भगवान धर्म: कर्म: श्री चित्रगुप्त स्वामी देवस्थानम रायपुर (छत्तीसगढ़) के दर्शन

भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर रायपुर के बारे में जानकारी

  • पता : स्ट्रीट नंबर 9 न्यू शांति नगर गीतांजलि कॉलोनी गोविन्द नगर रायपुर – 492007 (छत्तीसगढ़)
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 1.9 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 5.6 की.मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 12 की.मी.
  • भगवान् श्री चित्रगुप्त जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा : 20-06-2021 (गंगा दशहरा)
  • भगवान् वेंकटश्वर स्वामी (तिरुपति बालाजी) की प्रतिमा भी यहाँ पर स्थापित हैं .
  • शिप्रा प्रसादम गणपति जी की भी प्रतिमा मंदिर में स्थापित हैं .
  • माता तुलसी के साथ यहाँ पर अनार और पीपल का वृक्ष भी लगाया गया हैं .
  • परिसर में धार्मिक और सामाजिक कार्य हेतु मंच और बगीचा भी बनाया गया हैं .
  • मंदिर के शिखर पर हिन्दू, जैन, सिख और बौद्ध पंथो के पवित्र चिन्ह दर्शाये गए हैं .

भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर रायपुर के बारे में प्रथम जानकारी हमें डॉ शैलेन्द्र श्रीवास्तव जी से Comment के माध्यम से प्राप्त हुई (उन्हें धन्यवाद् ) उसके पश्चात् Google और फेसबुक से अन्य जानकारी जुटाई गई हैं किसी भी प्रकार की त्रुटि हो तो जरूर बताये । यदि आप स्थानीय निवासी हैं और आपके पास सटीक जानकारी हो तो कमेंट करे, धन्यवाद्

निचे मैप पर दिए लिंक से आप भगवान श्री चित्रगुप्तजी मंदिर रायपुर की लोकेशन देख सकते हैं ।

Image Source : गूगल / Facebook

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे


भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के दर्शन

अब भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के भारत और भारत के बाहर के सभी मंदिरो की जानकारी भी एकत्र की जा रही हैं यदि ऐसा कोई मंदिर हो जो हमारे द्वारा नहीं लिया गया हो तो आप मंदिर के फोटो, मूर्ति के फोटो और मंदिर की विशेषताएं हमें भेजे ताकि हम हर कायस्थ बंधू तक सभी मंदिरो की जानकारी पंहुचा सके ।


हिंदी से अपनी कायस्थी (कैथी) लिपि में परिवर्तन

आप अपनी कायस्थी लिपि जो की 16 वी शताब्दी में उपयोग होता था, हिंदी लिख कर आप कैथी लिपि में परिवर्तन कर सकते हैं

कैथी लिपि के बारे में अधिक जानकारी के लिए क्लिक करे


श्री चित्रगुप्तजी मंत्रलेखन

“ॐ यमाय धर्मराजाय श्री चित्रगुप्ताय वै नमः”

यदि आप भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्रलेखन कर व्हाट्सप और टेलीग्राम के माध्यम से जमा करने से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे


जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ

अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि अपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे, अब कायस्थ हब अपने नए रूप में

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Bhagwan Dharm Karm Shri Chitraguptji Devsthanam Raipur (Chhatisgarh)

Leave a Comment