यह पर हमनें भगवान श्री चित्रगुप्त जी और कायस्थों से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी के लिए एक Screen बनाई हैं, ताकि नयी पीढ़ी विशेषकर छोटे बच्चे भी अपने प्रभु के बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके ।
प्रतियोगिता के नियम
- सबसे पहले आपको शुरू करे Button को Tap करना हैं ।
- ऐसा करने पर आपको एक प्रश्न दिखाई देगा जिसके 4 Option होंगे ।
- जो भी ऑप्शन आपको सही लगे उस पर आपको Tap करना हैं ।
- यदि आपके द्वारा Select किया गया Option सही हुवा तब आपके Score मे 1 Number और जुड़ जाएगा ।
- आपके द्वारा दिया गया सही जवाब Green दिखाई देगा ।
- आपके द्वारा दिया गया गलत जवाब Red दिखाई देगा।
- ऐसे 10 प्रश्न आने के बाद प्रतियोगिता समाप्त हो जाएगी
- अंतिम Page पर आपको Score और आपको जवाब देने मे कितना समय लगा दिखाई देगा।
- उसके बाद आपको अपना नाम और Mobile Number Enter कर Update करना होगा ऐसा करने से आपका नाम Score Board मे दिखाई देगा।
- सबसे अधिक Score बनाने वाले प्रतियोगी के नाम सबसे पहले होंगे उसके बाद घटते क्रम मे दिखाई देंगे ।
- आप कितनी ही बार प्रतियोगिता मे भाग ले सकते हैं ।
- जितनी बार आप भाग लेंगे वह आपको Score Board मे दिखाई देगा।
- वर्तमान में प्रतियोगिता रात 08:00 से शुरू हो कर रात 10:00 बजे तक रहती हैं उसके बाद स्कोर बोर्ड का स्क्रीन शॉट ले कर जो साधक मत्रं लेखन अभियान से जुड़ें हैं उन्हें सम्मान पत्र प्रदान किया जाता हैं .
हमारा यह प्रयास कैसा लगा कमेंट कर जरूर बताये धन्यवाद ।
किसी भी प्रश्न-उत्तर में कोई गलती हो तो कृपया कमेंट कर बताये और साथ ही में यदि आपके पास भी ऐसे प्रश्न-उत्तर हो जिनको हम यहाँ जोड़ सके तो जरूर बताये ।
भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन
अब भगवान श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।
- मध्य प्रदेश के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- भारत के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
- भारत के बाहर के अन्य श्री चित्रगुप्त जी मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
हिंदी से अपनी कायस्थी (कैथी) लिपि में परिवर्तन
आप अपनी कायस्थी लिपि जो की 16 वी शताब्दी में उपयोग होता था, हिंदी लिख कर आप कैथी लिपि में परिवर्तन कर सकते हैं
कैथी लिपि के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे
भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन
भगवान श्री चित्रगुप्त शोध चिंतन मंत्र लेखन अभियान से जुड़े और घर बैठे निम्न मंत्र लिख हमे भेजे ।
“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”
डिजिटल प्रश्नोत्तरी पर साधकों के विचार
डिजिटल प्रश्नोत्तरी एवं एकल प्रश्नोत्तरी के विषय मे कहना चाहूंगा कि यह एक ऐसा सामान्य ज्ञान का मंच होता जा रहा है कि जिसकी जितनी अधिक खुले दिल से प्रशंसा की जाए उतना ही कम है और जिन महानुभावों ने इस प्रश्नोत्तरी के मंच को तैयार किया है उन सभी लोगो के हम अनुग्रहित है इससे एक तो अपने कुल देवताओं के बारे मे आज की पीढ़ी को ज्ञानार्जन करने को मिलता है और दूसरा जो लोग अपने व्यस्त समय के कारण अपने समाज के बारे मे और भगवान श्री चित्रगुप्त जी के बारे मे भूलते जा रहे है उसको याद करने का इससे अच्छा मंच और कोई हो ही नही सकता है और यह सोचकर बहुत ही अच्छा लगता है कि आप सभी मंच के विद्वान लोग लोग अपने व्यस्ततम समय मैं से कुछ समय नियम से प्रश्नोत्तरी करते है यह एक बहुत अच्छी शुरुआत है और आप सभी विद्वान महानुभावो से आशा है कि इस प्रश्नोत्तरी और एकल प्रश्नोत्तरी को ऐसे ही आगे भी चलाते रहेंगे और कितना अच्छा लगता है कि इस मंच के द्वारा अपने समाज मे ऊर्जा और चेतना का संचार भी हो रहा है और समाज संगठित भी होता जा रहा है और समाज मे ज्ञान भी बढ़ रहा है समाज के बारे मे जानने को भी मिल रहा है एक बार फिर से आप सभी चिंतन मंच के विद्वान लोगो को धन्यवाद
- आपका डॉ अखिल सहाय
- MBBS MD MED DCH LLB
- लखनऊ (उत्तर प्रदेश)
जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ
अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में
कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
Improve Programming Skills
यदि कोई भी कायस्थ बंधु स्वयं या अपने बच्चों को Computer Programming सीखना चाहते हैं या उन्हे कोई भी समस्या या रही हैं तो आप Comment के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं
यदि शुरू से प्रोग्रामिंग online / Offline सीखना चाहते हैं तो भी हमारे विभिन्न चैनल से जुड़ सकते हैं ।
बहुत ही अच्छा प्रयास है यह हमारे कुलदेवता श्री के बारे में ज्ञानवर्धन करने हेतु
आप सभी मार्गदर्शक मंडल को साधूवाद
Baut badhiya prayash
आपके प्रयास से कायस्थ समाज के लोगो को प्रभु श्री चित्रगुप्त जी के बारे में ज्ञान मिलेगा समाज के लोगो में रोचकता और जानने की जिज्ञासा बड़ेगी
Good work
बोलो चित्रगुप्त भगवान की जय
दिनेश सक्सेना राजस्थान
Social worker
9929342629
बहुत ही सराहनीय कार्य है इसके माध्यम से हम श्री चित्रगुप्त जी के विषय मे नया ज्ञान प्राप्त कर पा रहे है । आपके प्रयास एवं कार्यो हेतु शुभकामनाएँ ।
विकास हमेशा पहले अपना फिर परिवार का उसके बाद बाकी समाज व
राष्ट्र के प्रति दायित्व आता है। कायस्थ कम्यूनिटी जिसे समाज में युग युगांतर से
सबसे अधिक बुद्धिजीवी होने का सम्मान प्राप्त है। और वह प्रतिभा हमें भगवान चित्रगुप्त की संतान होने के कारण ही प्राप्त है। अतः अपने इष्ट को एक जुट होकर सम्मानित करने का प्रयास सराहनीय है। सभी कायस्थ समाज यदि एज जुट हो जाए तो राष्ट्र की दिशा बदल सकता है।चित्रगुप्त भगवान की जय।