भगवान श्री चित्रगुप्त जी मंदिर मिर्ज़ापुर (उत्तर प्रदेश)


उत्तरप्रदेश राज्य के मिर्ज़ापुर शहर में स्थित श्री चित्रगुप्त जी मंदिर

श्री चित्रगुप्त जी मंदिर मिर्ज़ापुर के बारे में जानकारी

  • पता : बरिया घाट, मिर्ज़ापुर – 231001 (उत्तर प्रदेश)
  • स्थापना : 1902
  • यह मंदिर माता गंगा के तट पर हैं
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 3.2 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 2.6 की.मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 65.5 की.मी. (लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय विमानतल, वाराणसी)

यदि आपके पास मंदिर से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।

उत्तरप्रदेश - मिर्ज़ापुर - श्री चित्रगुप्त जी मंदिर

निचे दिए मैप पर क्लिक करके आप मंदिर की लोकेशन देख सकते हैं

उत्तरप्रदेश के अन्य मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।


आभार : मंदिर के स्थापना वर्ष 1902 और माता गंगा के तट पर होने के बारे में जानकारी श्री शक्ति श्रीवास्तव जी से 12-08-2021 को YouTube Comment के माध्यम से प्राप्त हुई, आपको बहुत-बहुत धन्यवाद् ।


मिर्ज़ापुर के बारे में जानकारी

मिर्जापुर का अर्थ राजा का स्थान है।,  यह अपने कालीनों और ब्रासवेयर उद्योगों के लिए जाना जाता है। शहर कई पहाड़ियों से घिरा हुआ है , इसमें कई झरने और प्राकृतिक स्पॉट हैं, यह विंध्याचल, अष्टभुजा और काली ख्ह के पवित्र मंदिर के लिए प्रसिद्ध है,  भारत का अंतराष्ट्रीय मानक समय इलाहाबाद जिले के नैनी के स्थान से लिया गया है मिर्जापुर “लालस्टोन” के लिये बहुत विख्यात है ।

  • क्षेत्रफल : 4,521 वर्ग कि.मी.
  • भाषा : हिन्दी
  • कुल ग्राम : 2079
  • तहसीले : सदर, चुनार, लालगंज, मरिहान
  • नदिया: उज्जला नदी
  • वेबसाइट : https://mirzapur.nic.in/

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment