झारखण्ड राज्य के राँची शहर में स्थित श्री श्री चित्रगुप्त जी मंदिर के बारे में जानकारी
- श्री श्री चित्रगुप्तजी मंदिर, जे.पी. मार्केट रोड, धुरवा – राँची – 834004 (झारखण्ड)
- बस स्टैंड से दुरी : लगभग 50 .मी.
- रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 9.6 की.मी.
- एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 8.8 की.मी. (बिरसा मुंडा विमानपत्तन, रांची )
- संचालित : श्री श्री चित्रगुप्त कल्याण समिति धुर्वा
- आधारशिला: 24.02.1997
- सुविधा: सामुदायिक भवन, शौचालय, स्नानागार, खुला प्रांगण 5500 वर्ग फुट (जो की समाज-जनो को नाममात्र शुल्क पर दिया जाता हैं )
- विशेषता: यहाँ माँ भवानी भगवान् शिवजी, माता पार्वती, गणेशजी और शिवलिंग भी स्थापित किया गया हैं .
- सामंज्यस्ता: हिन्दुओ के हर पर्व त्यौहार यहाँ बड़े धूमधाम से मनाये जाते हैं.
- पूर्णिमा विशेष : माह की हर पूर्णिमा को भगवान् श्री सत्यनारायण जी का पूजन एवं भगवान् श्री चित्रगुप्त जी का महाभोग एवं महाआरती
- गुम्बद निर्माण : समिति द्वारा अभी गुम्बद का निर्माण शेष हैं इस कार्य के लिए सहयोग करके आप पुण्य के भागी बन सकते हैं.
- विशेष आभार : मंदिर से सम्बन्धी सभी जानकारी हमें श्री सुरेश कुमार सिन्हा जी के माध्यम से प्राप्त हुई हैं.
मंदिर परिसर में स्तिथ माँ दुर्गा,भगवान् शिव पार्वती एवं गणेश जी की मुर्तिया
निचे मैप पर दिए लिंक से आप मंदिर की लोकेशन दे सकते हैं ।
यहाँ से आप श्री श्री चित्रगुप्तजी मंदिर राँची की आरती का वीडियो देख सकते हैं
यदि आपके पास मंदिर से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।
झारखण्ड के अन्य मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
मंदिर के गुम्बद के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग की अपेक्षा
आप सभी के लगातार सहयोग के वजह से समिति चित्रांशों के उत्थान कार्यो के लिए कटिबद्ध है और लगातार कायर्रत भी है। निकट भविष्य में समिति ने मंदिर के गुम्बद के निर्माण का संकल्प लिया है। समिति इस हेतु आप चित्रांशों से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा रखती है।
किसी भी प्रकार की राशि के सहयोग से पहले श्री राम कृष्ण जी (बबलु) 9031908125 एवं श्री सुरेश कुमार सिन्हा जी 9431756258 से व्यक्तिगत रूप से संपर्क करे, (बैंक अकाउंट और PayTM की जानकारी आप इनसे व्यक्तिगत रूप से ले ताकी दोनों के बिच में विश्वसनीयता बनी रहे )
राँची के बारे में जानकारी
रांची बौद्ध धर्म, जैन धर्म, मुगलों और हिंदू राजाओं से प्रभावित है, यह क्षेत्र डोकर कला के रूप में जाना जाता है जबकि बसंत पंचमी, होली, दिवाली, छठ, जयंया भाई जैसे त्योहार यहां मनाए जाते हैं।,
भगवान् जगन्नाथ मंदिर, गायत्री मंदिर, बौद्ध मंदिर, कालीमाता मंदिर, दसम जलप्रपात, जोन्हा जलप्रपात, हुंड्रू जलप्रपात, रॉक गार्डन, टैगोर हिल आदि पर्यटन स्थल हैं
