रूपये तक का व्यय होगा ।

इस समय आपको अपनी आधार की Photo Copy या Original Notary Advocate को दिखाना होगा


4. Registration

Application के समय ही 100/- Registration Fee के नाम पर आपसे लिए जायेंगे यानि की आपको Form जमा करते समय कुल 250/- देना होंगे ,


5. Water Connection Charge

इतना होने के बाद Nagar Nigam से आपके यहाँ पर Survey करने आएंगे की जहा पर आप Connection की Demand कर रहे हैं वहां निम्न Point पर अपनी Report देंगे ।

  • Line Available हैं या नहीं
  • और यदि लाइन हैं तो आपके घर से कितनी दुरी पर हैं
  • यदि लाइन सड़क के सामने वाली साइड पर हैं तो कांक्रीट Cutter के charges भी आपको Pay करना पड़ सकते हैं ।
  • इतना सब कर वह आपको बोलेंगे की अब आप नगर निगम जा कर संयोजन शुल्क (Water Connection Charges) जमा करे , इसके लिए आपको 1575/- रुपये  देना होंगे
  • यदि  आपकी Colony में Connection की संख्या अधिक होती हैं तो नगर पालिका जिसे प्लम्बर को Contract देती हैं वह खुद ही Telephonic ही अधिकारी को जानकारी दे कर नल Connection Provide कर देते हैं ।

6. Plumber Charges

इसके बाद आपको कुछ सामान की लिस्ट नगर निगम द्वारा प्रदान की जाएगी या तो यह सामान आप खुद ला कर प्लबंर को देवे या फिर कच्चा गड्ढा खोदने के चार्ज के साथ आप सामान की भी राशि दे देवे यह सब मिलकर कुल 1200/- आपसे प्लम्बर द्वारा  लिए जायेंगे इसमें वह जहा पर लाइन हैं  2 fit Height तक एक pipe छोड़कर चले जायेगें

 


7. Concrete Cutter Charges

यदि सड़क के सामने वाली side से लाइन आपके यहाँ पर लाना हुई तो आपको Per Fit  के अनुसार कुछ Extra Charges देना होगा ।


8. Connection at your Home

यदि आपको वहां से अपने घर तक में कनेक्शन करवाना हैं तो आपको प्लम्बर से बात कर उसका चार्जेज अलग से देना होगा । यदि आप खुद थोड़े बहुत जानकर हैं तो कोई ज्यादा खर्चा नहीं आता हैं करीब 10 फिट अंदर तक ले जाने का सामान करीबन 300/- रुपये के आसपास आएगा, यहाँ जगह के अनुसार राशि में अंतर आ सकता है ।


Summary

यानि की इस कार्य में कुल आपको निम्न राशि का व्यय  होगा

  • 150/- Application Charge (Nagar Nigam)
  • 100/- Registration Charge (Nagar Nigam)
  • 750/- se 800/- Notary Advocate Charges
  • 1575/- to 1600/- यदि आप खुद Receipt Nagar Nigam जा कर Pay करेंगे तो 1575 यदि आपने आपके यहाँ जो प्लम्बर आया हैं उसे ही राशि दी तो वह आपसे 1600 रुपये तक ले सकते हैं , Receipt आपको 1575/- की ही मिलेगी ।
  • 1200/- Plumber Charges
  • 300/- आपके घर तक में कोई पाइप कोनी आदि के चार्जेज
  • 50/- अन्य Xerox Copy आदि ।

कुल मिलाकर 4125/- या 4200/- रूपये तक का खर्च आ सकता हैं बाकि दुरी के अनुसार या आप सभी कार्य प्लबम्बर से करवाते हैं तो जो भी वह चार्जेज ले वह अलग ।


Online Bill Payment Process

इसके बाद आप MP E-Nagar Palika एप्प इनस्टॉल कर Monthly Bill का भुगतान कर सकते हैं । MP E- नगर  पालिका के बारे में जानकारी आपको अपने अगले आर्टिकल में प्रोवाइड करूँगा ।

यह आर्टिकल आपको कैसा लगा कमेंट जरूर करे /

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद

 

One Comment

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *