भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर वाराणसी-बनारस (उत्तर प्रदेश) के दर्शन

भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर वाराणसी-बनारस के बारे में जानकारी

  • पता : B SH-26/42-S-2 सेक्टर-B अशोकपुरम कॉलोनी वाराणसी 221002 (उत्तर प्रदेश)
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 7.1 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 7.5 की.मी
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 25 की.मी. (लाल बहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट)

भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर वाराणसी-बनारस के बारे में आपके पास अधिक जानकारी हो या दी गई जानकारी में कुछ त्रुटि हो तो कमेंट करे, जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई हैं यदि आप स्थानीय निवासी हैं और आपके पास सटीक जानकारी हो तो कमेंट करे, धन्यवाद्

निचे मैप पर दिए लिंक से आप भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर वाराणसी-बनारस की लोकेशन देख सकते हैं ।

Image Source : Google


भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन

अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।


श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन

“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”

यदि आप भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्रलेखन कर व्हाट्सप और टेलीग्राम के माध्यम से जमा करने से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे


जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ

अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे


Bhagwan Shri Chitragupt Ji Mandir Varanasi Banaras Uttar Pradesh Bharat

Leave a Comment