इनके अतिरिक्त यहाँ जुडिशियल एकेडेमी, उच्च न्यायालय, राज्य का एकमात्र अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम भी हैं ।
- कुल ग्राम : 1311
- प्रमुख नदी: स्वर्णरेखा
- वेबसाइट : https://ranchi.nic.in/hi/
कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
गूगल सर्च के दौरान मुझे बहुत से यूट्यूब चैनल पर भगवान् श्री श्री चित्रगुप्तजी मंदिर राँची की आरती के वीडियो मिले हैं, मेने उन सभी को भी इस आर्टिकल में जोड़े हैं ताकि सभी श्रद्धालुओ के पास यह जानकारी पहुंचे, इन सभी कार्यो का श्रेय जिन चैनल पर वीडियो उपलोड हैं उन्ही को जाता हैं
श्री सत्य आशीष जी के यूट्यूब चैनल से 31.08.2020
Vaishanvi Group of Trading & Entertainment Company के यूट्यूब चैनल से
Bhagwan Shri Chitragupt Ji Mandir Dhruva Ranchi Jharkhand
भारत के झारखंड राज्य के जिला रांची मैं छोटी सी नगरी धुर्वा की स्थापना एचईसी की स्थापना के साथ हुई और इसी धुर्वा नगरी में आज से 22 वर्ष पूर्व ए टी सी के ही भूतपूर्व कर्मचारियों के द्वारा 24 फरवरी को भगवान श्री चित्रगुप्त जी की मंदिर की स्थापना की गई और तब से लेकर अब तक अनवरत प्रतिदिन यहां आरती कार्यक्रम संपन्न किया जाता है जो आज तक जारी है हम वर्तमान में उन संस्थापकों के आभारी हैं इन्होंने भगवान श्री चित्रगुप्त जी की मंदिर की स्थापना की परिकल्पना की और मंदिर स्थापित किया मैंने कई जगह मंदिर देखे हैं और बहुत सारे कायस्थ ग्रुप है किंतु कोई भी कायस्थ ग्रुप भगवान श्री चित्रगुप्त को समर्पित नहीं है और ना ही किसी मंदिर में प्रतिदिन पूजन कार्य होता है भगवान श्री चित्रगुप्त जी की महिमा का प्रचार और प्रसार के साथ-साथ विस्तार अब राष्ट्रीय से अंतरराष्ट्रीय स्तर तक जा चुका है इसके लिए मंदिर के पदाधिकारियों ने कायस्थ महापरिवार ग्रुप की स्थापना की गई ताकि मंदिर के स्तूप का निर्माण हेतु हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कायस्थ बंधुओं को जोड़ सकें और उनसे जुड़ सकें और उनके सहयोग से हम मंदिर का विकास कर सके इसमें हमें सफलता भी मिली है इसके अलावा हमने कई सामाजिक कार्य भी इस कोरोना काल में संपन्न किए हैं हमने उन लोगों के लिए दिल्ली में प्लाज्मा का प्रबंध किया जो चित्रांश थे जिन की सूचना हमें घूमते फिरते मिली थी उनके लिए मंदिर में हमने शीघ्र स्वास्थ्य के लाभ के लिए प्रार्थना भी करवाई और भगवान श्री चित्रगुप्त की कृपा से वह सब शीघ्र स्वस्थ भी हुए और यहां आकर भगवान श्री चित्रगुप्त की पूजा आराधना जी की एक छोटा सा परिचय समय-समय पर आपको परिचय हम उपलब्ध कराते रहेंगे। हम आप सबसे आशा करते हैं कि मंदिर के स्तूप निर्माण के साथ-साथ मंदिर के विस्तार और विकास में हमें यथासंभव छोटी-छोटी राशि में सहयोग करें ताकि हम सबके आभारी हो सके।
धन्यवाद।
विनीत।
सुरेश कुमार सिन्हा स्नेही
(संयुक्त सचिव)
श्री श्री चित्रगुप्त मंदिर,
धुर्वा – रांची – झारखंड,
राष्ट्र: भारत