अपने हर कार्य के लिए चुने कायस्थ

कायस्थ हब Android Digital Diary

कायस्थ एडवोकेट
कायस्थ सी.ए.
कायस्थ डॉक्टर
कायस्थ इंजीनियर
कायस्थ इलेक्ट्रीशियन
कायस्थ मैकेनिक
कायस्थ प्लम्बर

कायस्थ दूध डेरी
कायस्थ किराना
कायस्थ मेडिकल
कायस्थ स्टेशनरी
कायस्थ ट्रेवल

कायस्थ हब क्या हैं?

यह एक एंड्राइड एप्प हैं जिसमे आपको कायस्थ एडवोकेट, सी.ए., डाक्टर, इंजीनियर आदि के बारे में जानकारी मिलती हैं, और आप भी अपने व्यवसाय की प्रोफाइल बना सकते हैं,

कायस्थ हब एप्प से हमें क्या लाभ ?

यदि हमारे द्वारा किसी भी प्रकार के कार्यो के लिए प्राथमिकता अनुसार कायस्थ समाज के सदस्यों को बुलाया जाये तो इससे दो प्रकार के लाभ होंगे 

  • समाज के सदस्यों के व्यापार व्यवसाय में वृद्धि होगी जिससे उनका आर्थिक विकास होगा।
  • इस प्रकार हम प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से समाज को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में अपना योगदान प्रदान कर सकेंगे।   

कायस्थ हब एप्प का उद्देश्य क्या हैं?


इस एप्प को बनाने का उद्देश्य कायस्थ समाज के सभी सदस्यों को आपस में जोड़ना और उनके मध्य समन्वय स्थापित करना है। 

हमें हमारे दैनिक/दिन प्रतिदिन के कार्यो के लिए कई प्रकार की सर्विसेस (जैसे –  इलेक्ट्रिशन, प्लम्बर) और कई प्रकार के कार्यो के लिए उपयुक्त सलाह की आवश्यकता  होती है।  

और हम सभी यह बात जानते हैं कि आज हमारे समाज का व्यक्ति अनेक प्रकार के व्यापार, व्यवसाय, और कई प्रकार के कार्य द्वारा अपनी सर्विसेस प्रदान कर रहे हैं, और कई व्यक्ति विभिन्न प्रकार के शासकीय या अशासकीय विभागों में कार्यरत हैं 

एक तरह से यह एक जरिया हैं आत्मनिर्भर बनने का।, जब हम खुद आत्मनिर्भर बनेंगे तभी हमारा शहर आत्मनिर्भर होगा, फिर राज्य और फिर देश।

कायस्थ हब एप्प कैसे काम करता हैं?

इसमें केटेगरी और सिटी वाइज डाटा स्टोर होता हैं, आप आसानी से सर्च कर सकते हैं, जिन्होंने अपनी प्रोफाइल बना रखी हैं उनके एड्रेस, कांटेक्ट नंबर, व् उनकी गूगल मैप पर आप लोकेशन देख सकते हैं, और उनसे जो भी कार्य करवाना हो उसकी जानकारी ले सकते हैं

यदि आप ने घर बैठे कोई बिज़नेस स्टार्ट किया हो या करने वाले हो तो आप इसमें यदि रजिस्टर्ड हो जायेंगे तो एक साथ सभी कायस्थ बंधुओ के पास जानकारी पहुंच जाएगी और आपको अपने व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी 

अभी हमने शुरुआत की हैं हमारे पास ज्यादा डाटा नहीं हैं , जैसे जैसे समाज-जन जुड़ते जायेंगे हमारे पास एक डाटाबैंक तैयार हो जाएगा, 

कायस्थ हब एप्प की हमें क्या जरुरत?

  • आये दिन हमें दैनिक जरूरतों के  लिए व्यक्तियों की जरुरत होती हैं जो सम्बंधित कार्य को जानते हो, यहाँ एक जगह सभी का डाटा होने से हमें आसानी से उनके रिकॉर्ड मिल जायेंगे 
  • कायस्थों को कार्य मिलेगा यदि वह घर जा कर इस प्रकार की सर्विस देते हो तो 
  • यदि आप ने घर बैठे कोई बिज़नेस स्टार्ट किया हो या करने वाले हो तो आप इसमें यदि रजिस्टर्ड हो जायेंगे तो एक साथ सभी कायस्थ बंधुओ के पास जानकारी पहुंच जाएगी और आपको अपने व्यापार को बढ़ाने में मदद मिलेगी 
  • हमारी तरफ से यहाँ छोटी सी पहल हैं इसको आगे बढ़ाने का दायित्व कायस्थ समाज पर हैं, यदि ज्यादा  से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड होंगे तो सर्च करने में और कार्य मिलने में आसानी होगी 

