श्री चित्रगुप्तजी आदि मंदिर पटना (बिहार) चतुर्थ धाम के दर्शन

श्री चित्रगुप्तजी आदि मंदिर पटना के बारे में बताया जाता हैं की चन्द्रगुप्त के महामात्य मुद्रा राक्षस द्वारा 2500 वर्ष पूर्व स्थापित एवं राजा टोडरमल द्वारा 1573 ई में जिर्णोद्वारकृत, काले कसौटी पत्थर की भगवान श्री चित्रगुप्त जी की दुर्लभ प्रतिमा यहाँ स्तिथ हैं ।

  • पता : नौजर घाट सादिकपुर पटना – 800008 (बिहार)
  • कायस्थों के चारो धामों में से एक कायस्थ-धाम
  • देखरेख : श्री चित्रगुप्त आदि मंदिर प्रबंधक समिति पटना (रजिस्टर्ड चैरिटेबल सोसाइटी)
  • बस स्टैंड से दुरी : लगभग 1.2 की.मी.
  • रेलवे स्टेशन से दुरी : लगभग 2.4 की.मी.
  • एयरपोर्ट से दुरी: लगभग 18 की.मी. (जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल एयरपोर्ट पटना )
  • मंदिर को ऐतिहासिक और धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है
  • https://adichitragupta.com/

अधिक जानकारी के लिए आप इनकी वेबसाइट को देख सकते हैं, इस पेज पर जानकारी भी इसी वेबसाइट और इंटरनेट पर सर्च करके अपलोड की गई हैं, इनकी वेबसाइट पर मंदिर के इतिहास से सम्बंधित जानकारी हैं

यदि आपके पास श्री चित्रगुप्तजी आदि मंदिर पटना से सम्बंधित कोई जानकारी हो तो कृपया हमें बताये ताकि यह जानकारी प्रत्येक कायस्थ बंधुओ तक पहुंच सके।

निचे मैप पर दिए लिंक से आप मंदिर की लोकेशन देख सकते हैं । मैप पर तीन लोकेशन ऐड हैं इसलिए हमें यह नहीं पता चल पाया की कौन सी सही हैं , इसलिए एक को हमने इसमें दिखा दिया हैं ।

कायस्थ बुलेटिन के सौजन्य से

यह वीडियो मुझे कायस्थ बुलेटिन के यूट्यूब चैनल से मिला हैं, इस विडिओ का Credit कायस्थ बुलेटिन टीम को जाता हैं,

कायस्थ बुलेटिन टीम को बहुत बहुत धन्यवाद् – कायस्थ हब

पटना के बारे में जानकारी

पटना सांस्कृतिक रूप से समृद्ध प्राचीन शहर है, सम्राट अशोक, चन्द्र गुप्त, चाणक्य आदि प्रमुख हस्तिया इसी शहर से सम्बंधित हैं,  सिखों के दसवे और अंतिम गुरु गोविन्द सिंह का जन्मस्थल भी यही है।

अगमकुआँ , तख़्त हरमंदिर साहिब , पटना अजायबघर , पत्थर की मस्जिद , पादरी की हवेली, तारा मंडल, श्री कृष्ण विज्ञान केंद्र , संजय गाँधी जैविक उद्यान, गोलघर , इको पार्क, बुद्ध स्मृति पार्क आदि पर्यटन स्थल यहाँ पर है ।

  • क्षेत्रफल : 3202 वर्ग कि.मी.
  • भाषा : हिंदी, उर्दू, मैथली
  • कुल ग्राम : 1395
  • प्रमुख नदियां : गंगा
  • नागरिक कॉल सेंटर दूरभाष क्रमांक : 155300
  • वेबसाइट : https://patna.nic.in/hi/

यदि आप भगवान श्री चित्रगुप्त जी के मंत्रलेखन कर व्हाट्सप और टेलीग्राम के माध्यम से जमा करने से सम्बंधित जानकारी चाहते हैं तो यहाँ क्लिक करे

जुड़े कायस्थ कम्युनिटी से और चुने हर कार्य के लिए कायस्थ

अब कायस्थ परिवार के लिए एक एप्प आया हैं जो की एक कायस्थ डिजिटल डायरी हैं यदि आपने अभी तक एप्प इंस्टॉल नहीं की तो जल्द ही करे

कायस्थ हब एंड्राइड एप्प डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे

Leave a Comment