हिमाचल प्रदेश राज्य के भरमौर में स्थित श्री चित्रगुप्त जी मंदिर के बारे में जानकारी
- पता : भरमौर, हिमाचल प्रदेश 176315
- चौरासी मंदिर परिसर में स्थित (चौरासी मंदिर परिसर दसवीं शताब्दी के पहले का बना हुआ हैं )
- यह एकमात्र मंदिर ऐसा हैं जहा पर भगवान् श्री चित्रगुप्तजी लिंगस्वरुप में विराजमान हैं
- यहाँ मंदिर घर जैसा बना हैं और इसमें एक कमरा हैं भी जो श्री चित्रगुप्त जी का हैं
- यहाँ पर आत्मा के उलटे पैर भी दर्शाये गये है
- बस स्टैंड से दुरी : लगभग 21.9 की.मी.
- रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 179 की.मी. (पठानकोट)
- एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 183 की.मी. (पठानकोट)
मंदिर के बारे में लोगो से सुनी बाते
- मंदिर के बगल में ढाई सीढ़ियां लगी हैं जिन्हें स्वर्ग के दरवाजे के रूप में भी देखा जाता है।
- यहाँ पर एक गुप्त यंत्र भी स्थापित है।
- यहाँ पर धर्मराज जी की कचहरी लगती हैं और कर्मो का हिसाब होता हैं .
- सोना चांदी तांबा और लोहे के चार अदृश्य दरवाजे (गरुड़ पुराण में चारो दिशाओ के दरवाजे के बारे में वर्णित हैं )
- मरने के बाद आत्मा सबसे पहले चौरासी मंदिर ही पहुंचती है
- उसके बाद उनके कर्म के अनुसार उन्हें सोने चांदी (अच्छे कर्म वालो को) तांबा (सामान्य कर्म वालो को , लोहे (पाप कर्म करने वालो को) इन दरवाजो से गुजरना होता हैं .
- परिसर में वैतरणी नदी भी हैं (आपने नदी का नाम गरुड़ पुराण में सुना होगा)
- पास में के यमराजजी का भी मंदिर हैं वह पर लोग अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर पाते और बाहर से ही हाथ जोड़कर चले जाते है .
यदि आपके पास श्री चित्रगुप्तजी मंदिर भरमौर से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।
निचे मैप पर दिए लिंक से आप श्री चित्रगुप्तजी मंदिर भरमौर की लोकेशन देख सकते हैं ।
अन्य मंदिर देखने के लिए यहाँ क्लिक करे ।
कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन
भगवान श्री चित्रगुप्त शोध चिंतन मंत्र लेखन अभियान से जुड़े और घर बैठे निम्न मंत्र लिख हमे भेजे ।
“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”
हमारे अन्य आर्टिकल
- भगवान श्री चित्रगुप्त जी चालीसा, आरती, चित्रगुप्ताष्टक के बारे मे जाने
- हिन्दी मे Computer के बारे मे जानकारी के यहाँ क्लिक करे
- Computer मे हिन्दी Typing कैसे लिखना कैसे सेट करे ।
- Excel के एक एक Option को हिन्दी मे पढ़े ।
- Vaccine बूस्टर डोस की दिनांक Calculate करे ।
- पैसो के बारे में ऐसा क्या हैं जो अमिर माता-पिता अपने बच्चो को सिखाते हैं?
- अपने दिमाग को कैसे Program करे ।
- Blogger, WordPress, Search Console , के बारे मे जाने ।
- Software खरीदने से पहले ध्यान रखने योग्य बाते
- छुटकारा पाए छत की टंकी का पानी बहने पर मोटर बंद करने से
- Computer Programming के बारे मे जाने
- HTML, PHP, MySQL सीखने के लिए क्लिक करे
धन्यवाद एवं आभार
आप सभी के सहयोग से हमने भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर से संबंधित जानकारी इस Blog के माध्यम से दिखाई हैं, यदि आपके आसपास भी भगवान श्री चित्रगुप्त जी का मंदिर हो तो हमे कमेन्ट करे ताकि हम जानकारी सभी कायस्थ बंधुओ तक पहुचा सके ।
Bhagwan Shri Chitragupt Ji Mandir Bharmor Himachal Pradesh