Mini Ledger

Mini Ledger एक पर्सनल Accounting एप्प हैं, जो आपके सभी Financial ट्रांसक्शन को स्टोर करके रखती हैं वो भी ऑनलाइन , ऑनलाइन स्टोर होने के कारण मोबाइल चेंज करने और ख़राब होने पर डाटा का loss  नहीं होता ।  

Why Mini Ledger ?

यदि हम अच्छे से घर को मैनेज रखना चाहते हैं तो सबसे पहले हमें हमारी आय के अनुसार बजट बनाना होता है, हम बजट तो बना लेते हैं लेकिन खर्चो का हिसाब नहीं रख पाते, और जब हिसाब करने बैठते हैं तो कुछ याद नहीं आता और अमाउंट मैच नहीं हो पाता ।

जब भी हम एक्सपेंसेस करते हैं यदि उसी समय उसको नोट कर लिए जाये तो हम आसानी से पता लगा सकते हैं की बजट के अनुरूप कार्य हो रहा हैं या नहीं, इस एप्प में बहुत ही कम क्लिक में आप Transaction को नोट कर सकते हैं ।

Current Balance in Mini Ledger

जिसमे आप बहुत Easy Way से Transaction होते ही एंट्री कर सकते हैं, करंट बैलेंस आपको स्क्रीन पर दिखाई देता हैं वही पर क्लिक करके Transaction की हिस्ट्री देख सकते हैं.

Reminder in Mini Ledger

इसमें रिमाइंडर का भी ऑप्शन हैं जो आपको उन खर्चो के बारे में Remind  करता हैं जो आपको हर महीने करना होते हैं , यह आपको उन खर्चो को समय-समय पर याद दिलाता रहेगा ।

Category Wise Expenses 

साथ ही में इसमें ग्रुप करने का भी ऑप्शन हैं जिससे आप केटेगरी वाइज खर्चो को देख सकते हैं

Download Now 

यह बहुत सरल और ऑनलाइन एप्प हैं यदि किसी कारण से आपका मोबाइल भी फॉर्मेट हो जाता हैं तो इस एप्प में से डाटा नहीं हटता हैं, आप जब एप्प इनस्टॉल करेंगे और मेल एड्रेस एंटर करेंगे तो डाटा फिर से शो होने लगेगा

तो देर किस बात ही हैं आज Mini Ledger  एप्प डाउनलोड करे और अपने पर्सनल हिसाब किताब को डिजिटल करे

Other Blog

इलेक्ट्रिक बिल को काम कैसे करे

क्या होम ऑटोमेशन से बिजली की बचत कर सकते हैं ?

आपको यह एप्प कैसी लगी हमें जरूर बताये, आपके अमूल्य सुझाव हमें प्रदान करे, हमारा ईमेल selflearntech@gmail.com हैं 

अपना कीमती समय देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद् ।

3 Comments

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *