भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर सतना (मध्य प्रदेश) के दर्शन

भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर सतना के बारे में जानकारी

  • पता : जगत देव तालाब, कृष्ण नगर सतना (मध्य प्रदेश)
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 2.6 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 500 मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 3.8 की.मी.
  • यहाँ पर भगवान शिव जी का भी मंदिर हैं जिन्हे चित्रगुप्तेश्वर महादेव कहा जाता हैं |
  • यहाँ पर भगवान चित्रगुप्त जी मंत्र लेखन बैंक की स्थापना की गई हैं ।

भारत मे स्तिथ अन्य मंत्र लेखन बैंक की जानकारी की लिए देखे ।


मंत्र लेखन बैंक स्थापना

दिनांक 24.04.2022 को भगवान श्री चित्रगुप्त मंदिर सतना में कायस्थ समाज के युग पुरुष श्री चित्रगुप्त मंत्र लेखन अभियान के संस्थापक कायस्थ शिरोमणि पंडित किरण कुमार खरे जी, दमोह के कर कमलों द्वारा भारत वर्ष का छठवां श्री चित्रगुप्त मंत्र लेखन बैंक स्थापित किया गया।


जुड़े अनवरत पूजा अर्चना की कड़ी से

चित्रांश सचिन जी श्रीवास्तव व उनकी टीम के द्वारा यहाँ पर प्रतिदिन भगवान श्री चित्रगुप्त जी की पूजा की जाती हैं । पूजा प्रत्येक दिन अलग-अलग कायस्थ बंधुओ द्वारा की जाती हैं यदि आप भी सतना से हैं तो अनवरत आरती के इस महायज्ञ में अपना भी बहुमूल्य समय दान कर भगवान का आशीर्वाद प्राप्त करे ।

इस महायज्ञ मे मोती पिराने के कार्य मे सहयोग कर के लिए आप चित्रांश सचिन जी श्रीवास्तव सतना से संपर्क कर सकते हैं ।


आभार – सतना के मंदिर के बारे में जानकारी और मंदिर की लोकेशन हमें श्री सचिन श्रीवास्तव जी से प्राप्त हुई हैं, बहुत बहुत धन्यवाद ।

निचे मैप पर दिए लिंक से आप भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर सतना की लोकेशन देख सकते हैं ।

भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर सतना के बारे में आपके पास अधिक जानकारी हो या दी गई जानकारी में कुछ त्रुटि हो तो कमेंट करे, जानकारी इंटरनेट के माध्यम से एकत्र की गई हैं यदि आप स्थानीय निवासी हैं और आपके पास सटीक जानकारी हो तो कमेंट करे, धन्यवाद्

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे


भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन

अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।


हिंदी से अपनी कायस्थी (कैथी) लिपि में परिवर्तन

आप अपनी कायस्थी लिपि जो की 16 वी शताब्दी में उपयोग होता था, हिंदी लिख कर आप कैथी लिपि में परिवर्तन कर सकते हैं

कैथी लिपि के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे


श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन

“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”

यदि आप भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्रलेखन कर व्हाट्सप और टेलीग्राम के माध्यम से जमा करने से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे


जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ

अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Bhagwan Shri Chitraguptji Mandir Satna (Madhya Pradesh)

1 thought on “भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर सतना (मध्य प्रदेश) के दर्शन”

Leave a Comment