भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर रायबरेली के बारे में जानकारी
- पता : डॉ. विजय कुमार श्रीवास्तव निवास, KD मालवीय विद्यालय के पास, लखनऊ रोड, चित्रगुप्त नगर, दक्षिणी जहानाबाद रायबरेली (उत्तर प्रदेश) 229001
- बस स्टैंड से दुरी : लगभग 1 की.मी.
- रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 1.1 की.मी
- एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 87.4 की.मी. (चौधरी चरणसिंह इंटरनेशनल एयरपोर्ट)
निचे मैप पर दिए लिंक से आप भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर रायबरेली की लोकेशन देख सकते हैं ।
आभार : सभी जानकारी हमें डॉ विजय श्रीवास्तव जी के माध्यम से प्राप्त हुई हैं उन्हें बहुत बहुत धन्यवाद्।
“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”
भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन
अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।
- उत्तरप्रदेश के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- भारत के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- भारत के बाहर के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ
अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में
कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
हिंदी से अपनी कायस्थी (कैथी) लिपि में परिवर्तन
आप अपनी कायस्थी लिपि जो की 16 वी शताब्दी में उपयोग होता था, हिंदी लिख कर आप कैथी लिपि में परिवर्तन कर सकते हैं
कैथी लिपि के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
Bhagwan Shri Chitraguptji Mandir Raebareli (Uttar Pradesh)
भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर रायबरेली के बारे में आपके पास अधिक जानकारी हो या दी गई जानकारी में कुछ त्रुटि हो तो कमेंट करे, जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई हैं यदि आप स्थानीय निवासी हैं और आपके पास सटीक जानकारी हो तो कमेंट करे, धन्यवाद्
Mandir का पता Doctor Vijay Kumar Srivastava Nivas, nikat KD Malviya Vidya Mandir ,लखनऊ रोड ,चित्रगुप्त नगर दक्षिणी जहानाबाद, राय बरेली ,उत्तर प्रदेश