भगवान श्री चित्रगुप्तजी देवालयम हैदराबाद (तेलंगाना) के बारे में जानकारी
- पता : उप्पुगुड़ा छत्रीनाका पुलिस स्टेशन के सामने, भाटजी नगर फलकनुमा हैदराबाद 500053 (तेलंगाना)
- देखरेख : कलम दावत कायस्थ समाज
- Phone: +917799771357, +919885909451
- बस स्टैंड से दुरी : लगभग 190 मी.
- रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 550 मी.
- एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 17.7 की.मी.(राजीव गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा)
- विशेष : प्रत्येक बुधवार को विशेष पूजा की जाती है
- भगवान् शिवजी, श्रीरामजी, हनुमानजी, अयप्पाजी की मुर्तिया भी मंदिर परिसर में हैं
- वाहन पार्किंग के लिए भी अच्छी सुविधा हैं
यदि आपके पास भगवान श्री चित्रगुप्तजी देवालयम हैदराबाद से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।
Image Source : Google
निचे मैप पर दिए लिंक से आप मंदिर की लोकेशन देख सकते हैं ।
हैदराबाद के बारे में जानकारी
इसका प्राचीन नाम भाग्यनगर रहा है, यह दक्कन के पठार पर स्थित हैं ।
- नदियां : मुसी
- वेबसाइट : https://www.ghmc.gov.in/
कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन
अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।
- भारत के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- भारत के बाहर के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन
“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”
जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ
अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में
कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे