भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर खजुराहो (मध्य प्रदेश) के दर्शन

मध्यप्रदेश राज्य के छतरपुर जिले में खजुराहो में स्थित भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर

यह मंदिर भगवान सूर्य नारायण जी को समर्पित हैं, यहाँ पर सात घोड़ो पर सवार सूर्य नारायण की आकर्षित मूर्ति है, साथ ही ग्यारह सर वाले भगवान विष्णु जी की मूर्ति भी यहाँ स्तिथ हैं
  • पता : राजनगर रोड, सेवाग्राम, खजुराहो (म.प्र.) 471606
  • इस मंदिर का निर्माण 11वी शताब्दी में हुआ था
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 2.4 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 9.2 की.मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 5.9 की.मी. (खजुराहो एयरपोर्ट)

यदि आपके पास श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।

निचे मैप पर दिए लिंक से आप मंदिर की लोकेशन देख सकते हैं ।

मध्यप्रदेश के अन्य मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।

खजुराहो के बारे में जानकारी

खहुराहो के ज्यादातर मन्दिर चन्देल राजवंश के समय 950 और 1050 ईस्वी के मध्य बनाए गए थे।एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड के अनुसार खजुराहो में कुल 84 मन्दिर है जो कि 12वीं शताब्दी में स्थापित किये गए जो 20 वर्ग किलोमीटर के घेराव में फैले हुए है। वर्तमान में इनमें से, केवल 25 मन्दिर ही बच हैं जो 6 वर्ग किलोमीटर में फैले हुए हैं।

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Bhagwan Shri Chitragupt Ji Mandir Khajurao Madhya Pradesh

Leave a Comment