Telegram पर मंत्र प्रेषित करने की Process

भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्र लेखन करना व प्रेषित करने के प्रक्रिया के बारे मे जानकारी यहाँ पर दी गई हैं ।

आइए इन Steps के बारे मे समझते हैं ।

यदि आप विडिओ के माध्यम से समझना चाहते हैं तो आप यहाँ क्लिक करे

एक ही टेलीग्राम से एक से अधिक साधक के मंत्र प्रेषित करने का तरीका देखने के लिए क्लिक करे


Step 1 : टेलीग्राम डाउनलोड करे ।

  • आपको सबसे पहले Play Store से Telegram Download करना हैं, यदि आपके Mobile पर पहले से Telegram Install हैं तब आप Step 1 को छोड़ दे , Telegram इंस्टॉल करने के दो तरीके हैं
  • पहला आप यहाँ क्लिक कर सीधे Play Store पर चले जाए। या
  • आप अपने Mobile के Play Store पर जा कर Telegram Search कर Download करे

Step 2 : टेलीग्राम ग्रुप जॉइन करे


Step 3 : मंत्र लिखे

अब आपको एक पेपर पर भगवान श्री चित्रगुप्त जी के दोनों मे से कोई भी एक मंत्र कम से कम एक बार और अधिक से अधिक जितनी बार भी लिख सकते हैं, लिखना हैं ।

  • ऊँ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः
  • ऊँ श्री चित्रगुप्ताय नमः

Step 4 : फॉर्मैट तैयार करे

अब आपको Telegram Group मे निम्न Format मे प्रेषित करना हैं ।

  • दिनांक :
  • नाम :
  • स्थान :
  • मंत्र संख्या : ()
  • कुल मंत्र :

आपकी सुविधा के लिए आप यहाँ भी जानकारी लिखे तो आपको यहीं से फॉर्मैट बन जाएगा । सभी जानकारी Fill करने के बाद आपको Copy Button को Click करना हैं जिससे की आपको फॉर्मैट बनाने मे कोई भी समस्या नहीं आएगी ।

दिनांक:
नाम:
स्थान:
मंत्र संख्या:
कुल मंत्र:

Step 5 : फोटो ले और भेजे

Telegram Open करने के लिए यहाँ Click करे ।

इस Icon पर क्लिक करे , ऐसा करने से आप या तो कैमरा से डायरेक्ट आपके द्वारा लिखे गए मंत्रों की Photo ले सकते हैं या आपने पहले से फोटो ले रखी हैं तो आप उसे सिलेक्ट करे ।

सिलेक्ट करने के बाद आपको Image के नीचे Add a caption.. ऑप्शन दिखाई देगा यहाँ पर Long Tap कर एक Paste Option पर Click करने से आपने जो Format Copy किया था वह यहाँ पर Paste करना हैं जिससे आपको यहाँ पर लिखना नहीं पड़ेगा

अब आपको कोई बदलाव करना हो तो आप करे और उसके बाद Tick वाले Icon पर क्लिक करे

इसके बाद आपको send Button पर Click करना हैं जो कुछ इस प्रकार दिखाई देगा । इस Button पर क्लिक करने पर मंत्र प्रेषित हो जायेगे । और आपको इस प्रकार से Image दिखाई देने लगेगी ।

और एक Second मे आपको निम्न तरह का Message प्राप्त होगा ।

इतना करने पर आपके Telegram पर मंत्र प्रेषित करने का कार्य पूर्ण होगा।

Note : Step 1 और Step 2 आपको केवल एक ही बार करना हैं , जब सेटअप हो जाए तो आपको प्रतिदिन केवल मंत्र लिख कर उन्हे प्रेषित करने वाली प्रक्रिया ही करना हैं ।


Format को Telegram मे सेट करने के लिए

  • Clipboard Option पर क्लिक करे (यदि दिखाई नहीं दे रहा हो तो ... इस option पर क्लिक करने पर दिखाई देगा )
  • Turn on Clipboard पर क्लिक करे ।
  • अब जो लिस्ट Open होगी उसमे मंत्र का format दिखाई देगा यदि नहीं दे रहा हो तो Format को कॉपी करेंगे तो दिखाई देने लगेगा , इस पर Long Tap करने से तीन Option दिखाई देंगे जिसमे से आपको Pin Option पर क्लिक करना हैं ,
  • ऐसा करने से आप जब भी Clipboard Option पर क्लिक करेंगे तो आपको यह format लिस्ट मे दिखाई देने लगेगा ।