कायस्थ हब एप्प की विशेषताएं

  • Online – इसका कोई भी डाटा आपके मोबाइल में स्टोर नहीं होता इसलिए यह मोबाइल की स्टोरेज का उपयोग नहीं करती
  • Digital Diary– इसमें कायस्थ बंधुओ के मोबाइल नंबर स्टोर हैं आप बिना मोबाइल में सेव करे उन्हें कॉल कर सकते हैं
  • Category Wise Display – इसमें सभी प्रोफाइल केटेगरी वाइज दिखती हैं जिससे की सर्च करने में आसानी होती हैं
  • City Wise Display – सिटी वाइज भी आप सर्च कर सकते हैं की कितने लोग आपके शहर में कार्य कर रहे हैं
  • Google Map – यदि किसी ने अपनी लोकेशन सेट कर रखी हैं तो आप मैप पर उनकी लोकेशन भी देख सकते है
  • Secure – यह एप्प किसी अन्य व्यक्ति ने नहीं बनाई हैं में खुद एक कायस्थ हु इसलिए किसी भी प्रकार से डाटा से सम्बंधित कोई खतरा नहीं हैं
  • Free – इस एप्प के लिए कोई शुल्क नहीं हैं बिलकुल फ्री हैं
  • No Notification – इस एप्प में किसी भी प्रकार के अन्य एप्प जैसे नोटिफिकेशन नहीं आते ताकि आपको उन्हें देखने में अपने समय का नुकसान हो , जब आपकी इच्छा हो आप ओपन करके जानकारी देख सकते हैं
  • Fast Open – इसमें किसी भी प्रकार की इमेज का उपयोग नहीं किया हैं इसलिए ज्यादा डाटा होने पर भी फ़ास्ट ओपन होती हैं

कायस्थ हब Android App इनस्टॉल कैसे करे?

Get it on Google Play
  • एप्प को डायरेक्ट डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करे
  • आप प्ले स्टोर में जाये और सर्च करे कायस्थ हब वहा पर आपको कलम दावत वाले लोगो की एक एप्प दिखाई देगी आप उसे इनस्टॉल करे
  • एप्प इनस्टॉल होने के बाद आपको अपने नाम और सिटी और मोबाइल नंबर एंटर करना हैं (जो किसी से भी शेयर नहीं किये जाते)
  • उसके बाद आपको स्क्रीन पर अपनी प्रोफाइल दिखने लगेगी, उसमे आप जो भी चेंज करना चाहे कर सकते हैं
  • हमारे द्वारा प्रोफाइल को चेक करके Approved कर दिया जाता हैं उसके बाद वह प्रोफाइल अपनी केटेगरी में ऐड हो कर सबको दिखाई देने लगती हैं ।

एप्प की जानकारी की लिए वीडियो यहाँ से देखे

डिस्काउंट स्किम

यदि आप अपने कायस्थ बंधुओ के अपनी फीस में कुछ डिस्काउंट देना चाहते हैं तो हमें जरूर बताये, इंदौर के एक सज्जन जो की CA हैं उन्होंने अपनी फीस में कायस्थ हब यूजर के लिए अपनी फीस में 50% डिस्काउंट दिया हैं, यदि आप भी किसी सर्विस में डिस्काउंट देना चाहते हैं तो जरूर बताये ।

सारांश

कुल मिलाकर यह एप्प कायस्थ विकास के लिए ही हैं, एक बार जरूर डाउनलोड कर देखे, यदि प्रयास अच्छा लगे तो आगे फॉरवर्ड करे। एप्प से सम्बंधित आपके कोई सुझाव हो तो हमें जरूर कमेंट करे ।

अपना कीमती समय देने के लिए धन्यवाद 

आपका

  • संदीप सुभाष निगम
  • गौतम नगर, देवास (म.प्र.)

भारत और भारत के बाहर के भगवान् श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर के दर्शन के लिए यहाँ क्लिक करे

4 thoughts on “अपने हर कार्य के लिए चुने कायस्थ”

  1. Bahut hi accha pras he
    Esme kayasth parivar ke sadasyan ko business va sath hi sadi SE sambandhit jankari mile to aur bhi behtar hoga

    Reply
  2. Main is App ke vishay mein jaankar bahut utsahit hun aur yadi ye kaam kar raha hai aur hamare Kayastha Parivaar ko iska laabh mil raha hai, to aap badhayi ke paatr hai. Maine turant Google Store mein jaake isko download karne ka prayas kiya parantu kisi kaaranvash, ye error aya ki mere Samsung M30S mobile mein ye app download nahi hoga. Meri bahut ichcha hai ki main is App ko swayam upyog karun evam apne parivaar ko bhi isse avgat karaun. Yadi iska samadhaan ho sakein to kripya sahayata karein.

    Reply
    • जय चित्रांश, Download करने के धन्यवाद , आप एक बार किसी अन्य मोबाईल पर डाउनलोड करने की कोशिश कीजिए, आपके मोबाईल पर क्यू नहीं हो रहा इसका मे कारण ढूंढ कर आपको जरूर बताऊँगा ,

      Reply

Leave a Comment