एक ही टेलीग्राम से एक से अधिक साधकों के मंत्र प्रेषित करने का तरीका

1. टेलीग्राम ओपन करे

2. निम्न तीन लाइन वाले Icon पर Tap करे ।

3. Tap करने पर आपको एक Menu दिखाई देगा इस पर आपको आपके नाम पर या एक Arrow दिखाई दे रहा होगा उस पर Tap करना हैं ।

4. एसके बाद आपको इसमे कुछ इस तरह Add Account Option दिखाई देगा आपको Add Account पर Tag करना होगा ।

5. ऐसा करने पर एक नई स्क्रीन दिखाई देगी उस पर आपको Country Select करना होगी और साथ मे कुछ Permission भी देना होगी

6. अब निम्न तरह से दिखाई देना वाली स्क्रीन ओपन होगी इसमे आपको अपना मोबाईल Number Enter करना हैं और उसके बाद Next Button यानि की Arrow पर Click करना हैं ।

7. ऐसा करना पर एक OTP (यानि की एक Password वाला Text Message) आएगा आपको उसे Fill करना हैं और next करना हैं ऐसा करने से एक Account और आपके टेलीग्राम मे जुड़ जाएगा ।

8. इसके बाद आपको तीन Line वाले Icon पर Tap करना हैं , ऐसा करने से आपको आपके द्वारा जोड़े गए सभी अकाउंट दिखाई देंगे आप जिस भी Account को सिलेक्ट करेंगे उसका टेलीग्राम open हो जाएगा और जो भी मंत्र प्रेषित करेंगे उनका टोटल Account के अनुसार Count होने लगेगा ।

9. जिस पर आपको Tick सही का Icon दिखाई दे रहा हैं वह Active Account होगा उसी से मंत्र प्रेषित होंगे ।

आप अधिकतम तीन अकाउंट ही जोड़ सकते हैं ।

FAQ (ज्यादा पूछे जाने वाली प्रश्नोत्तरी)

Q. मंत्र प्रेषित करने के बाद भी धन्यवाद का Message नहीं आ रहा हैं ?

  • यदि आपने दिए गए Format मे मंत्र प्रेषित नहीं किए हैं तो धन्यवाद का Message नहीं प्राप्त होगा ।

Q. आपके Format मे प्रेषित करने के बाद Message तो आता हैं लेकिन 0 मंत्र प्राप्ति का Message आता हैं ।

  • आपको छोटे (ब्रेकेट) मे केवल मंत्र संख्या लिखना हैं यदि आपने अपने राज्य का नाम या अन्य कुछ और ब्रेकेट मे लिखा हैं तो कृपया उसे हटा कर पुनः प्रेषित करे ।

शोध चिंतन मंत्र लेखन अभियान के बारे मे अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

आज अभी तक प्रेषित किए गए मंत्रों की सूची देखने के लिए क्लिक करे ।


भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन

अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।


जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ

अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे


कायस्थ हब YouTube Channel

भगवान श्री चित्रगुप्त जी के किसी भी मंदिर की जानकारी विडिओ के माध्यम से देखने के लिए हमारे YouTube Channel को Subscribe करे ।

https://www.youtube.com/channel/UC8jH4diY5cy_-KtdQ1LvH9Q


Improve Programming Skills

यदि कोई भी कायस्थ बंधु स्वयं या अपने बच्चों को Computer Programming सीखना चाहते हैं या उन्हे कोई भी समस्या या रही हैं तो आप Comment के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं

यदि शुरू से प्रोग्रामिंग online / Offline सीखना चाहते हैं तो भी हमारे विभिन्न चैनल से जुड़ सकते हैं ।

अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे ।

हमारे अन्य आर्टिकल

धन्यवाद एवं आभार

आप सभी के सहयोग से हमने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर से संबंधित जानकारी इस Blog के माध्यम से दिखाई हैं, यदि आपके आसपास भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर हो तो हमे कमेन्ट करे ताकि हम जानकारी सभी कायस्थ बंधुओ तक पहुचा सके ।

1 thought on “Telegram पर मंत्र प्रेषित करने की Process”

Leave a Comment